इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2015-इन्दौर-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि क्रिकेट मैच का आनलाईन लाखो का सट्टा खेलने वाले एक दम्पत्ति को पकड़ने में पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस को दिनांक 6.03.2015 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना आजाद नगर क्षेत्र मे आने वाली कालौनी पिंक सिटी के मकान न.128 मे किराये से रहने वाले दमपत्ती अलोक उर्फ गौरव गर्ग पिता रामसिंह उर्फ राधेद्गयाम गर्ग उम्र 35 साल एवं उसकी पत्नि निद्गाा को भारत व वेस्टीन्डीज के क्रिकेट मैच का ऑन लाईन सटटा करते पकडा। आरोपीयान काफी समय से क्रिकेट मैच के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त थे। उनके कब्जे से 20000/रूपये नगद मिले एवं लाखो रूपये का सट्टे का हिसाब उनके पास के लेपटाप व मोबाईलो पर मिला है। आरोपीयान के पास से एक एल.ई.डी.टी.वी. एक वाय.फाय , एक लेपटाप एवं विभिन्न कम्पनीयो के 08 मोबाईल फोन जप्त किये गये है। आरोपीयान का सटटे के सबंध मे काफी बडा कारोबार है एवं कई सटटे के बुकियो से सम्पर्क है। आरोपी भोपाल मे गर्ग फर्निचर केनाम से दुकान चलाता था एवं इन्दौर मे भी नचनी के नाम से साडी बेचने का शोरूम है। आरोपी अलोक उर्फ गौरव एक प्रकरण मे भोपाल के पिपलानी थाना से फरार है उसका भोपाल न्यायालय से स्थाई वारंट क्र. 2557/2009 का लम्बित है। इस सबंध मे भोपाल के थाना पिपलानी पर सूचना की गई है। आरोपीयान के लेपटाप व मोबाईल पर सटटे के सबंध मे बुकिंग की गई है उसकी जानकारी निकाली जा रही है माना जा रहा है कि दिनांक 6.3.15 को भारत व वेस्टीन्डीज के क्रिकेट मैच मे 10 लाख रूपये से अधिक का सटटा खेला गया है ।
पुलिस को दिनांक 6.03.2015 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर थाना आजाद नगर क्षेत्र मे आने वाली कालौनी पिंक सिटी के मकान न.128 मे किराये से रहने वाले दमपत्ती अलोक उर्फ गौरव गर्ग पिता रामसिंह उर्फ राधेद्गयाम गर्ग उम्र 35 साल एवं उसकी पत्नि निद्गाा को भारत व वेस्टीन्डीज के क्रिकेट मैच का ऑन लाईन सटटा करते पकडा। आरोपीयान काफी समय से क्रिकेट मैच के सट्टे की गतिविधियों में लिप्त थे। उनके कब्जे से 20000/रूपये नगद मिले एवं लाखो रूपये का सट्टे का हिसाब उनके पास के लेपटाप व मोबाईलो पर मिला है। आरोपीयान के पास से एक एल.ई.डी.टी.वी. एक वाय.फाय , एक लेपटाप एवं विभिन्न कम्पनीयो के 08 मोबाईल फोन जप्त किये गये है। आरोपीयान का सटटे के सबंध मे काफी बडा कारोबार है एवं कई सटटे के बुकियो से सम्पर्क है। आरोपी भोपाल मे गर्ग फर्निचर केनाम से दुकान चलाता था एवं इन्दौर मे भी नचनी के नाम से साडी बेचने का शोरूम है। आरोपी अलोक उर्फ गौरव एक प्रकरण मे भोपाल के पिपलानी थाना से फरार है उसका भोपाल न्यायालय से स्थाई वारंट क्र. 2557/2009 का लम्बित है। इस सबंध मे भोपाल के थाना पिपलानी पर सूचना की गई है। आरोपीयान के लेपटाप व मोबाईल पर सटटे के सबंध मे बुकिंग की गई है उसकी जानकारी निकाली जा रही है माना जा रहा है कि दिनांक 6.3.15 को भारत व वेस्टीन्डीज के क्रिकेट मैच मे 10 लाख रूपये से अधिक का सटटा खेला गया है ।