Tuesday, September 27, 2011

२५ लाख का माल रायपुर से अफरा तफरी करने वाले आरोपियों को क्राईम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया




इन्दौर -दिनांक २७ सितम्बर २०११- अति० पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री मनोज राय ने बताया कि क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति रायपुर से २५ लाख रूपये का लोहा लेकर निकले थे जिनके द्वारा रास्ते में माल अफरा तफरी कर दिया हैं, जिस पर थाना अमानाका जिला रायपुर में अप०क्र० ४१३/११ धारा ४०७ भादवि का पंजीबद्ध किया गया हैं, जिसकी तलाश में एक पुलिस दल इन्दौर आया था, जिस पर श्री मनोज राय द्वारा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम जितेन्द्र सिंह के निर्देशन मे एक टीम निरीक्षक जयंतसिंह राठौर, आर० इफि्‌तखार, ,बशीर खान ,ओंकार पाण्डे , सैनिक संजय भदौरिया को इस काम में लगाया था जो टीम द्वारा आरोपी अहमद खान पिता बाबू खान मुसलमान नि० जिंसी चौराहा भोपाल हाल मुकाम खजराना इन्दौर तथा शक्ति उर्फ इसरार पिता अब्दुल रहमान ३४ साल नि० तंजीम नगर खजराना इन्दौर को पकड़कर रायपुर पुलिस के हवाले किया । उल्लेखनीय हैं कि शक्ति उर्फ इसरार नि० तंजीम नगर थाना खजराना का निगरानी बदमाश हैं, उक्त दोनों व्यक्ति ट्रक पर फर्जी नंबर एमपी ०९ केबी २६०७ लगाकर रायपुर से माल लाये थे जिसे भोपाल में एक स्क्रेप व्यापारी को बेच दिया था। रायपुर पुलिस द्वारा भोपाल जाकर माल की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment