इन्दौर
19 जून 2018 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जून 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 79 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
01
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18
जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02
गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2018 को
05 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 32
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ की
गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 जून
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर ओमसांई नाथ कालोनी राऊ से जुऑ खेलते हुए मिलें, संजय पिता
मदनलाल, निलेश पिता किशन, माधव पिता नारायण व करणसिंह पिता
फुलसिंह और मुरली पिता सरवन ढोंली, देवेन्द्र पिता जगदीश यादव, सत्यम
पिता सुन्दरलाल चौहान एवं सुरेश पिता राजाराम बोंडाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से ताश के पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18जून
2018 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भट्टा
रोड़ बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, 1080 भागीरथपुरा इंदौर निवासी शुभम उर्फ फूस्सी
पिता दिनेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17
पेटी 17500 रूपये कीमत की अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर दीपमाला चौराहा, मॉडर्न चौराहा, माडर्न तिराहा
नाई की दुकान के सामनें आम रोड़ और बाणेशवरी कुंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते
हुये मिलें, 251 भालेनाथ मंदिर के पास शिवकंठ नगर इंदौर निवासी
जितेन्द्र पिता लालजी वर्मा व गा्रम तैमून थाना कछनार जिला अशोक नगर हाल गली न. 5
शिवकंठ नगर इन्दौर निवासी रामकुमार पिता पहलवान सिंह व ग्राम तितरा थाना कोच जिला
जालौन उ.प्र. हाल ग्राम नरवल नाले के पास इन्दौर और ग्राम बंशीपुर जिला बांका
बिहारहाल 178 भवानी नगर इन्दौर निवासी सोमल उर्फ सोनु पिता
स्व.लालप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा व एक-एक चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
19 जून 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जून 2018 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
15
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18
जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01
गैरजमानती व 31 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2018 को
01 गैर जमानती, व 31 जमानती वारन्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टें की
गतिविधियों में लिप्त मिलें 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18
जून 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
पल्हर नगर 60 फिट रोड़ इन्दौर से सट्टें की गतिविधियों में
लिप्त मिलें, 329 पल्हर नगर 60 फिट रोड़ इन्दौर
निवासी कमल सोनी पिता संतोष सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्टा
उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस
थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को 22.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पीछे धरमकुंज कालोनी
इन्दौर से जुए की गतिविधियों में लिप्त मिलें, अशोक पिता अनूप
सिंह गौड़, जसवंत पिता बाबुलाल कतिया, रवि पिताकरण चौहान, सोनू
पिता चुनचुन प्रसाद, राजेश पिता प्रेमनारायण, दिपांशु पिता
उमेश गोसाई व हिरालाल पिता लक्ष्मण पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 52
ताश पत्ते व 4170 रूपये
बरामद किये गये।
पुलिस
थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को 19.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मण्ड़ी इन्दौर से जुए की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, राजू पिता मांगीलाल, राहुल
पिता कन्हैयालाल कहार, शकील पिता जीमल खॉ, राजू पिता
महादेव लुनिया, अजय पिता प्रकाश खटीक, सीताराम पिता
जगन्नाथ खटीक, सोनू पिता गणपत प्रजापत, कमल पिता
नत्थारात बाथम, देवेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण कथोनिया और अली
हुसैन पिता गुलाब खॉ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 52
ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
19 जून 2018- पुलिस थाना सिमरोलं द्वारा कल दिनांक 18
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना
के आधार पर रेलवे पुल के पास चोरल व गुराड़िया इन्दौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, चिकली इन्दौर निवासी मुकेश पिता पुनम व रेलवे
पुल के पास चोरल संजय पिता फुलचंद कोरी और जोशी गुराड़िया निवासी राकेश पिता जुगल
कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 19
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को 15.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भावना नगर नाले के पास इन्दौर से
अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 224 भावना नगर नाले के पास इन्दौर निवासी
राजेश पिता रमेश महार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200
रूपये कीमत की 234 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।