Monday, June 19, 2017

इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 19 जून 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 19.06.17 को 11.30 से 12.00 बजे तक पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा प्रो.गोविंद प्रसाद नेमा के साथ संवाद किया गया। श्री नेमा द्वारा राजनीति एवं लोक प्रशासन क्षेत्र से जुड़ी हुई लगभग 15-16 पुस्तकें लेख की गयी है।

      प्रो.गोविंद प्रसाद नेमा के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न हैं :-
01.       इन्दौर पुलिस द्वारा संचालित ''सीनियर सिटीजन'' पहल सराहनीय है। इन्दौर पुलिस की उक्त पहल के संबंध में विधानसभा में एक बिल लाया जाना चाहिए और उक्त पहल को पूरे प्रदेश में एकसमान रूप से लागू किया जाना चाहिए। 

02.       पुलिस कर्मचारियों द्वारा पूर्ण लगन एवं ईमानदारी पूर्वक अपनी ड्‌यूटी का निर्वहन किया जाता है। इसलिये पुलिस कर्मचारियों को समय-समय पर अवकाश एवं उनके परिवारों के रहने के लिये अच्छे आवास जैसी मूलभूत सुविधाए प्रदान किया जाना चाहिए। इससे पुलिसकर्मी और अधिक उत्साह एवं जोश के साथ अपनी ड्‌यूटी निर्वहन कर सकें।

03.       मेरे मतानुसार इन्दौर पुलिस जिस प्रकार कार्य कर रही है, उसके संबंध में इन्दौर पुलिस के लिये SMART शब्द का उपयोग करना उपयुक्त होगा, जिसमें S-Scientific, M-Motivated, A-Alert,  R-Responsive,  T-Transparent.


इस कार्यक्रम में आयें अतिथी श्री प्रो.गोविंद प्रसाद नेमा के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक व प्रभावपूर्ण रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा श्री नेमा जी का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान सुझावों एवं अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए आवश्यक निर्देश दिये गये।


वाहन चोरी एंव नकबजनी करने वाले आदतन अपराधी क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में


  • ·         जेल से छूटने के बाद से करने लगे फिर चोरियां
  • ·         चाबियाँ बनाकर करते थे वाहन चोरी
  • ·         बाहरी क्षेत्र के सूने गोडाऊन से दाल, चना, खली, गेहू, सोयाबीन आदि की गयी है चोरी
  • ·         आरोपियों से लगभग 25 लाख से अधिक का मश्रुका बरामद

इन्दौर-दिनांक 19 जून 2017-शहर मे वाहन चोरी, नकबजनी आदि की वारदातो पर नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिह द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच व थाना प्रभारी क्राईम ब्रॉच की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
            क्राईम ब्रॉच कि टीम द्वारा इंदौर शहर मे पूर्व मे पकडे गये चोरी व नकबजनी के अपराधीयो की जानकारी प्राप्त कि गई, जिसके आधार पर थाना खुडैल की पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये 1. मनीष पिता मानसिंह चोपडा (26) निवासी ग्राम मेंडल थाना सिमरौल तहसील महू जिला इंदौर, 2. नाना उर्फ काना उर्फ रेव सिंह पिता वंशीलाल निवासी मेडल थाना सिमरोल जिला इंदौर तथा 3. अर्जुन पिता बाल सिंह भिलाला निवासी मेडल थाना सिमरोल जिला इंदौर को गिफ्तार किया गया। जिनसे पूछताछ करनें पर इनके द्वारा इंदौर जिले की वाहन चोरी एवं नकबजनी की 10 वारदातो का तथा देवास जिले की एक बुलेरो गाडी की चोरी का खुलासा हुआ। आरोपीगणो द्वारा दो बुलेरो जीप, एक मारुती 800, एक टवेरा, चार मोटर सायकल चुराना कबूल किया तथा चोरी किये गये वाहनो से थाना खुडैल, भवरकुआ, तेजाजी नगर, आजादनगर,देवास आदी क्षेत्रो के गोडाउन से अनाज के बोरे चुराकर चोरी किये गये वाहनो मे भरकर ले जाना बताया जिसमे से तेजाजी नगर की एक बुलेरो तथा देवास जिले की एक बुलेरो तथा थाना लसुडिया से चोरी गई मारुती 800, एक मोटर सायकल तथा गोडाउनो के ताले तोडकर चोरी किया गया सोयाबीन, गेहू, खली, लहसुन, उडद आदि बरामद किये गये है।
आरोपी मनीष चोपडा आद्‌तन चोरी करने का आदि है। आरोपी बचपन मे भंगार चोरी मे बंद हुआ था तब से लगातार चोरिया करता आ रहा है। आरोपी के विरूद्ध चार पहिया वाहन तथा अनाज चुराने के 20 मामले विचारण मे है। मनीष भुरा के साथ चोरी के मामले मे 1 साल जेल रहा, जिसके 6 अपराध है जो कि लसुडिया,कनाडिया, पलासिया मे है। मनीष, अर्जुन के साथ टेप चोरी में सिमरोल थाने से अर्जुन व नाना दोनो बच्चा जेल गये थे। सन्‌ 2011 मे अपने साडु लखन के साथ खजराना व पलासिया क्षेत्र की 6 मारूती 800 गाडिया चुराई थी जो पूर्व मे बरामद हो चुकी है, जिसमे आरोपी 11 माह जेल मे रहा । मनीष और नाना ने एक पिकअप गाडी मूसाखेडी से चोरी की। उसमे पाल्दा गोडाऊन से 10-11 कट्टे डालर चने के व 10-11 कट्टे गेहूं के भरे जिसे मनीष और नाना ने उदय नगर मे बेचे है। दुसरी गाडी पिकअप लोडिग पावर हाऊस के पास से चुराई उसमे से पाल्दा गोडाऊन से 20 कट्टे गेहूं भरे । तीसरी गाडी पाल्दा गोडाऊन से उठाई वही से सोयाबीन भरा और ये सोयाबीन भी बेचा दिया। चौथी गाडी पिकअप दुधिया नई बस्ती के पास से चुराई, उसमे बिचौली मर्दाना के आगे मकवाना फार्म से चना और गेहूं भरे, जिसे महूं मे बेचा।  उसके बाद एक पिकअप मनीष, नाना, अर्जुन तीनो ने बलवाडा खरगोन से चुराई उसमे वही से लाल तुवर एव गेहूं भरकर वो भी महूं मे बेचे । उसके बाद उसी बलवाडा की पिकअप मे ग्राम तिल्लौर के किसान के गोडाऊन से लहसन चुराई जिसे इन्होने नाना के रिश्तेदार के यहा देवनलिया मे खाली की। उसके बाद खुडैल क्षेत्र से एक खली के गोडाऊन से आयशर खली की भरी हुई थी, जिसमे 80 बोरे खली थी। उसमे से 40 बोरी काटकूट मे बेची व 40 बोरी राकेश निवासी चोरल के द्वारा ग्राम दतौदा मे एक किसान को बेची । उसके बाद देवगुराडिया से एक सूमो कार चोरी की उसमे पाल्दा के पास नाले किनारे एक किसान के फार्म हाऊस से बाहर सोयाबीन रखी थी। जिसमें 14-15 बोरी सोयाबीन चुराकर बेच दी। उसके बाद मनीष व नाना ने तेजाजी नगर थाना क्षेत्र से एक बोलेरो सवारी गाडी एवं वही से एक मोटर सायकल चुराई, जिसे किसी पार्टी को बेचने गया। मुखबीरी की शंका होने पर जहां से नाना 15000/- रूपये लेकर आया था वही पर छोडकर दोनो भाग गये । फिर मनीष एक बोलेरो सवारी गाडी ग्राम छापरी थाना औघोगिक क्षेत्र देवास से चुराई जिसे इमरान निवासी सुहाना पार्क खजराना को देनी थी।
इनका अपराध करने का तरीका इस प्रकार था कि, आरोपीगण चोरी कीमोटर सायकल लेकर शहर मे घूम फिर कर लोडिग बोलेरो या टवेरा रात्रि मे खडे होने का स्थान शाम को देख लेते थे, फिर वहां पर रात्रि के 12.00 बजे बाद पहुंच कर चाबी बनाकर गाडी चालू कर ले जाते थे तथा शहर के बाहरी क्षेत्रो में बने अनाज के गोडाऊन मे जहाँ चौकीदार नही होता था उन गोडाऊन का ताला तोडकर उसमे मे रखे अनाज के कट्टे चोरी की बोलेरो मे भरकर अपने गाँव ले जाते थे। बाद मे बोलेरो किसी रोड के किनारे छोड देते थे, जहाँ से फरियादी को उनकी गाडी लवारिस हालत मे मिल जाती थी तो वह रिपोर्ट भी नही करते थे। आरोपी मनीष वाहनो की चाबी बनाने मे मास्टर है। वोलेरो की सामान्य चाबी बाजार से खरीद कर उसे फाईल के माध्यम से घिस कर चोरी करने वाली बोलेरो मे सेट कर लेता था। आरोपीगण इलेक्ट्रानिक स्टार्ट सिस्टम वाली गाडियो को नही चुरा पाते थे इसलिये बोलेरो तथा टवेरा जिसमे इलेक्ट्रानिक स्टार्ट सिस्टम नही होता था उन्ही गाडियो को निशाना बनाते थे।  
पुलिस द्वारा तीनों आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके विरूद्ध अलग-अलग थानो पर कार्यवाही कर अन्य अपराधो के बारे में पूछताछ की जा रही है एवं पुराना रिर्काडभी एकत्रित किया जा रहा है। आरोपियों के साथ में संलिप्त अन्य लोगों के सबंध में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपीयो द्वारा अभी तक जो चोरीयां की है उसका जप्त मश्रुका लगभग कीमत 25 लाख से अधिक है।

आरोपीगणों द्वारा शहर के अलग अलग थानो पर गठित किये गये अपराधो कि जानकारी निम्नानुसार है-


चोरी करने की नीयत से घूम रहे, तीन बदमाश पुलिस थाना विजय नगर की गिरफ्त में


इंदौर 19 जून 2017 - पुलिस उप महानिरीक्षक श्री हरिनारायण चारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा थाना क्षेत्रों में सघन चैकिंग व मुस्तेदी पूर्वक रात्रि गश्त कर चोरि आदि  अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गए है । उक्त निर्देशो के तारतम्य मै नगर पुलिस अधीक्षक  विजय नगर श्री जयंत राठौर द्वारा अपने अनुविभाग के थानो मे चौकसी पूर्ण गश्त व चैकिंग कर संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही के  निर्देश दिए गये थे ।
पुलिस थाना विजय नगर की टीम द्वारा क्षेत्र में प्रभावी गश्त की जा रही थी इसी दौरान कल रात्रि गश्त मे महिला उप.निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सोलंकी नगर खण्डहर आई.डी.ए की बिल्डिग तरफ कुछ बदमाश चोरी करने की नीयत से घूम रहे है। जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक एस के दास ,महिला उपनिरीक्षक रश्मि पाटीदार , आर. 1688 सत्येन्द्र , आर. 3326 देवेन्द्र यादव ,आर. 387 अनिल की टीम ने घेराबंदी कर तीन सदिग्धो 1 अंकुश पिता प्रेमराज बरवेले निवासी बडी भमौरी इंदौर 2 मनीष पिता राजेश परमार निवासी बर्फानीधाम कॉलोनी मालवीय नगर इंदौर 3 अजय पिता रामचरण वर्मा निवासी धन्नू पटेल की चाल इंदौर को पकडा। ये तीनो टोली बनाकर चोरी करने की नियत से वहा बैठकर योजना बना रहे थे । पूछताछ व जामा तलाशी मे अंकुश के पास ताला तोडने की टॉमी व मोबाईल , तथा मनीष के पास टॉर्च व मोबाईल एवं अजय के पास से चाकू व मोबाईल मिला जो पूछताछ मे पास ही मौहल्ले मे चोरी हेतु जाने की बात  स्वीकार की । पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणो को गिरफ्तार किया जाकर थाना विजय नगर पर अपराध क्रमाक 405/17 धारा 401 भादवि का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों से अन्य वारदातों आदि  के सम्बध मे पूछताछ की जा रही है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 81 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 19 जून 2018 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 79 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018-इन्दौर पुलिसपूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2018 को 05 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ की गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018- पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओमसांई नाथ कालोनी राऊ से जुऑ खेलते हुए मिलें, संजय पिता मदनलाल, निलेश पिता किशन, माधव पिता नारायण व करणसिंह पिता फुलसिंह और मुरली पिता सरवन ढोंली, देवेन्द्र पिता जगदीश यादव, सत्यम पिता सुन्दरलाल चौहान एवं सुरेश पिता राजाराम बोंडाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ताश के पत्ते बरामद किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18जून 2018 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भट्‌टा रोड़ बंजारी माता मंदिर के पास भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 1080 भागीरथपुरा इंदौर निवासी शुभम उर्फ फूस्सी पिता दिनेश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 पेटी 17500 रूपये कीमत की  अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को   मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा, मॉडर्न चौराहा, माडर्न तिराहा नाई की दुकान के सामनें आम रोड़ और बाणेशवरी कुंड के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 251 भालेनाथ मंदिर के पास शिवकंठ नगर इंदौर निवासी जितेन्द्र पिता लालजी वर्मा व गा्रम तैमून थाना कछनार जिला अशोक नगर हाल गली न. 5 शिवकंठ नगर इन्दौर निवासी रामकुमार पिता पहलवान सिंह व ग्राम तितरा थाना कोच जिला जालौन उ.प्र. हाल ग्राम नरवल नाले के पास इन्दौर और ग्राम बंशीपुर जिला बांका बिहारहाल 178 भवानी नगर इन्दौर निवासी सोमल उर्फ सोनु पिता स्व.लालप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा व एक-एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 19 जून 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 48 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

15 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैरजमानती व 31 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 जून 2018 को 01 गैर जमानती, 31 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें 17 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पल्हर नगर 60 फिट रोड़ इन्दौर से सट्‌टें की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 329 पल्हर नगर 60 फिट रोड़ इन्दौर निवासी कमल सोनी पिता संतोष सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पीछे धरमकुंज कालोनी इन्दौर से जुए की गतिविधियों में लिप्त मिलें, अशोक पिता अनूप सिंह गौड़, जसवंत पिता बाबुलाल कतिया, रवि पिताकरण चौहान, सोनू पिता चुनचुन प्रसाद, राजेश पिता प्रेमनारायण, दिपांशु पिता उमेश गोसाई व हिरालाल पिता लक्ष्मण पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 52 ताश पत्ते व 4170 रूपये  बरामद किये गये।

पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मण्ड़ी इन्दौर से जुए की गतिविधियों में लिप्त मिलें, राजू पिता मांगीलाल, राहुल पिता कन्हैयालाल कहार, शकील पिता जीमल खॉ, राजू पिता महादेव लुनिया, अजय पिता प्रकाश खटीक, सीताराम पिता जगन्नाथ खटीक, सोनू पिता गणपत प्रजापत, कमल पिता नत्थारात बाथम, देवेन्द्र पिता लक्ष्मीनारायण कथोनिया और अली हुसैन पिता गुलाब खॉ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 52 ताश पत्ते बरामद किये गये।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 जून 2018- पुलिस थाना सिमरोलं द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेलवे पुल के पास चोरल व गुराड़िया इन्दौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, चिकली इन्दौर निवासी मुकेश पिता पुनम व रेलवे पुल के पास चोरल संजय पिता फुलचंद कोरी और जोशी गुराड़िया निवासी राकेश पिता जुगल कोहली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 19 लीटर  अवैध शराब जप्त की गयी।

पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 18 जून 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भावना नगर नाले के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 224 भावना नगर नाले के पास इन्दौर निवासी राजेश पिता रमेश महार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपये कीमत की 234 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।


पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।