Sunday, July 25, 2010

०४ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

७३ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २५ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७३ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७६ गिरफ्तारी व १७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए नौ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के ०८.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत एम.आर.-९ दरगाह के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए श्रद्धाश्री कालोनी इन्दौर निवासी अजीम पिता मांगीलाल (२८), संतोष पिता बाबूलाल (२९), तथा आकाश पिता कामतराम कदम (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस समरोल द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रेल्वे क्रासिंग के पास ग्राम चौरल से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले केशवकुमार तथा मुकेशकुमार को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये।    पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के १५.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत फूटी कोठी चौराहा टैक्सी स्टेण्ड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले राजेश अग्रवाल, तथा सन्जू सेन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ४५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के १४.२० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत डी.सी.आइ.ट्रान्सपोर्ट के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही जयश्री कालोनी एरोड्रम रोड इन्दौर निवासी श्यामलाल पिता मोतीलाल धीमा (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।    पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० के १५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत बक्षीबाग गोठी के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही अहिल्या पलटन इन्दौर निवासी सावन सेन पिता नरेन्द्र सेन (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
  

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जुलाई २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० को १५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बापट चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ७८ चन्दननगर इन्दौर निवासी बद्रीलाल पिता लीलाधर साहू (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २५ जुलाई २०१०- पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २४ जुलाई २०१० को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत ग्राम कमदपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोहनलाल पिता बालूसिह (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २५ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २४ जुलाई २०१० को १२ बजे श्रीमती रंजना पति महेन्द्र सिसोदिया (२४) निवासी १२८ पिपल्याराव इन्दौर की रिपोर्ट पर ७८६ गोविन्द कालोनी बाणंगगा इन्दौर निवासी इसके पति महेन्द्रसिह पिता रमेशसिह, ससुर रमेश, सास चन्दाबाई, तथा देवर संदीप के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया रंजना की शादी वर्ष २००५ में हुई थी, तब फरियादी को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति महेन्द्रसिह पिता रमेशसिह, ससुर रमेश, सास चन्दाबाई, तथा देवर संदीप द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट किया जाता हैं। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति महेन्द्रसिह पिता रमेशसिह, ससुर रमेश, सास चन्दाबाई, तथा देवर संदीप के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।इसी प्रकार पुलिस बाणंगा द्वारा दिनांक २४ जुलाई २०१० को १९ बजे श्रीमती किरणबाई पति बबलू जाटव (२३) निवासी सत्यसांई बाग इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति बबलू जाटव पिता मदनलाल जाटव के विरूद्ध धारा ४९८ ए.भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया किरण बाई को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था, इसके बावजूद फरियादिया के पति बबलू जाटव द्वारा दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता हैं। पुलिस बाणगंगा द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति बबलू जाटव के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।