इन्दौर-दिनांक
07 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
51
आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 07 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06
मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 51
आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 162
जमानती वारण्टतामील
इन्दौर-
दिनांक 07 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 08
गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 162 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मार्च 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06
मार्र्च 2019 को 23.45 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम मार्केट वल्लभ नगर ग्राउंड मे बिजली के खंबे
के नीचे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सोनू
पिता भरत साडनकें, अनिल पिता दशरथ उबलें, राजेश पिता
ओमकारलाल, हनुमत पिता देवराव कासिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06
मार्र्च 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रोड न 6 नेहरू नगर से ताश पत्तों के द्वारा
हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,अभिषेक उर्फ राम पिता विध्याचरण,
रवि
पिता ओप्रकाश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें
जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल
दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 20.50 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सेक्टर डी सुदामा नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत
का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता रामरतन कौशिक, अनुप
पिता स्व मदन मोहन पांडे, लोकेंद्र पिता ललित पंवार, महेश
पिता नुतनदास, रवि पिता रामलाल सेन, बंटी पिता हरी
वर्मा, चदंर पिता सूरज सिंह ठाकूर, दीपक पिता मदनलाल कुशवाह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 52300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06
मार्र्च 2019 को 20.15 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री बिजली के खंबें के नीचे ई सेक्टर इन्दौर
से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जाकिर पिता नवाब
खान, आमिर पिता इब्राहिम खान, जावेद पिता नुरूद्दीन खान, जाकिर
उर्फ गोलू पिता मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3230
रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर
कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मार्च 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 06
मार्र्च 2019 कों 13.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम टी नयापुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, न्यु जसपाल के ढाबा ग्राम अरंडिया निवासी राहूल
पिता हरि बांदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1620
रूपयें कीमत की 9 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 20.20
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान रामनगर बडी भमौरी
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 115/1 मल्हार पल्टन
थाना मल्हारगंज निवासी इमरान पिता रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100
रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 16.05
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाकिजा कालोनी रोड बायपास के पास
से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनूप किराना स्टोर के पास स्वर्ण बाग
कालोनीनिवासी बबलू पिता जितेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 22.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना नाका दिशा होटल के पीछे बाणगंगा
इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामदत्त का भट्टा
निवासी सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की
22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 16.0
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी ईट भट्टा माताजी मंदिर
के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोपालराव पिता
प्रकाशराव भाकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500
रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 19.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवसागर के सामनें सजंय गांधी नगर
मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बिजलपुर 113
सजंय गांधी नगर निवासी मंजू पिता रमेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 200 रूपयें कीमत की 02लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मार्च 2019- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 06
मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल
पंप के सामने मेन रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, बबलू
पिता किशन और अजय पिता ज्ञानसिंह को पकडा गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
07 मार्च 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06
मार्र्च 2019 को 22.05 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरजंनपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, 684 नई बस्ती निरजंनपुर निवासी अशोक पिता रामबाबू
करोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 12.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परआइडिया मल्टी स्कीम न 114
खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 134 सी1 09
आइडिया मल्टी खजराना निवासी सुधाीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक
चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 14.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मसानिया के पास फिरोज गांधी नगर
इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 36 बंसी प्रेस की
चाल परदेशीपुरा निवासी सुमीत पिता गणेश आयकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 22.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबा के पीछे इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुरेश यादव का मकान सुगंधा नगर निवासी
मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, सचिन पिता ओमप्रकाश शर्मा, प्रवीण
पिता विजय भारद्ववाज, राजू पिता श्यामलाल कश्यप, सन्नीपिता
दिनेश कुशवाह, रामदेव पिता दिनेश सिंह कुशवाह, करण
पिता फिन्नु भट्ट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त
कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।