Saturday, July 7, 2018

घर का रास्ता भटक गए 03 साल के मासूम को, इन्दौर पुलिस के डायल-100 ने परिजनों से मिलाया



दिनांक 07-07-2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर व्दारा सूचना दी गई कि जिला इन्दौर थाना राजेन्द्रनगर क्षेत्र मे बीजलपुर गाँव मे पुल के पास एक 3 साल का बच्चा मिला  है, अपने बारे मे कुछ बोल नहीं पा रहा है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के व्दारा सूचना मिलते ही तत्काल थाना राजेन्द्रनगर एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम इन्दौर को सूचित करते हुये डायल 100-वाहन (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया जिनके व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्चे के माता पिता की तलाश शुरू की ।
प्राप्त जानकारी अनुसार मान सिंह निवासी ग्राम तेजपुर जिनका 03 वर्षीय बालक राजू खेलते - खेलते  घर का रास्ता भटक गया और घर से दूर  बीजलपुर गाँव मे पुल के पास चला गया था । जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ व्दारा मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने साथ लेकर परिजनों को आस-पास तलाश किया , परिजनों की जानकारी मिलने पर जाँच पड़ताल के बाद बच्चे को सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया । एफ़आरवी स्टाफ ने बताया राजू के परिजन भी  काफी देर से तलाश कर रहे थे कोई जानकारी न मिलने से उसकी माँ का रो रो कर बुरा हाल हो गया था । डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण राजू अपनी माँ के पास सुरक्षित पहुँच पाया । परिजनों ने डायल 100 स्टाफ की सराहना की तथा आभार व्यक्त किया ।



फर्जी नम्बर से बाईक चलाने वाला, इन्दौर यातायात पुलिस की कार्यवाही में पकड़ाया



इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2018-इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालको को आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम से ई-नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाती है। इसी परिपेक्ष्य मे यातायात पुलिस को वाहन क्रमांक एमपी-09/एमजेड-0510 के वाहन स्वामी श्री ठाकुर दास द्वारा दिनांक 31 मई 2017 को शिकायत दर्ज कराई गयी कि उसके वाहन के विरुद्ध जारी ई-नोटिस उसका नही है और उसके वाहन का नम्बर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जा रहा है। उक्त शिकायत प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात, डॉ प्रशांत चौबे, द्वारा उप निरीक्षक, रेडियो श्री सुनील पाटीदार, आर. अनिल मकवाना, आर. दीपक, आर. सरबजीत सिंह की टीम गठित कर, उन्हे कैमरों की फुटेज आदि के आधार पर इस संबंध में कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम द्वारा शहर के कैमरों में आने वाले वाहनों की लॉग तैयार कर विगत 7 दिवस से उक्त गाड़ी के संबंध में जानकारी निकाली गयी, जिसके आधार पर पीछा कर आज दोपहर में घेराबन्दी कर रीगल चौराहे से उक्त वाहन क्र. एमपी-09/एमजेड-0510 हीरो पैशन को चलाने वाले दीपक लालावत निवासी पंचम की फेल को पकडा गया, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रहेगी ।






अपनी मालकिन के घर से ही लाखों के जेवरात चुराने वाली नौकरानी, पुलिस थाना पलासिया द्वारा गिरफ्तार आरोपिया के कब्जे से एक सोने का हार,दो कान के झुमके, एक सोने की डल्ली सहित लाखों के जेवरात बरामद।



इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2018-शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु शहर मे घरेलू नौकरो व्दारा पॉश कालोनियो मे चोरी करने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले नौकरो व अपराधियों की पतारसी कर, उनके विरूद्ध सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्रीमती वाहिनी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना पलासिया द्वारा एक घर में सेंध लगाकर, लाखों की चोरी करने वाली ऐसी ही एक नौकरानी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.07.18 को दिन 11 से 01.30 बजे के बीच फरियादी मीनल पति श्यामलाल सारडा के घर मे झाडू पौछा करने वाली नौकरानी ने घर से अलमारी मे रखे दो हार सेट व चार चूडिया जिसमे मोती के नग लगे थे व जेवरात जिनकी कीमत लगभग दस लाख रूपये थी उक्त नौकरानी चुराकर ले गई है। फरियादिया व्दारा उक्त नौकरानी को रखते समय न तो उसका कोई पहचान पत्र लिया गया था और न ही उसका घर देखा गया था तथा उक्त नौकारानी के संबंध में उन्हे कोई जानकारी नहीं थी। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पलासिया द्वारा प्रकरण दर्ज कर, विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण पुलिस के लिये बड़ा चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि उक्त नौकारानी असली नाम पता ज्ञात नहीं था। उक्त प्रकरण में  नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार व्दारा आरोपिया की पतारसी कर, उसकी धरपकड़ हेतु, इंचार्ज थाना प्रभारी पलासिया श्री ओंकार सिंह भदौरिया के नेतृत्व में  मे एक टीम गठित कर, उसे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस टीम व्दारा  बमुश्किल सर्वप्रथम आरोपिया के भतीजे सुनील कीर के बारेंमें पता लगाकर, उसे पकड़ा तो उसने आरोपिया का राजस्थान मे जिला बांसवाड़ा मे जाना बताया। उक्त जानकारी के आधार पर जब पुलिस टीम जिला बांसवाड़ा आरोपिया के घर पहुंची तो वह वहां से भी गायब हो गई व पुनः इंदौर मे अपने भाई के घर पंचम की फेल मे आकर छुप गयी। पुनः टीम ने आरोपिया के इंदौर मे रहने वाले रिश्तेदारो की तलाश किया तो वह पंचम की फेल मे अपने भाई लालजी घर पर मिलीं, जिसे पकड़कर पूछताछ किया तो उसके व्दारा उक्त चोरी करने का जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक सोने का हार ,दो कान के झुमके, एक सोने की डल्ली बरामद की गयी है। आरोपिया ने अपना नाम कला उर्फ कल्पना पति गोविन्द कीर उम्र 35 साल निवासी ग्राम कोटड़ा बड़ा पोस्ट पलोदा थाना लोहरिया तहसील गढी जिला बासवांडा राजस्थान बताया तथा उसने पुलिस को यह भी बताया कि उसने एक बड़ा हार अपने गांव से दूर ग्राम बमराना पोस्ट झल्लारा तहसील सलुमर जिला उदयपुर मे एक सुनार को बेचने के लिये दिया था तो सुनार ने उसे गलाकर एक सोने की डल्ली वजनी करीब साढे 8 तौला का बनाकर मुझे देकर यह बोला कि मै सोने की जांच करूँगा बाद मे रुपये दूंगा। पुलिस द्वारा आरोपिया कोगिरफ्तार किया गया है, जिससे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी पलासिया श्री ओकांर सिंह भदौरिया, उनि माधव सिंह भदौरिया, आर. सतीश, आर. प्रमोद तथा महिला आर. कविता द्वारा उक्त घटना का जिसमे आरोपी का कोई सुराग नही था का पर्दाफाश कर अति सहारानीय कार्य किया है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 132 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 64 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 58 आरोपियों, इस प्रकार कुल 132 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

24 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 03 गैर जमानती, 15 गिरफ्तारी एवं 78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2018 -पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई को 17.55 बजे, मेवाती मोहल्ला मस्जिद के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 63 मेवाती मोहल्ला मस्जिद के पास इन्दौर निवासी अरशद पिता शफीक हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, 57 कारसदेव नगर सुखलिया इन्दौर निवासी रजत पिता विजय राय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।   
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, बी के हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी राजेश पिता अशोक घावरी और 69 सांई कृपा कालोनी इन्दौर निवासी राजेश पिता रामकिशन राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 19.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम रेवती बाणगंगा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, न्यु दुर्गा नगर इन्दौर निवासी सुनील पिता रामराज यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्मशान घाट के पास आम रोड बिजली के खंबे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, बिचौली मर्दाना इन्दौर निवासी अमित पिता राजेंद्र डागर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 12.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका सुलभ शौचालय इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 121 न्यु शीतल नगर इन्दौर निवासी नवीन पिता नंदकिशोर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।        
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

11 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कलदिनांक 06 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 07 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 05 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 63 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 11.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रकाश नगर झोपड पट्‌टी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, प्रकाश नगर झोपडपट्‌टी इन्दौर निवासी रकम पिता कुवंरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 40 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 12.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंहू इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, 101 पेंशानपुरा मंहू इन्दौर निवासी लक्ष्मीबाई पति परमेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काकडपुरा और चौपाटी चौराहा मंहु इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, कांकडपुरा महूगांव इन्दौर निवासी सोनू पिता जब्बार और ई एम 72 इंडस्ट टाउन सेक्टर न 01 पीथमपुर धार निवासी चदंन पिता अरविंद ओझा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2018 को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तीन मोवाडी चौराहा बायपास रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, ग्राम बजरंगपुरा इन्दौर निवासी चदंर पिता स्व उमरावसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 1140 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।