Tuesday, September 18, 2018

दुष्कर्म कर ब्लेकमेल करने के प्रकरण में वर्ष 2017 से फरार आरोपी, मनोज पाल व सहयोगी आरोपिया नेहा पाल, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018-उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध अपराधों में फरार चल रहे आरोपियों व महिला अपराधों के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए, इन प्रकरणों में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन-02 इंदौर श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा थानें के दुष्कर्म कर ब्लेकमेल करने के प्रकरण में वर्ष 2017 से फरार चल रहे आरोपी मनोज पाल व सहयोगी आरोपिया नेहा पाल को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एरोड्रम पर पंजीबध्द धारा 376,376 डी, 328,406, 506,34 भादवि. में  वर्ष 2017 से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों पर,नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेष नारायण तिवारी द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम व उनकी टीम को योजना बद्ध तरीके से कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया गया व आरोपियों की पतारसी हेतु हरसंभव प्रयास किये गये। इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना एरोड्रम की टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में वर्ष 2017 से फरार चल रहे आरोपी मनोज पाल पिता रामचंद्र पाल निवासी शांति नगर इंदौर तथा आरोपियों का सहयोग करने वाली महिला आरोपिया नेहा पाल पति मनोज पाल निवासी शांति नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा पूर्व में प्रकरण के आरोपी दीपक पाल पिता गब्बू पाल निवासी चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा चुका था, लेकिन उक्त दोनों आरोपीगण घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। उक्त आरोपीगण अपनी पहचान छुपाते हुए एवं ठहरने के स्थान लगातार बलदते रहने के कारण पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पा रहे थे, जिन्हे आज दिनांक 18.09.18 पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार, उनि. ललीता डाबर, सउनि. नंदकिशोर धांडे की अत्यन्त सराहनीय भूमिका रही।



डीआईजी इन्दौर द्वारा ली गयी डोल ग्यारस व मोहर्रम के पर्व पर, डोल/ताजियों व अखाड़े निकालने वाले संचालकों की बैठक



इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018- शहर में आगामाी त्यौहारों डोल ग्यारस, मोहर्रम व गणेश विसर्जन आदि के दौरान शहर में शांति व्यवस्था व  व आपसी सोहार्द बनाये रखते हुए, हर्षोल्लास के साथ सभी त्यौहार मनायें इसी को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा आज दिनांक 18.09.18 को पुलिस कंट्रोल रूम में, शहर में डोल ग्यारस व मोहर्रम के पर्व पर, डोल/ताजियों व अखाड़े निकालने वाले संचालकों व पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गयी। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा, अति. पुलिस अधीक्षक (क्राईम) इंदौर, शहर के पूर्वी व पश्चिमीं क्षेत्र के सभी अति. पुलिस अधीक्षकगण, नगर पुलिस अधीक्षकगण, सभी थानों के थाना प्रभारीगण सहित शहर में डोल, ताजियें व अखाड़े निकालने वाले संचालकगण उपस्थित रहें।
            इस दौरान डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी को गणेशोत्सव व आगामी त्यौहारोंमोहर्रम, डोल ग्यारस पर्व की शुभकामनाएं देकर, सभी त्यौहारों को आपसी भाईचारा, सोहार्द व हर्षोल्लास के साथ व एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए, मनायें जाने की समझाईश दी गयी।
·         इन त्यौहारों के दौरान निकलने वाले डोलों के चल समारोह, ताजियों व अखाड़ो के संचालकगणों को निर्धारित रूट व समय में अपने आयोजन करने तथा पुलिस व्यवस्था में सहयोग करनें के निर्देश दिये गये।
·         अखाड़ों, ताजियों व चल समारोह आदि में किसी भी प्रकार के अवांछनीय अस्त्र/शस्त्र लेकर न चलें और साथ ही अपने आयोजन में किसी भी प्रकार के अपराधिक व असामाजिक तत्व की उपस्थिति व संदिग्ध गतिविधियां पायें जानें पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
·         संचालकगण, क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों, नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों, प्रबुद्ध नागरिकगणों से आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहारों को संपन्न करने के लिये, आवश्यक सहयोग करें।
·         पुलिस अधिकारीगण संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर, वहां पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था कर, विशेष सर्तकता बरततें हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
·         पुलिस अधिकारीगण अपने क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए, हरगतिविधी पर नजर रखें और कहीं पर भी कुछ अवांछनीय गतिविधियां पायी जायें तो तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें।
·         त्यौहारों के दौरान आपसी सोहार्द बिगाड़ने वाले अपराधिक व असामाजिक तत्वों की पहचान कर, उनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करें।
·         क्षेत्र के सभी त्यौहारों को मनाने वाले आयोजकगणों व क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति सदस्यों व प्रबुद्ध नागरिकगणों के साथ आपसी सांमजस्य रख, आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों को दिये गये।

अंत में डीआईजी श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि हम सभी अपने शहर की अमन शांति को बरकरार रखने के लिये दृढ़संकल्पित होकर, एक दूसरे की भावनाओं व उनकी आस्थाओं का ध्यान रखते हुए, आपसी सोहार्द व भाईचारें के साथ हर्षोल्लास के साथ सभी त्यौहार मनायें, यही हम सभी की भावना होनी चाहियें।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 169 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 70 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 99 आरोपियों, इस प्रकार कुल 169 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्नथाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 03 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी एवं 62 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोगादेव मंदिर के पास गौहर नगर और माता मंदिर के पास गौहर नगर से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, जितेंद्र पिता खेमचंद्र आर्य, सुनील पिता हीरालाल कोली, बाबूलाल पिता गिरधारीलाल, जितेंद्र और आर्य पिता रामदयाल, राहुल पिता मातादिनदांगी, अर्जुन पिता रामकिशोर, जितेंद्र पिता लाखन, महेश पिता आनंदीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से  नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को आनंद मोहन माथुर सभागृह और भमौरी पुलिया के पास सुलभ काम्पलेक्स में से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 197 स्कीम न 54 विजय नगर इन्दौर निवासी हर्ष पिता कैलाश नारायण गुप्ता और यश पिता गोपाल पालीवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टॉकिज के पीछे और नाश्ता चाय की होटल पर अनुज टॉकिज के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 168/12 पाटनीपुरा इंदौर निवासी मुकेश पिता बाबुलाल राठौर और छोटी भमौरी निवासी शकंर पिता मुलचंद्र वर्मा़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सेअवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 01.00 बजें, विनोबा नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 606 विनोबा नगर इंदौर निवासी मनीष पिता मुकेश कैथवास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।    
       पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 21.15 बजें, पुलिया के पास ग्राम कनाडिया इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 50 दुर्गा नगर एरोड्रम रोड इंदौर निवासी आदर्श पिता रामकिशोर नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 426 गोविंद कालोनी इंदौर निवासी विवेक पिता राजेंश जायसवाल और सजंय नगर निवासी दीपक पिता बालाराम परमार और ग्राम सजंय नगर निवासी अजय पिता जसवंत सिंह गेहलोत और ग्राम रिंगनोदिया सांवेर निवासी अजय पिता सौदान सिंह और विशाल पिता नानूराम सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे सेअवैध शराब जप्त की गयी। 
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग बेचतें हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 13.45 बजें, डमरू उस्ताद चौराहा धर्मशाला के पास इंदौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 283/11 लाल गली परदेशीपुरा इंदौर निवासी मुकेश पिता चुन्नीलाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।    
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 18 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 17 बदमाशों को गिरफ्तारकियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 18 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 09 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छीपा बाखल मस्जिद के पास से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, राजेंश पिता हजारीलाल दुबें, दीपक पिता पन्नलाल, जुगल पिता रतनलाल और अनुज पिता शैलेंद्र यादव, सुभाष पिता कैलाश, विवेक पिता अशोक, बाबू पिता भगवति प्रसाद शुक्ला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगरद्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी के सामनें टोलनाका के पास से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, कमल पिता रामचंद्र देसाई, विजय पिता किशोर वर्मा, अनिल पिता रमेश पंवार, आकाश पिता लोकेंद्र अग्रवाल, मनीष पिता स्व दशरथ सनोंरा, विनोद पिता बद्रीलाल यादव, उत्तम पिता लखनसिंह सनोंरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 11940 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 15.30 बजें, डाक बंगला के पीछे तलाईनाका सिमरोल से ताश पत्तो के द्वारा हार जीत का जुऑ खेलतें हुए मिलें, घनश्याम पिता शिवलाल भदौरिया, संतराम पिता शकंर चौधरी, संतोष पिता बंशीलाल, विकास पिता सोमा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 640 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर2018 को 20.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाल निकेतन स्कुल के पास पागनिसपागा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कलालकुई मस्जिद के पीछे इंदौर निवासी शागीर पिता सलीम शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 21.15 बजें, राम नगर पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 122 राज मोहल्ला इंदौर निवासी आकाश उर्फ जंगली पिता आदेश दावरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।    
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 22.10 बजें, किरानें की दुकान के पास काकडपुरा मंहूगांव से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, काकडपुरा मंहूगांव इंदौर निवासी सोनू पिता जब्बार पठान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 15.20 बजें, भट्‌टे सरकार मंदिर के पास लालजी की बस्ती मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17 लालजी की बस्ती मंहू इंदौर निवासी पिंटु उर्फ जुग्गा पिताप्रदीप वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को जोशी गुराडिया आम रोड और आरोपी के घर के सामनें सेंडल से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सेंडल निवासी कमल पिता रूनिया और जोशी गुराडिया इंदौर निवासी कालू उर्फ रवि पिता मुन्नालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 20.00 बजें, ग्राम वामन टेकरी तिल्लौर खुर्द आरोपी मुकेश के सामनें से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बामन टेकरी तिल्लौर खुर्द इंदौर निवासी मुकेश पिता रामचंद्र त्रिलोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 18 सितंबर 2018- पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुनी इन्दौर ब्रिज के नीचें पटरी के पास और पटेल नगर गार्डन के सामनें बिजली केखंबें के नीचें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 02 बी के हरिजन मोहल्ला निवासी पियुश उर्फ कालू पिता सरवन बोयत और 8 मिल असरावद बुजुर्ग थाना खुडैल निवासी सिकंदर उर्फ साडु पिता जब्बार शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
       पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गाडी अड्‌डा बगीचें के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 6/1 मोमिनपुरा रावजी बाजार निवासी मुदस्सिर पिता अमजद खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर घोडा गाडी वालें के घर के सामनें पेन्जान कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 605 गोविंद कालोनी थाना बाणगंगा निवासी लल्ला उर्फ चंद्रशेखर पिता संतोष प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर जप्त किया गया।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 17 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वैष्णव स्कुल के पास हाट मैदान और बसस्टेंड आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, अकंल टी स्टाल के पीछे हाट मैदान निवासी नीलेश पिता कैलाश सरकटे और महेश पिता सीताराम वास्कलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक संतूर जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।