Tuesday, September 17, 2013

04 आदतन व 20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 17 सितंबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 07 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 सितंबर 2013- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 14.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अनुराधा नगर इंदौर से कम्प्युटर पर सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्तमिलें राजीव, लक्ष्मण, मनोज, विजय, नवनीत तथा रूपसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 लाख 64 हजार 150 रूपयें कीमती 06 मॉनीटर, 06 सीपीयू, 06 की बोर्ड, 06 माऊस, 01 इनवेटर, 02 स्पीकर, 10 एलसीडी, 01 टेलीफोन, 09 कुर्सिया, कम्प्यूटर टेबल आदि सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को छत्रीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें बाल्दा कॉलोनी निवासी जितेन्द्र पिता सोना मंजे तथा जबरन कॉलोनी निवासी मनोज पिता मोहनलाल कोरी (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3760 रूपयें नगदी, 02 मोबाईल फोन तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को हीरानगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें छोटी भमोरी निवासी कैलाश पिता छोगालाल (50), पप्पू पिता भगवान सिंह प्रजापति (45) तथा राधेश्याम पिता जगन्नाथ (42) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 970 रूपयें नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 22.20 बजे, मालवा मील इंदौर से सट्‌टे कीगतिविधियों में लिप्त मिलें नेहरूनगर इंदौर निवासी वहाब पिता अब्दुल अंसारी (24) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी, तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 19.35 बजे, पालीवाल नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिले चांद तथा जाकिर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3500 रूपयें नगदी, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 17 सितंबर 2013- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 19.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिग्विजय सिंह नगर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले किशन पिता अन्नू गोयल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3840 रूपये कीमत की 98 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियारसहित 04 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 17 सितंबर 2013- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 11.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महल कचहरी रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 122 साउथ तोड़ा इंदौर निवासी शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 11.30 बजे, संजय सेतु इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले मूसाखेड़ी निवासी राजा पिता कमल सिसोदिया (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 10.45 बजे, पंचम की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कमल पिता बाबूलाल (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 16 सितंबर 2013 को 11.30 बजे, नौलखा बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तिड़किया बावड़ा खरगोन निवासी महेश पिता सखाराम (24) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।