▪ *
आज दिनांक 02/06/19 को डायल 100 कनाडिया को सूचना मिली के भूरी टेकरी सरकारी स्कूल के पास एक व्यक्ति फाँसी लगा रहा है जिस पर डायल 100 (FRV 46) मे तैनात जवान जितेन्द्र रावत 2019 व पायलट राजेश पटेल व्दारा घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मौके पर पहुचे, तो देखा कि राजू पिता ज्ञानसिंह भील उम्र 35 साल निवासी भूरी टेकरी सरकारी स्कूल के पास, इन्दौर मूल निवासी पिपरी तहसील कसरावद जिला खरगोन, रस्सी का फंदा बना कर एंगल से फाँसी का फंदा लगा रहा था, जिसे बिना देर किये जवान व पायलट ने पहुचकर फांसी के फंदे पर से उतारा । उक्त व्यक्ति को थाना कनाडिया पर लाकर उसकी काउंसिलिंग की गई तथा उसके परिवार के सदस्यो को बुलाया गया ।
संबंधित कर्मचारियों की तत्परता और कर्तव्य परायणता के कारण ही उक्त व्यक्ति जान बच सकी, उनके उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।
आज दिनांक 02/06/19 को डायल 100 कनाडिया को सूचना मिली के भूरी टेकरी सरकारी स्कूल के पास एक व्यक्ति फाँसी लगा रहा है जिस पर डायल 100 (FRV 46) मे तैनात जवान जितेन्द्र रावत 2019 व पायलट राजेश पटेल व्दारा घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत मौके पर पहुचे, तो देखा कि राजू पिता ज्ञानसिंह भील उम्र 35 साल निवासी भूरी टेकरी सरकारी स्कूल के पास, इन्दौर मूल निवासी पिपरी तहसील कसरावद जिला खरगोन, रस्सी का फंदा बना कर एंगल से फाँसी का फंदा लगा रहा था, जिसे बिना देर किये जवान व पायलट ने पहुचकर फांसी के फंदे पर से उतारा । उक्त व्यक्ति को थाना कनाडिया पर लाकर उसकी काउंसिलिंग की गई तथा उसके परिवार के सदस्यो को बुलाया गया ।
संबंधित कर्मचारियों की तत्परता और कर्तव्य परायणता के कारण ही उक्त व्यक्ति जान बच सकी, उनके उक्त सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया जा रहा है।