Saturday, October 10, 2015

पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा रात्रि गश्त के दौरान अवैध हथियार सहित दो आरोपी गिर्‌फतार, दो देशी पिस्टल एवं चार जिंदा कारतूस बरामद


इन्दौर दिनांक 10 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 10.10.15 को रात्रि गश्त के दौरान उनि एस एस राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर रामानंद नगर पुलिया के पास पुलिस थाना चंदन नगर की टीम द्वारा दबिश दी गई, तो वहां से एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागा जिसे टीम द्वारा पकडा गया। पुलिस टीम ने उसकी तलाशी ली तो बाये तरफ कमर में एक देशी पिस्टल मेगजीन लगी हुई मिलीं, जिसे चेक करते मेगजीन के अंदर दो जिंदा कारतूस लगे मिले। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अकील उर्फ अलीम पिता सलीम (45) निवासी 141 शालीमार पैलेस इंदौर का होना बताया, जिसे गिरफ्‌तार किया गया।
           इसी प्रकार पुलिस थाना चंदन नगर के सउनि आर एस मीणा को भी रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि, सिरपुर खेडापति हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति पिस्टल लिये खडा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई, तो वहां से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक देशी पिस्टल मेगजीन लगी हुई मिली, जिसे चेक करते मेगजीन के अंदर दो जिंदा कारतूस लगे मिले। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम मो.खलील पिता पीरबक्श सिध्दीकी (28) निवासी आजाद नगर इंदौर का होना बताया, जिसे गिरफ्तार किया गया।
            पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा दोनों आरोपियों के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इनके कब्जे से पृथक-पृथक एक-एक देशी पिस्टल मय 2-2 जिंदा कारतूस के बरामद की गई है।   

            उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के निर्देशन में, उनि एस एस राजपूत, सउनि आर एस मीणा, प्रआर. पंकज कटारे, आर. विरेन्द्र चौधरी, आर. आरिफ खान तथा आर. पंकज सावरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


पुलिस थाना संयोगितागंज का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध



इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर बदमाश मयूर पिता संतोष कौशिक (20) निवासी 69/2 पवनपुरी कालोनी, इंदौर कोपकड़ा गया है। इसके विरूद्ध लड़ाई-झगड़े, घर में घुसकर मारपीट, चाकूबाजी, अडीबाजी, अवैध वसूली, अवैध शराब बेचने, अवैध हथियार रखने, अपहरण्, बलात्कार आदि के विभिन्न 10 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी मयूर के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत जिला दण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा आरोपी मयूर को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी मयूर पिता संतोष कौशिक को पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 128 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 अक्टूबर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 56 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा  151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को 02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 128 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियो में लिप्त मिले 12 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को, 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न. 54 शर्मा स्वीट के पीछे बिजली के खम्बे के निचे विजय नगर इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले  पुरुषोतम पिता व्रजप्रकाश शर्मा, जितेश पिता सुरेश राठौर, जयराज पिता विश्वकुमार, राजु पिता अशोक सालवी, नितीन पिता यादव गवली, अजय पिता मदनलाल कौशल] कमलेश पिता प्रेमनारायण साक्य़, अभीषेक पिता अमर सिह चौहान, रितेश पिता योगेश अग्रवाल, निक्की पिता राजेश गुप्ता  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इके कब्जे से 18 हजार रूपये नगदी, तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को, 17.30 बजे, गली नो. 3 सर्वहारा नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले  570/9 बडी भमोरी इंदौर निवासी राकेश पिता कन्हैयालाल हिडाक तथा 460/3 आदर्श इंदिरा नगर इंदौर निवासी संतोष पिता सीताराम तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इके कब्जे से नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना हीरागनर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को, 23.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर, भेरूबाबा मंदिर के पास भाग्यलाक्ष्मी कालोनी  इंदौर से अवैध शराब बैचते/ले जाते हुये मिले  1009 कुलकर्णी का भट्टा नन्दामाली का बगीचा इन्दौर हाल मुकाम-7 भाग्य लक्ष्मी कालोनी इन्दौर निवासी विशाल प्रजापति पिता खरगे प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर 10 अक्टूबर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 72 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


06 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 133 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को 06 गैर जमानती, 40 गिरफ्तारी तथा 133 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 अक्टूबर 2015-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को , मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंदननगर थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले आरिफ पिता भुरे खान, राधेश्याम पिता अर्जुन सिह साबरवाल, नासिर पिता मोह.शाबीर, अनवर पिता अब्दुल गनी, मोहसिन पिता अनवार, कुरबान पिता अब्दुल गनी, समीर पिता कुरबान गनी तथा इमरान पिता सलीम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इके कब्जे से 16 हजार 180 रूपये नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 अक्टूबर 2015 को 17.20, सांईबाबा नगर पीपल के पेड़ के नीचे से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 58 डी रिषी पैलेस कालोनी इंदौर निवासी मोतीलाल राठौर पिता संगडा राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इके कब्जे से 550 रूपये नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।

        पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।