Thursday, March 7, 2019

· 02 शातिर वाहन चोर क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। · वाहन चोरों से 03 दो पहिया वाहन बरामद।




इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2019- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में वाहन चोरी के अपराधों पर अंकुश लगाने तथा वाहन चोरों को पकड़कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
                                क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि विजयनगर थाना क्षेत्रांतर्गत 02 लड़के मेघदूत पार्क के पास, खड़े होकर बिना नम्बर की मोटर साईकिल बेचने के लिये ग्राहकों की तलाश में घूम रहे हैं। सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना विजयनगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये मौके पर जाकर संदिग्धों की तलाश की इसी दौरान एक बिना नम्बर की मोटर साईकिल पर 02 संदिग्ध लड़के विजयनगर से हीरानगर कीओर जाते हुये दिखाई दिये, जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके नाम पता पूछने पर उसमें एक आरोपी 17 वर्षीय किशोर निकला तथा अन्य आरोपी ने अपना नाम शुभम पिता दयाराम मथवानिया निवासी-राम मंदिर के पीछे खातीपुरा थाना हीरानगर बताया तथा ।
उपरोक्त दोनों संदेहियों से उनके पास मौजूद बिना नम्बर के दोपहिया के संबंध में पूछताछ करने पर उन्होंनें दोपहिया वाहन चोरी का होना बताया, जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित करने पर उपरोक्त पेशन प्रो वाहन थाना विजयनगर क्षेत्र के मेघदूत पार्क की पार्किंग से चुराया गया ज्ञात हुआ जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 09 एनबी 8368 पाया गया जिसके परिपेक्ष्य में थाना विजयनगर में अपराध क्रमांक 204/19 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था।
आरोपियों से पूछताछ में थाना विजयनगर में अपराध क्रमांक 198/19 धारा 379 भादवि में चोरी गये दो पहिया वाहन एमपी09वीएन9152 टीवीएस अपाचे 200 सीसी के संबंध में खुलासा हुआ जिन्होंनें उपरोक्त वाहन 315 डीके स्क्ीम नम्बर 74 विजय नगर से चुराना कबूला आरोपियों की निशानदेंही पर उपरोक्त वाहन बरामद किया गया है। पूछताछ में एक अन्य दोपहिया वाहन क्रमांक एमपी 09 एनएस 2127 पेशन प्रो भी आरोपियों ने मंगल सिटी मॉल के बाहर से चुराना कबूल किया जिसके परिपेक्ष्य में थाना विजयनगर में अपराध क्र 82/19 धारा 379भादवि के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया था। आरोपियों से तीनों वाहनों को बरामद किया जाकर अभिरक्षा में लिया गया है। आरोपियों से वाहन चोरी के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

माननीय गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा ली गयी, अपराध समीक्षा के संबंध में इन्दौर ज़ोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक



इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2019- प्रदेश में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण एवं बेहतर पुलिसिंग के मद्‌देनजर, आज दिनांक 07.03.19 को पुलिस कन्ट्रोल रूम इंदौर में माननीय गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री बाला बच्चन जी द्वारा इन्दौर ज़ोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगणों की अपराध समीक्षा बैठक ली गयी। उक्त बैठक में अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन श्री वरूण कपूर,पुलिस उप महानिरीक्षक खरगोन श्री मनोहर वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक (ग्रामीण रेंज) इन्दौर श्री धर्मेन्द्र चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रू़िच वर्धन मिश्र व जिला इन्दौर के तीनों पुलिस अधीक्षणगण सहित इन्दौर ज़ोन के अन्य सात जिलों के पुलिस अधीक्षकगण एवं इन्दौर जिलें के राजपत्रित पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में इन्दौर ज़ोन के जिलों- इन्दौर, धार, झाबुआ, अलिराजपुर, खरगोन खण्डवा, बड़वानी, बुरहानपुर में अपराधों की स्थिति व उन पर नियंत्रण हेतु अपराधों की समीक्षा की गयी व उनके निराकरण व प्रगति के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा की गयी तथा माननीय गृहमंत्री द्वारा निम्न निर्देश दिये गये-
·         आगामी लोकसभा चुनाव व त्यौहारों (होली, रंगपंचमी/भगौरिया पर्व) के दौरान बेहतर पुलिसिंग के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक प्रभावी कार्यवाही की जावें।
·         आगामी त्यौहारों के दौरान एवं सामान्य दिनों में भी क्षेत्र में साम्प्रदायिक सद्‌भाव बना रहे, इस दिशा में भी पुलिस जनता से संवाद स्थापित कर कार्यवाही करें।
·         प्रदेश में हर प्रकार के अपराधों पर नियंत्रण हेतु पुलिस बिना किसी पक्षपात के निष्पक्ष कार्यवाही कर,अपनी कार्यप्रणाली में हर प्रकार की कसावट लायी जावें।
·         आदतन अपराधियों व गुण्डे बदमाशों के विरूद्ध सखत व प्रभावी कार्यवाही की जावें।
·         पुलिस के पास आने वाले फरियादी की हर स्तर पर सुनवाई कर, प्राथमिकता के आधार पर उसकी समस्या का निराकरण किया जावें।
·         साइबर अपराधों के निराकरण हेतु नयी-नयी तकनीक अपनाते हुए, कार्यवाही किये जाने पर बल दिया जावें।
·         शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा हर स्तर पर प्रयास किये जावें।
·         अपराध नियत्रंण एवं एक सुरक्षित व सुखद माहौल बनाने में जनता की सहभागिता के लिये पुलिस द्वारा जनता से अधिक से अधिक जनसंवाद स्थापित किया जावें।

इस दौरान उन्होनें पुलिस की समस्याओं व कार्ययोजना के बारें में जानकारी लेते हुए, पुलिस को साप्ताहिक अवकाश के क्रियान्वयन व पुलिस कर्मियों की आवास आदि समस्यओं के निराकरण हेतु ठोस कदम उठाये जाने संबंधी निर्देश दिये गये।

पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु, प्रत्येक थाने पर होगी शिकायत केन्द्र व महिला डेस्क की व्यवस्था। सभी संबंधित सीएसपी/एसडीओपी करेगें, महिलाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु परामर्श



इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2019- जिला इन्दौर में पीड़ित महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं महिला संबंधी अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्यवाही हेतु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के प्रत्येक थाने पर महिलाओं की सुनवाई हेतु पृथक से शिकायत केन्द/महिला डेस्क व परिवार परामर्श केन्द्र की व्यवस्था कर, उनकी समस्याओं के समाधान हेतु निम्न दिशा-निर्देश जारी किये गये है-

·         किसी भी प्रकार की समस्या व परेशानी से पीड़ित महिला के थाने आने पर, उसकी बात ध्यान से व पूरी गंभीरता के साथ सुनी जावें, उसका परिवार परामर्श कराया जावें। पीड़िता के परिवारजनों के साथ परामर्श व संपर्क उपरांत ही निराकरण किया जावें। शिकायत में यदि प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना प्रतीत होता है तो, उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जावें।
·         जिलें के जिल थानों पर महिला हेल्प डेस्कनहीं है, उन थानों पर पृथक से एक कक्ष बनाया जावें अथवा एक टेबल/डेस्क की व्यवस्था की जावें, जो कि पीड़ित महिलाओं की सुनवाई व परामर्श से संबंधित हो तथा जिसकी प्रभारी उनि./सउनि/प्रआर. स्तर की महिला अधिकारी हों।
·         संचालित किये जाने वाले परामर्श केन्द्र में कम से कम 03 सदस्य हों, जिसके लिये गैर राजनैतिक व्यक्तियों का चयन किया जावें। जिनमें सेवा निवृत्त शासकीय सेवक, विभिन्न योग्यता धारक गणमान्य नागरिकगण (जैसे शिक्षक/वकील/समाज सेवक) व महिला के हित के लिये काम करने वाले एन.जी.ओं. के अधिकारी सदस्य हो सकते है।
·         जिले के सभी न.पु.अ./एस.डी.ओ.पी./उ.पु.अ. अपने कार्यालय में अनुभाग की पीड़ित महिलाओं के लिये परिवार परामर्श केन्द्र संचालित करें। थानें में प्राप्त जिन शिकायतों में परिवार परामर्श की आवश्यकता है, उन शिकायतों को अपने अनुभाग के इन कार्यालयों में प्रतिदिन प्रेषित की जावें।
·         परामर्श केन्द्र प्रति सप्ताह में कम से कम 02 दिवस बैठकर, अनुभाग के थानों से प्राप्त शिकायत पत्रों के अनुसार परामर्श कर, निराकरण करावें।
·         परामर्श उपरांत संज्ञेय अपराध घटित होना पाये जाने पर अनुभाग के ही संबंधित थानें परअपराध दर्ज कराते हुए, विवेचना स्वयं के पर्यवेक्षण में रखें।

इन्दौर पुलिस की उक्त व्यवस्था से किसी भी परेशानी के लिये पुलिस की मदद हेतु पीड़ित महिलाओं को अब उनके क्षेत्र के पास के थाने पर ही उनकी समस्याओं का समाधान होने में सहायता मिलेंगी और केवल महिला थानें पर हीं जाने के लिये दौड़-भाग नहीं करना पड़ेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा इस प्रकार की व्यवस्था जिलें में सभी थानों पर करने के लिये, अधिकारियों की बैठक लेकर महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रण व उनकी त्वरित सुनवाई हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिये सभी को निर्देशित किया गया है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 162 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 162 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

51 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 07 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 51 आदतन व 34 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 162 जमानती वारण्टतामील
इन्दौर- दिनांक 07 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 08 गैर जमानती, 33 गिरफ्तारी एवं 162 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2019- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 23.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम मार्केट वल्लभ नगर ग्राउंड मे बिजली के खंबे के नीचे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सोनू पिता भरत साडनकें, अनिल पिता दशरथ उबलें, राजेश पिता ओमकारलाल, हनुमत पिता देवराव कासिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रोड न 6 नेहरू नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,अभिषेक उर्फ राम पिता विध्याचरण, रवि पिता ओप्रकाश शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 20.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सेक्टर डी सुदामा नगर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुकेश पिता रामरतन कौशिक, अनुप पिता स्व मदन मोहन पांडे, लोकेंद्र पिता ललित पंवार, महेश पिता नुतनदास, रवि पिता रामलाल सेन, बंटी पिता हरी वर्मा, चदंर पिता सूरज सिंह ठाकूर, दीपक पिता मदनलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 52300 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 20.15 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाल बाउंड्री बिजली के खंबें के नीचे ई सेक्टर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, जाकिर पिता नवाब खान, आमिर पिता इब्राहिम खान, जावेद पिता नुरूद्दीन खान, जाकिर उर्फ गोलू पिता मो रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3230 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 13.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पत्थर गोदाम टी नयापुरा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, न्यु जसपाल के ढाबा ग्राम अरंडिया निवासी राहूल पिता हरि बांदे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1620 रूपयें कीमत की 9 क्वाटर  अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान रामनगर बडी भमौरी इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 115/1 मल्हार पल्टन थाना मल्हारगंज निवासी इमरान पिता रफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 16.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पाकिजा कालोनी रोड बायपास के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, अनूप किराना स्टोर के पास स्वर्ण बाग कालोनीनिवासी बबलू पिता जितेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना नाका दिशा होटल के पीछे बाणगंगा इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, रामदत्त का भट्‌टा निवासी सौरभ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 16.0 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चांदमारी ईट भट्‌टा माताजी मंदिर के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोपालराव पिता प्रकाशराव भाकरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिवसागर के सामनें सजंय गांधी नगर मेन रोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बिजलपुर 113 सजंय गांधी नगर निवासी मंजू पिता रमेश जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2019- पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड पर सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, बबलू पिता किशन और अजय पिता ज्ञानसिंह को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।


अवैध हथियार सहित 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 07 मार्च 2019-पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 22.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खालसा चौक निरजंनपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 684 नई बस्ती निरजंनपुर निवासी अशोक पिता रामबाबू करोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार परआइडिया मल्टी स्कीम न 114 खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 134 सी1 09 आइडिया मल्टी खजराना निवासी सुधाीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 14.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मसानिया के पास फिरोज गांधी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 36 बंसी प्रेस की चाल परदेशीपुरा निवासी सुमीत पिता गणेश आयकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को 22.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबा के पीछे इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सुरेश यादव का मकान सुगंधा नगर निवासी मुकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 मार्र्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सचिन पिता ओमप्रकाश शर्मा, प्रवीण पिता विजय भारद्ववाज, राजू पिता श्यामलाल कश्यप, सन्नीपिता दिनेश कुशवाह, रामदेव पिता दिनेश सिंह कुशवाह, करण पिता फिन्नु भट्‌ट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।