इन्दौर-दिनांक
13 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 के सुबह से आज दिनांक 13 मई 2019 के सुबह तक
फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 80 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
13
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को शहर में
अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध
के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
15
गैर जमानती(स्थायी), 18 गिरफ्तारी एवं 70 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 13 मई
2019 को 15 गैर जमानती(स्थायी), 18 गिरफ्तारी एवं 70
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
मधुमिलन गार्डन महूं सें ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुआं खेलते हुए मिलें,
विजेन्द्र
पिता चुन्नीलाल वर्मा, प्यारेलाल पिता गेंदालाल बौरासी, नवीन
पिता शंकरलाल बौरासी, सुरेन्द्र पिता मेकूराम यादव तथा संदीप पिता
रामप्रसाद कौशल सभी निवासी गुजरखेड़ा महूं को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 3360 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 12
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गतविभिन्न स्थानों से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 264 खजराना गांव इंदौर निवासी आरिफ पिता
आजाद पटेल, 109 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी छीतर पिता
मोहम्मद हुसैन, जल्ला कालोनी खजराना निवासी रफीक उर्फ जांटी
पिता असलम, अशरफ नगर जमजम चौराहा निवासी वसीम पिता शाकिर
शेख, 63 सम्राट नगर खजराना निवासी मो.यूसुफ पिता अब्दुल रज्जाक तथा मनसब नगर
खजराना इंदौर निवासी इरफान पिता अब्दुल रज्जाक पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न
स्थानों से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 11 ए सुखलिया
इंदौर निवासी हरिओम पिता योगेन्द्र श्रीवास्तव, 68 शिवशक्ति नगर
इंदौर निवासी आकाश पिता श्यामलाल तथा हिमांशु पिता राजेन्द्र यादव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 67 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका एवं एमआर-4
रोड़ मलैया इण्डस्ट्रीज के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,02
धोबी मोहल्ला इंदौर निवासी रवि उर्फ राधे पिता बच्चूलाल गोदाड़िया तथा कुमेड़ी कांकड़
सांवेर रोड़ थाना बाणगंगा इंदौर निवासी संतोष पिता सुभाष्ज्ञ साल्वीकर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6000 रू. कीमत की 60 लीटर अवैध देशी
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 को 12.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले
पार नंदन नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 60 राज नगर इंदौर
निवासी अजय पिता हीरालाल बछाने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 23
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
इंद्रपस्थ चौराहा एमजी रोड़ सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते हुए
मिलें, एलआयजी यूनियन बैंक के पास इंदौर निवासी रमाकांत पिता विष्णु कुमार
तिवारी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करइसके विरूद्व
आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 12 मई 2019 को 13.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदनवन कालोनी बगीचे के पास से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 171 मुंगेरीपुरा अल्लूर हॉस्पिटल के सामने
इंदौर निवासी मोहम्मद सलीम उर्फ सफीक पिता मो. लतीफ को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 12 मई
2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीठ रोड़ महूं एवं चोपड़ा वाटिका
के सामने महूं से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, मुल्लाजी की टाल
के पास पीठ रोड़ महूं निवासी देवेन्द्र पिता मुकेश झनकारे तथा एमसीसी क्वाटर महूं
निवासी सोनू उर्फ विशाल पिता सुरेश इंगले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
एक-एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक12 मई 2019 को 21.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुन्दन नगर गार्डन से अवैध मादक
पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, 101 कुंदन नगर इंदौर निवासी वीरेन्द्र
पिता सरदार सिंह चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सेवन किया अवैध
मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।