तुकोगंज द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को माल गोदाम रोड बी.एस.एन.एल. आफिस के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले साजिद, शहजाद, महेश, रेहान, तथा अमजद को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये ।
पुलिस तुकोगंज द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस तुकोगंज द्वारा सभी आरोपियो के विरूद्ध धारा १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।