इन्दौर-दिनांक
16 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर मे घटित चाकूबाजी की घटनाओ व अवैधानिक
गतिविधियों पर प्रभावी व कड़ी कार्यवाही करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया
गया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन
मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी
क्राईम ब्राँच की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा
निर्देश दिये गये थे।
थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीम को सूचना
प्राप्त हुई कि, इंदौर के थाना छत्रीपुरा क्षेत्र में चाकूबाजी
की घटना करने वाले आरोपी लालबाग क्षेत्र मे देखे गये है। उक्त सूचना पर त्वरित
कार्यवाही करते हुए, क्राईम ब्रांच व थाना छत्रीपुरा की संयुक्त टीम
द्वारा लालबाग क्षेत्र मे चार संदिग्ध व्यक्तियो को घेरावंदी कर पकडा गया। पूछताछ
पर उन्होने अपने नाम (1) सूरज तिवारी पिता हरीश तिवारी उम्र26
साल निवासी राज नगर इंदौर, (2) अमर पिता शालिगराम उम्र 29
साल निवासी जूनी इंदौर मरीमाता बगीचा के पास इंदौर, (3) राहुल उर्फ
रिंकू पिता राजेन्द्र राठौर उम्र 29 साल निवासी व्यास नगर इंदौर तथा (4)
मोंटी
पिता शालीगराम उम्र 27 साल निवासी जबरन कालोनी इंदौर बताया तथा
इनहोने ही थाना क्षत्रीपुरा मे हुई चाकूबाजी की घटना आपसी रंजिश के कारण करना स्वीकार किया।
आरोपी सूरज तिवारी एक अपराधिक प्रवृत्ति
का व्यक्ति है। आरोपी पूर्व मे भी थाना जूनी इंदौर, चंदन नगर एवं
थाना सेन्ट्रल कोतवाली मे अबैध शराब बेचने, मारपीट करने,
एवं
वसूली करने जैसे करीब 15 अपराधो मे पूर्व मे बंद हो चुका है। आरोपी
मैजिक चलाने व हेल्पर का काम करता है। पूर्व मे यह राज नगर क्षेत्र मे रहता था एवं
बर्तन बाजार मे सेल्समैन का काम करता था एवं इसके बाद इसने चौईथराम मंडी मे करीब
पांच साल हम्माली करने का कार्य भी किया है। आरोपी सूरज का विवाद मैजिक मे सवारी
बिठाने को लेकर शुभम् मराठा से चल रहा था, इसी बात को लेकर
शुभम् मराठा से दो बार पूर्व मे मारपीट हो चुकी थी, जिसमे शुभम्
द्वारा उसके दोस्तो के साथ मिलकर सूरज के साथ मारपीट कीथी, इसी का बदला
लेने हेतु सूरज ने अपने दोस्त अमर, राहुल उर्फ रिंकू, मोंटी
के साथ मिलकर शुभम् मराठा को लालबाग क्षेत्र मे घेर कर चाकू से मारपीट कर भाग गये
थे। जिस पर पुलिस थाना छत्रीपुरा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपी अमर पिता शालिगराम जूनी इंदौर
मरीमाता बगीचा के पास इंदौर निवास करता है एवं लाबरिया भैरू से भंवरकुआ तक मैजिक
चलाने का काम करता है। आरोपी अमर का भी शुभम् मराठा से पूर्व मे मैजिक मे सवारी
बिठाने की बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी कारण उसने सूरज तिवारी के साथ
मिलकर शुभम् मराठा के साथ मारपीट की थी। आरोपी राहुल उर्फ रिंकू व्यास नगर इंदौर
का निवासी है एवं मैजिक गाडियो पर हेल्परी का काम करता है। आरोपी राहुल से भी
शुभम् मराठा का पूर्व मे मैजिक मे सवारी बिठाने की बात को लेकर विवाद होता रहता
था, इसी कारण उसने सूरज तिवारी के साथ मिलकर शुभम् मराठा के साथ मारपीट
की थी। मोंटी, अमर का सगा भाई है। मोंटी से भी शुभम् मराठा
का पूर्व मे मैजिक मे सवारी बिठाने की बात को लेकर विवाद होता रहता था, इसी
कारण उसने सूरज तिवारी के साथ मिलकर शुभम् मराठा केसाथ मारपीट की थी। आरोपीगण को
क्राईम ब्रांच कि टीम द्वारा पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना
क्षत्रीपुरा के सुपुर्द किया गया है। आरोपियों से इंदौर जिले के विभिन्न थाना
क्षेत्र मे घटित अपराधो के बारे मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।