Saturday, September 1, 2018

डकैती की योजना बनाते हुए 5 बदमाशों को पुलिस थाना बाणगंगा ने किया गिरफ्तार।

       
  • ·     आरोपीगण के कब्जे से दो तलवारें, चाकू, टामी व हथियार सहित घटना में प्रयुक्त तीन मोटर सायकलें जप्त
  • ·       आरोपीगणों के कब्जे से चोरी व लूट की घटनाओं के 14 मोबाइल भी हुए बरामद।


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2018- शहर में चोरी, नकबजनी व लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर रोकथाम हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारीमिश्र द्वारा, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व अपराधियों व संदिग्धों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में  पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा डकैती की डालने की योजना बनाते हुए, 5 शातिर बदमाशों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों व सम्पित्त संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी द्वारा सूचना तंत्र को मजबूत करने व क्षेत्र में सक्रिय गश्त करते हुएप्रभावी कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी इन्द्रमिण पटेल व उनकी टीम को निर्देशित किया गया। पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा लगातार सूचनायें एकत्रित करते हुए थाना क्षेत्र में सक्रिय चैकिंग व सतत्‌ गश्त की जा रही थी। जिसके फलस्वरूप गश्ती दल उनि विशाल यादव, उनि सतीश वर्मा, उनि खुम सिंह सौलकी, सउनि दिनेश त्रिपाठी आर 3824 राजकुमार, आर. विक्रम,  वाहन चालक 3308 बादल, आर. 2867 शंभु दयाल, आर. कपाशंकर, आर. रविन्द्र रघुवंशी, आर. 517 विनोद सिंह बिसेन की टीम को भवानी नगर इन्दौर पर अंवन्तिका गैस पम्प के पास खाली स्थान भवानी नगर में इकट्ठे होकर डकैती की योजना बना रहे बदमाशो की सूचना मिलीं। उक्त सूचना पर टीम द्वारा घेराबंदी कर हथियारबंद आरोपीगणों 1.राहुल पिता कमोडीलाल अहिरवार उम्र 21 साल निवासी 8/1 भारत तोलकाटें के सामने एम्पल पेपर के पास शिवकंठ नगर इंदौर 2.राहुल पिता रामलाल सोंलकी उम्र 26 साल निवासी 457 भवानी नगर सेंट्रल कान्वेंट पब्लिक स्कुल के पास सावेर रोड इँदौर 3.विशाल उर्फ टावर पिता गणेश चौहान उम्र 22 साल निवासी भवानी नगर कांकड बजरंग बली के मंदिर के पास इंदौर 4.योगेश्वर उर्फ योगेश पिता चैनसिहं टेकाम उम्र 19साल निवासी शिवकंठ नगर भारत तोल कांटे के पास मेडिकल के पीछे इंदौर, 5. गौरव राठोर पिता मांगीलाल राठोर उम्र 19 साल निवासी गुरु आर्शीवाद होटल के पास सावेंर रोड इन्दौर को धरदबोचा गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपीगणों से हथियार तलावर 2 नग, चाकू 2 नग, टामी 1 नग, चाबियों का गुच्छा 1 नग, पेचकस 1 नग जप्त कर, गिरफ्त में लिया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र. 910/2018 धारा 399/402 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त आरोपीगणों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये सभी शातिर बदमाश है, जिन्होने शहर के विभिन्न जगहो पर मोबाइल चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, जिसमे इनके पास से चोरी, लूट आदि के 14 संदिग्ध मोबाईल कीमती 1,40,000 रूपये तथा उक्त वारदातों में प्रयुक्त तीन मोटर सायकलें कीमतें 1,65,000 रूपये कुल मश्रुका 3,05,000 रूपये का बरामद किया गया है। उक्त बदमाशों से लगातार पूछताछ की जा रही है, जिसने और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है ।




जन्माष्टमी के पर्व पर निम्नानुसार रहेगी यातायात व्यवस्था



इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2018- प्रतिवर्षानुसार मनाया जाने वाला जन्माष्टमी का पर्व इस बार दिनांक 03.09.2018 को मनाया जावेगा। इस अवसर पर इस्कॉन मन्दिर निपानिया पर भव्य आयोजन रहेगा एवं दर्शनार्थीयों की भीड भी अधिक रहेगी। दर्शनार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी :-
(1) जिसमें इस्कॉन मन्दिर जाने वाले दर्शनार्थी रेडिसन चौराहा से स्टॉर चौराहा, बैंक ऑफ बडौदा चौराहा होते हुये एडवांस एकेडमी स्कूल की सामने की सड़क से इस्कॉन मन्दिर जा सकेगे।
(2) चार पहियॉ वाहनों की पार्किंग तुलसीयाना गेट से अन्दर जाने वाली सड़क पर एक तरफ तथा एड़वान्स एकेडमी के सामने वाली सड़क पर एक तरफ की जा सकेगी।
(3) दो पहिया वाहनो के पार्किंग इस्कॉन मन्दिर मेनगेट से अन्दर बाये तरफ की जा सकेगी।
(4) वाहनों की संखया अधिक होने पर मेनगेट एवं तुलसीयाना गेट से मन्दिर की तरफ
सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जावेगा।
(5) इसीप्रकार बेस्ट प्राईज सर्विस रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का प्रवेश पानी की टंकी के पास से मन्दिर की तरफपूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। तथा सड़क के एक तरफ पार्किंग की जा सकेगी। इसी प्रकार बाम्बे हॉस्पिटल टी से एड़वांस एकेडमी की तरफ केवल मन्दिर में जाने वाले वाहन ही जाये जिससे अनावश्यक परेशानी से बचे।

इसी प्रकार दिनांक 02.09.2018 एवं 03.09.2018 को गोपाल मंदिर बांकेबिहारी मंदिर एवं यशोदामाता मंदिर में भगवान का श्रीकृष्ण जन्मोत्सव जन्माष्ठमी पर्व पर सांयकाल समय से ही दर्शनार्थियों की भारी भीड़ एकत्रित होती है, जिससे इन मंदिरों के सामने के मुखय मार्ग तथा आस-पास लगभग सभी प्रमुख मार्ग पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है। यातायात विभाग व्दारा उपरोक्त पर्व को दृष्टिगत रखते हुए मंदिरों के सामने के मुखय मार्ग के साथ ही साथ आस-पास के सम्पूर्ण मार्गो पर दर्शनार्थियों के आवामन की सुविधा तथा सामान्य वाहन चालकों की सुविधा हेतु सांयकाल समय से यातायात का विशेष प्रबन्ध लगाया जावेगा जो सांयकाल समय 7 बजे से इन मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों के समाप्ति के बाद सामान्य आवामन होने तक निम्नानुसार यातायात के विशेष प्वाईन्ट व्यवस्था, आवश्यकतानुसार समय-समय पर मार्ग परिवर्तन व्यवस्था, समुचित स्थानों पर अस्थाई पार्किग व्यवस्था लगायी जाती है।
अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
1:- यशवंत रोड चौराहे राजवाडा चौक की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा ।
2:-रामलक्ष्मण बाजार से -यशोदामाता मंदिर की ओर प्रतिबंधित रहेंगें।
3:-निहालपुरा गली से- इमामबाडा की ओर प्रतिबंधित रहेंगें।
4:-गोराकुण्ड से -राजवाडा की ओर प्रतिबंधित रहेंगें।
5:-फ्रूट मार्केट/मृगनयनी से- राजावाडा की ओर प्रतिबंधित रहेंगें ।
6:-अर्पण नर्सिंग होम/महेश जोशी टी से -राजवाडा की ओर प्रतिबंधित रहेंगे
7:-सुभाष चौक पानी की टंकी से-सुभाष चौक की ओर आवश्यकतानुसार वाहनों को प्रतिबंधित किया जावेगा । जवाहर मार्ग सुभाष मार्ग सामान्य आवामन यथावत चालू रहेगा।
पार्किग व्यवस्था :-
मंदिरों में दर्शन करने करने आने वाले श्रध्दालु अपने वाहन सुभाष चौक पानी की टंकी के पास बिल्डिंग पार्किंग, बजाज खाना चौक बिल्डिंग में पार्किंग, संजयसेतु पुल ,नगर निगम बिल्डिंग में वाहन पार्क कर,पैदल दर्शन हेतु आवागमन करेगें । आम वाहन चालकों एवं दर्शनार्थियों से अपील है कि वे इस दिवस एवं समय में यातायात विभाग व्दारा की गयी व्यवस्था के अन्तर्गत ही अपने वाहनों की पार्किग, आवागमन, सुनिश्चित कर व्यवस्था बनाने में यातायात विभाग का सहयोग प्रदान करें ।

24 घंटे में चोरी का माल सहित दो चोर, पुलिस थाना तिलकनगर गिरफ्त में,


इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2018- शहर में चोरी की वारदातों को रोकनें व इनमें लिप्त अरोपियों की पतारसी कर, अरोपियों से माल मश्रुका जप्त कर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तिलकनगर द्वारा चोरी के प्रकरण में 02 आरोपीयो को चोरी के माल-मश्रुका सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
       क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा थाना तिलकनगर पुलिस को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपियों तथा माल-मुलजिम की पतारसी करनें के लिए समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए थाना तिलकनगर की पुलिस टीम द्वारा थाना तिलकनगर के अपराध क्रमांक 271/18 धारा- 457, 380 भा0द0वि0 में वोडाफोन टावर राजग्रही कालोनी से चोरी गये मश्रुका पावर केबल, फिडर केबल, एक्जास्ट फैन एवं अज्ञात आरोपी की पतारसी करते हुए आरोपीगण 01. कुलदीप पिपलदे पुत्र कालुराम पिपलदे उम्र 23 साल निवासी न्यू इंदिरा एकता नगर थाना आजाद नगर व 02. सुनील पुत्र मांगीलाल केवडा उम्र 27 साल निवासी अमन नगर थाना आजाद नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह शराब का सेवन करने का आदि है। आरोपीगण बेलदारी पर मजदूरी का काम करते है, जिससे प्राप्त रूपयों से आरोपीगण अपने शराब आदि नशे के शौक पूरे नही कर पाते थे इसलिए आरोपीगण चोरी की वारदातों कों अंजाम देने लगे थे। आरोपी से उपरोक्त अपराध में चोरी गये वोडाफोन मोबाईल टावर के सेंट्रल रुम में रखे एसी का एक्जास्ट फैन, फिडर कैबल के 03 बंडल करीबन 60 मीटर एवं पावर केबल के 03 बंडल करीबन 30 मीटर को कुल मशरुका करीबन 20 हजार रुपये का बरामद किया गया।आरोपीगणो से अन्य चोरी की वारदातों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है । 
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलकनगर उनि स्वराज डाबी, सउनि कात्यायनी शंकर मिश्रा, प्र.आर. प्रदीप बर्वे, आर. विश्वनाथ मालवीय,  आर. सौरभ सिंह, आर. दिलीप कन्नौजिया, आर. सुभाष राजौरिया की सराहनीय भूमिका रही ।



आगामी त्यौहारों के मद्‌देनजर, नगर सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन



इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में, आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए, शहर में सौहादपूर्ण रूप से त्यौहार मनाने व आमजनता से बेहतर सामन्जस्य के साथ, बेहत पुलिस व्यवस्था मुुहैया कराने के उद्‌देद्गय से, इन्दौर पुलिस अन्तर्गत कार्य करने वाली नगर सुरक्षा समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन आज दिनांक 01.09.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। इस बैठक में अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व व नोडल अधिकारी सामुदायिक पुलिसिंग श्री प्रशांत चौबे की विशेष उपस्थिति में, नगर सुरक्षा समिति के जिला संयोजक श्री रमेश शर्मा व पदाधिकारी श्री संतोष यादव, श्री बी.डी.कुशगोतिया एवं नगर सुरक्षा समिति के एसपी संयोजक, सीएसपी संयोजक, थाना संयोजक व बीट संयोजक सहित करीब 100-150 सदस्यगण, जिनमें महिला सदस्य भी थी, उपस्थित रहे।
       इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत चौबे द्वारा सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए आगामी त्यौहारो के दौरान पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने के लिये सदस्यों को प्रेरित करतेहुए बताया कि, इस दौरान सभी सदस्यगणों को एक सजग प्रहरी की भूमिका निभाना है। उन्होने बताया कि वर्तमान में इन्दौर जिलें मे नगर सुरक्षा समिति के 11,500 व सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के 20,000 सक्रिय सदस्य है जो, पुलिस की कार्यप्रणाली में आम जनता की भागीदरी बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकते है।
शहर में अपराध नियंत्रण एवं एक स्वच्छ सामाजिक परिवेश बनाने की दिशा में, उपरोक्त सदस्यगण पुलिस को सहायता करते हुए, आगामी त्यौहारों के दौरान शहर में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखते हुए, उनके साथ छेड़खानी करने वालों की जानकारी, नशाखोरी व नशे की सामग्री बेचने वालों के बारें में तथा अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी की सूचनाएं, अपने नगर सुरक्षा समिति के केन्द्रीय कार्यालय के पदाधिकारीगणों के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुचा सकते है, सूचना देने वालें सदस्यों का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा। साथ ही सभी सदस्यगणों को यह भी बताया गया कि, हमें आमजनता को जागरूक करते हुए, उन्हे आपसी प्रेम व भाईचारें के साथ त्यौहार मनानें के लिये संदेश देना है तथा उन्हेआवश्यकता पड़ने पर, सहयोग प्रदान करने के लिये हरसंभव प्रयास करने के लिये हर समय उपस्थित रहने के लिये प्रेरित किया गया।






क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही में 06 मनचले छात्र धराये।


·       
  • ·       किशोर छात्रों के विरूद्ध की गई लैगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही ।
  • ·       किशोर आरोपी, स्कूली छात्राओं के साथ करते थे रोज छेड़छाड़ व शिकायत करने पर देते थे जान से मारने की धमकी।

                               
इन्दौर-दिनांक 01 सितम्बर 2018- शहर में अपराध नियंत्रण एवं एक स्वच्छ सामाजिक परिवेश के निर्माण की दिशा में, समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की अपराधिक व अवैधानिक गतिविधियों से संबंधित गोपनीय सूचनाओं के संकलन हेतु इंदौर पुलिस द्वारा क्राईम वॉच हेल्पलाइन नंबर 7049124444/7049124445 जारी किया गया है, जिसके माध्यम से आमजनों द्वारा शहर/समाज मे व्याप्त आपराधिक गतिविधियों की सूचना सीधे पुलिस तक पहुंचाई जाने की व्यवस्था है। इंदौर द्गाहर मे अपराधो व अन्य अपराधिक एवं अवैधानिक गतिविधियो मे संलिप्त आरोपियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री0 मा0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच के हेल्पलाइन नंबरो पर प्राप्त शिकायतो पर उचित, एवं त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु उक्त हेल्पलाइन की टीमों को समुचित दिशा निर्देश दिये गये है।
इसी अनुक्रम में दिनांक 28.08.2018 को क्राईम वॉच हेल्पलाईन पर थाना परदेशीपुरा क्षेत्रांतर्गत शासकीय मराठी माध्यमिक विघालय मे पढ़ने वाली छात्रा ने क्राईम वॉच हेल्पलाईन पर सूचना दी कि स्कूल की छात्राओ को उन्हीं की कक्षा 8 वीं मे पढ़ने वाले छात्र परेशान करते हैं जोकि स्कूल आते-जाते में राह चलते छात्राओं पर अशलील कमेंट करते है तथा गाली गलौच किया करते है। सूचनाकर्ता छात्रा ने बताया कि ये लोग कई बार स्कूल मे पढने वाली छात्राओ के साथ छेडछाड भी करते हैं व विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैैं। ये सभी किशोर छात्र, छात्राओं के अध्ययन के समय स्कूल में वाशरुम जाते समय पीछा करते थे तथा अशलील हरकतों के अलावा उनके साथ गाली गलौच भी करते थे। पूर्व में किशोर आरोपियों के द्वारा वाशरुम जाते समय छात्राओं का वीडियो बनाने का भी प्रयास किया गया था, जिसकी शिकायत छात्राओं ने अपने स्कूल की अध्यापिका से की तो, अध्यापिका के समझाने पर भी किशारे आरोपियों ने विरोध जताते हुये उनके साथ बदसलूकी की थी। सभी छात्राओं में किशोर आरोपियों के द्वारा की जा रही इस प्रकार की गतिविधयों का काफी भय व्याप्त था जिसके चलते ये शिकायत करने से बचती रहीं किंतु साहस दिखाते हुये एक छात्रा ने उसकी सूचना क्राईम वॉच हेल्पलाईन पर दी।
क्राईम वॉच पर प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित थाना परदेशीपुरा पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के लिये सूचित किया गया, जिस पर पुलिस थाना परदेशीपुरा की टीम द्वारा शासकीय मराठी माध्यमिक विद्यालय के छात्रों की गतिविधियों की निगरानी शुरू की गयी। जहां पर पुलिस टीम ने देखा कि कुछ किशोर छात्रों द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें करके परेशान किया जा रहा है। पुलिस टीम ने वैधानिक कार्यवाही करते हुये मौके से कुल 06 किशोर छात्रों को हिरासत में लिया जोकि छात्राओं के साथ अनैतिक कृत्य करने के लिये दबाव बनाते थे तथा उनके साथ नित प्रतिदिन अश्लील हरकतें करते थे। ये सभी बालक, छात्राओं/महिलाओं के वाशरूम में आते जाते समय वीडियों बनाने की भी कोशिश करते थे। सभी आरोपी किशोर छात्र 13 से 16 वर्ष वर्ग आयु के हैं जो कि कक्षा 8 वीं में पढ़ते हैं। ये सभी किशोर आरोपियान थाना भागीरथपुरा, परदेशीपुरा तथा एम0आई0जी0 क्षेत्रांतगर्त निवासी है। उपरोक्त सभी किशोंरों को पुलिस टीम द्वारा थाना परदेशीपुरा पर पंजीबद्ध अपराध क्रं 452/18 धारा 354-, 354-, 506 294 34 भादवि एवं 11/12 पोक्सो एक्ट के अतंर्गत अभिरक्षा में लिया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि समाज में व्याप्त किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों के नजर आने पर वे, इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही क्राईम वॉच हेल्पलाईन नम्बर 7049124444/7049124445 पर सूचित करें ताकि ऐसे असामाजिक कृत्यों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्यवााही की जा सके। क्राईम वॉच पर सूचनाकर्ता की जानकारी पूर्णतः गोपनीय रखी जाती है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 152 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 68 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 84 आरोपियों, इस प्रकार कुल 152 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 24 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को 06 गैर जमानती, 19 गिरफ्तारी एवं 49 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास दिवाल किनारें बिचौली मर्दाना और बिचौली हप्सी गैस गोडाउन के पीछे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, सूरज पिता रामलाल भदाले, मनोहर पिता रतनलाल, नरेद्र पिता हीरालाल यादव और आनंद पिता मार्तंड माहर, असलम पिता कासम खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियेंगयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त को 23.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, बन्ने पिता बापूजी, नक्जी पिता दुलजी चौहान, मांगीलाल पिता भागीरथ राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 880 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त को 23.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरू बाबा मंदिर मगरखेडा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मगरखेडा निवासी अशोक पिता बाबूलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 210 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त को 19.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास नगर जम्मु कश्मीर ढाबे के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 442 रविदास नगर इन्दौर निवासी विनोद पिता मोहन राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छावनी चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 165 पचंम की फेल थाना तुकोगंज इन्दौर निवासी नरेंद्र पिता मुकेश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

16 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 21 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 01 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को 10 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 61 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पीछे सुरतीपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएं मिलें, आनंद पिता अंतरसिंह, रवि पिता गेंदालाल विश्वकर्मा, मनोहर पिता घीसी गावडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 180 रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोदरिया के पीछे चोपाटी और ईट का भट्‌टा दुर्गापीठ के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुएंमिलें, अर्जुन पिता सुरेश राठौर, रोहित पिता विजय सिंह मौर्य और रणजीत पिता कन्हैय्यालाल, पुष्पक पिता अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम अस्पताल के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 19/2 नदंन वन कालोनी निवासी गुलरेज पिता गुलाम मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को 12.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अहीरखेडी काकड पावर हाउस के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 65 अहीरखेडी काकड निवासी अरूण उर्फ काला पिता रमेश मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कलदिनांक 31 अगस्त 2018 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामनें ग्राम सतलाना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सतलाना थाना हातोद निवासी उमरावसिंह पिता भैराजी गारी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तलाईनाका सिमरोल और सुरतीपुरा पुलिया के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, तलाईनाका सिमरोल निवासी नर्मदाबाई पति पन्नालाल जी मोहरे और सुरतीपुरा निवासी प्रकाश पिता करणसिंह मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खरसोड फाटा गौतमपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम तलावली गौतमपुरा निवासी भेरूलाल पिता दूलाजी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट केतहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 01 सितंबर 2018- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 31 अगस्त 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर काली बिल्लोद मेन रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सोसाईटी के पीछे काली बिल्लोद मेन रोड इन्दौर निवासी आनंद उर्फ टिकिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।