Tuesday, September 27, 2011

२५ लाख का माल रायपुर से अफरा तफरी करने वाले आरोपियों को क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया




इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति रायपुर से २५ लाख रूपये का लोहा लेकर निकले थे जिनके द्वारा रास्ते में माल अफरा तफरी कर दिया हैं, जिस पर थाना अमानाका जिला रायपुर में अप०क्र० ४१३/११ धारा ४०७ भादवि का पंजीबद्ध किया गया हैं, जिसकी तलाश में एक पुलिस दल इन्दौर आया था, जिस पर श्री मनोज राय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिंह के निर्देशन मे एक टीम निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, आर० इफि्‌तखार, ,बशीर खान ,ओंकार पाण्डे , सैनिक संजय भदौरिया को इस काम में लगाया था जो टीम द्वारा आरोपी अहमद खान पिता बाबू खान मुसलमान नि० जिंसी चौराहा भोपाल हाल मुकाम खजराना इन्दौर तथा शक्ति उर्फ इसरार पिता अब्दुल रहमान ३४ साल नि० तंजीम नगर खजराना इन्दौर को पकड़कर रायपुर पुलिस के हवाले किया । उल्लेखनीय हैं कि शक्ति उर्फ इसरार नि० तंजीम नगर थाना खजराना का निगरानी बदमाश हैं, उक्त दोनों व्यक्ति ट्रक पर फर्जी नंबर एमपी ०९ केबी २६०७ लगाकर रायपुर से माल लाये थे जिसे भोपाल में एक स्क्रेप व्यापारी को बेच दिया था। रायपुर पुलिस द्वारा भोपाल जाकर माल की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही हैं।

०४ आदतन, २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ५७ गिरफ्तारी व १५६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुषवाह नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले राकेष पिता षिवराज कुषवाह (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा दिनांक २५ सितम्बर २०११ को २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर  सिमरोल पेट्रोल पंप के पास हरसोला फाटा से मोटरसायकल पर अवैध शराब ले जाते हुये मिले सत्यसाई कॉलोनी इंदौर निवासी विनोद पिता अनोखीलाल ठाकुर (२८) तथा दिनेष पिता राधेष्याम पाटीदार को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६५० रूपये कीमत की ५५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०११ को १९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वल्लभ नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३६ वंषी प्रेस इंदौर निवासी विषाल पिता दषरथ (३३) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।