Friday, November 6, 2009

जुऑ खेलते हुए पॉच युवक गिरफ्तार


तुकोगंज द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को माल गोदाम रोड बी.एस.एन.एल. आफिस के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले साजिद, शहजाद, महेश, रेहान, तथा अमजद को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये ।
पुलिस तुकोगंज द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए दो गिरफ्तार

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से शराब बेचते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को राहुलगांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले योगेश पिता सुभाष चन्द्र माली (३२)को पकडा तथा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को ए सेक्टर सांवेर रोड बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही कुशवाह नगर इन्दौर निवासी जितेन्द्रसिह पिता श्यामसिह (१८) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए १२ युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए १२ लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।
पुलिस महू द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को तेलीखेडा महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए राजेन्द्रनगरगर इन्दौर निवासी संजीव पिता कालूराम (२७) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को कलाली के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही २८९ श्याम सुन्दर नगर इन्दौर निवासी राम जायसवाल पिता सुभाषचन्द्र (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को भागीरथपुरा पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही लालगली परदेशीपुरा निवासी दिलीप पिता दीनानाथ (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवा बरामद की।
पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को गौरीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी प्रकाश पिता सेवाराम अहिरवार (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को पत्थर मुण्डला साबुर फैक्ट्री के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले चैनसिह पिता बोन्दरसिह (३२), पे्रम पिता काशीराम खाती (३२),ग्राम चितावद निवासी भारत पिता सत्यनारायण बौरासी, तथा अजय पिता कालूराम बौरासी को पकडा तथा इनके कब्जे से दो चाकू , व दो तलवारे बरामद की।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को सुदामानगर झोपड पट्टी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले विजय पिता माधव सोंलकी (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस बडगोदा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को ग्राम पिपरी फाटा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहनें वाले राहुल पिता श्यामलाल (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को महू फाटा सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सी.पी.शेखरनगर इन्दौर निवासी कल्लू पिता जयराम मराठा (२२), तथा संतोष पिता तुकाराम मराठा (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

०८ गुण्डे एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को व अपराध करने की नियत से शहर में घूमते हुए मिले २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस द्वारा शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०८ गुण्डो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नियत से घूमते हुए मिले २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५७५ वाहन चैक कर, १२३ वाहनो के चालान बनाये


पुलिस द्वारा शहर में वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत ५७५ वाहनो को चेक किया जिनमें ५१० दुपहिया वाहनो को, ५० तीन पहिया वाहनो को, २५ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १२३ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य १५ सदिग्ध व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया , पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की, जिसके तहत ५७५ वाहनो को चेक किया जिनमें ५१० दुपहिया वाहनो को, ५० तीन पहिया वाहनो को, २५ चार पहिया वाहनो को, चैक कर १२३ वाहन चालको के चालान बनाये गये तथा अन्य १५ सदिग्ध व्यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

मोटर सायकल चुराते हुए युवक गिरफ्तार

सिमरोल द्वारा दिनांक ५ नवम्बर २००९ के १२.५० बजे फरियादी की दुकान के सामने रखी मोटर सायकल को चुराते हुए मौके पर ही पकड लिया, जिसे पुलिस द्वारा हिरासत मे ले लिया गया।

पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक ५ नवम्बर २००९ के १३.१५ बजे महेशचन्द्र पिता चम्पालाल राठौर (४०) निवासी ग्राम गोया सिमरोल की रिपोर्ट पर राजू पिता रणजीतसिह बंजारा (२२) निवासी ७११ सूरज नगर इन्दौर के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादी महेशचन्द्र की ग्राम गोया सिमरोल में दुकान के सामने उसकी मोटर सायकल एमपी-०९-४७४५ खडी थी,जिसे आरोपी राजू बंजारा द्वारा चुराकर ले जा रहा था जिसे मौके पर ही पकड लिया।
पुलिस सिमरोल द्वारा आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर इसे हिरासत मे लेकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक १७ अक्टूबर २००९ को भारत पेट्रोलियम के ही कर्मचारी द्वारा पेट्रोल लाईन से बाल खोलकर पेट्रोल चुराने का प्रयास करने के मामले मे युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस क्षिप्रा दिनांक ४ नवम्बर २००९ को २०.३० बजे भारत पेट्रोलियम के अधिकारी शान्तीनगर इन्दौर निवासी जी.आर. प्रसाद पिता जी.प्रभाकर राव (५२) की रिपोर्ट पर भारत पेट्रोलियम कारर्पोरेशन मागंलिया के कर्मचारी अभिनन्दन नगर इन्दौर निवासी किशनलाल पिता सुरेशकुमार के विरूद्ध धारा ३८१,५११ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ अक्टूबर २००९ के ४.३० बजे आरोंपी किशनलाल द्वारा भारत पेट्रोलियम कारर्पोरेशन मांगलिया स्थित पेट्रोल की लाईन का वॉल खोलकर पेट्रोल चुराने का प्रयास कर रहा था ।

पुलिस क्षिप्रा द्वारा किशनलाल पिता सुरेशकुमार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर इसे हिरासत मे लेकर पूछताछ करते हुए विवेचना की जा रही है।