Friday, November 6, 2009

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए १२ युवक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए १२ लोगो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किये है।
पुलिस महू द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को तेलीखेडा महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए राजेन्द्रनगरगर इन्दौर निवासी संजीव पिता कालूराम (२७) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को कलाली के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही २८९ श्याम सुन्दर नगर इन्दौर निवासी राम जायसवाल पिता सुभाषचन्द्र (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को भागीरथपुरा पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही लालगली परदेशीपुरा निवासी दिलीप पिता दीनानाथ (२८) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवा बरामद की।
पुलिस हीरानगर द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को गौरीनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी प्रकाश पिता सेवाराम अहिरवार (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को पत्थर मुण्डला साबुर फैक्ट्री के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले चैनसिह पिता बोन्दरसिह (३२), पे्रम पिता काशीराम खाती (३२),ग्राम चितावद निवासी भारत पिता सत्यनारायण बौरासी, तथा अजय पिता कालूराम बौरासी को पकडा तथा इनके कब्जे से दो चाकू , व दो तलवारे बरामद की।
पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को सुदामानगर झोपड पट्टी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहने वाले विजय पिता माधव सोंलकी (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस बडगोदा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को ग्राम पिपरी फाटा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही के रहनें वाले राहुल पिता श्यामलाल (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
पुलिस सिमरोल द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २००९ को महू फाटा सिमरोल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सी.पी.शेखरनगर इन्दौर निवासी कल्लू पिता जयराम मराठा (२२), तथा संतोष पिता तुकाराम मराठा (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक-एक चाकू बरामद किया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment