Friday, March 16, 2018

· थाना छत्रीपुरा क्षेत्र मे चाकबाजी की घटना करने वाले चार आरोपी, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त मे, · आरोपियों द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे दर्जनो अपराध करना स्वीकार किया।





इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर मे घटित चाकूबाजी की घटनाओ व अवैधानिक गतिविधियों पर प्रभावी व कड़ी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, इंदौर के थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना करने वाले आरोपी लालबाग क्षेत्र मे देखे गये है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच व थाना छत्रीपुरा की संयुक्त टीम द्वारा लालबाग क्षेत्र मे चार संदिग्ध व्यक्तियो को घेरावंदी कर पकडा गया। पूछताछ पर उन्होने अपने नाम (1) सूरज तिवारी पिता हरीश तिवारी उम्र26 साल निवासी राज नगर इंदौर, (2) अमर पिता शालिगराम उम्र 29 साल निवासी जूनी इंदौर मरीमाता बगीचा के पास इंदौर, (3) राहुल उर्फ रिंकू पिता राजेन्द्र राठौर उम्र 29 साल निवासी व्यास नगर इंदौर तथा (4) मोंटी पिता शालीगराम उम्र 27 साल निवासी जबरन कालोनी इंदौर बताया तथा इनहोने ही थाना क्षत्रीपुरा मे हुई चाकूबाजी की घटना आपसी रंजिश के कारण करना  स्वीकार किया। 
       आरोपी सूरज तिवारी एक अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। आरोपी पूर्व मे भी थाना जूनी इंदौर, चंदन नगर एवं थाना सेन्ट्रल कोतवाली मे अबैध शराब बेचने, मारपीट करने, एवं वसूली करने जैसे करीब 15 अपराधो मे पूर्व मे बंद हो चुका है। आरोपी मैजिक चलाने व हेल्पर का काम करता है। पूर्व मे यह राज नगर क्षेत्र मे रहता था एवं बर्तन बाजार मे सेल्समैन का काम करता था एवं इसके बाद इसने चौईथराम मंडी मे करीब पांच साल हम्माली करने का कार्य भी किया है। आरोपी सूरज का विवाद मैजिक मे सवारी बिठाने को लेकर शुभम्‌ मराठा से चल रहा था, इसी बात को लेकर शुभम्‌ मराठा से दो बार पूर्व मे मारपीट हो चुकी थी, जिसमे शुभम्‌ द्वारा उसके दोस्तो के साथ मिलकर सूरज के साथ मारपीट कीथी, इसी का बदला लेने हेतु सूरज ने अपने दोस्त अमर, राहुल उर्फ रिंकू, मोंटी के साथ मिलकर शुभम्‌ मराठा को लालबाग क्षेत्र मे घेर कर चाकू से मारपीट कर भाग गये थे। जिस पर पुलिस थाना छत्रीपुरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
        आरोपी अमर पिता शालिगराम जूनी इंदौर मरीमाता बगीचा के पास इंदौर निवास करता है एवं लाबरिया भैरू से भंवरकुआ तक मैजिक चलाने का काम करता है। आरोपी अमर का भी शुभम्‌ मराठा से पूर्व मे मैजिक मे सवारी बिठाने की बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी कारण उसने सूरज तिवारी के साथ मिलकर शुभम्‌ मराठा के साथ मारपीट की थी। आरोपी राहुल उर्फ रिंकू व्यास नगर इंदौर का निवासी है एवं मैजिक गाडियो पर हेल्परी का काम करता है। आरोपी राहुल से भी शुभम्‌ मराठा का पूर्व मे मैजिक मे सवारी बिठाने की बात को लेकर विवाद होता रहता था, इसी कारण उसने सूरज तिवारी के साथ मिलकर शुभम्‌ मराठा के साथ मारपीट की थी। मोंटी, अमर का सगा भाई है। मोंटी से भी शुभम्‌ मराठा का पूर्व मे मैजिक मे सवारी बिठाने की बात को लेकर विवाद होता रहता था, इसी कारण उसने सूरज तिवारी के साथ मिलकर शुभम्‌ मराठा केसाथ मारपीट की थी। आरोपीगण को क्राईम ब्रांच कि टीम द्वारा पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना क्षत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों से इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र मे घटित अपराधो के बारे मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 163 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 15 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 85 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 78 आरोपियों, इस प्रकार कुल 163 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

26 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्च 2018 को 13 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी एवं 99 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को 20.50 बजे, बाणगंगा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 563 यादवनंद नगर इंदौर निवासी आनंद पिता मदनलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 300 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मार्च 2018- पुलिस थाना बाणगंगाद्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, भौरासंला इंदौर निवासी संजू पिता मांगीलाल भील, ग्राम अलवासा इंदौर निवासी बसूबाई पति विक्रम परमार, ग्राम अलवासा इंदौर निवासी लक्ष्मीनारायण उर्फ लच्छू पिता राजू तथा ग्राम अलवासा इंदौर निवासी गीताबाई पति अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नटबोल्ट चौराहा एवं देवास नाका चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 64-बी श्रृद्धाश्री कालोनी विजय नगर इंदौर निवासी ललित उर्फ नोनी तथा ठाकुर कालोनी रंगवासा राऊ इंदौर निवासी प्रदीप पिता रमेश सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक-एक छुरा जप्त किया गया।       
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च2018 को 20.50 बजे, अंजनी नगर सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 418 लक्ष्मीपुरी कालोनी इंदौर निवासी वैभव पिता राजेश जगताप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को 16.30 बजे, शिवमंदिर के पास सुभाष नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 127 आदर्श बिजासन नगर निवासी विशाल उर्फ कालू पिता राजू पंक्षी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

13 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 16 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 मार्च 2018 को 08 गैर जमानती, 37 गिरफ्तारी तथा 118 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 16 मार्च 2018-पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बरलई जागीर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, सुनिल पिता बाबूलाल बागरी तथा दिनेश पिता भावसिंह बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 16 मार्च 2018- पुलिस थाना क्षिप्राद्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम डकाच्या से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, नई आबादी ग्राम डकाच्या इंदौर निवासी अरमेश पिता दुर्गासिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 मार्च 2018 को 17.00 बजे, गौतमपुरा नाका देपालपुर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, रविदास मार्ग देपालपुर निवासी ओंकार पिता गंगाराम भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।