इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के
निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी
एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जुलाई
2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध
कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 48 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 34
आरोपियों, इस प्रकार कुल 82 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया
गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
02 आदतन व 19
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 02 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
09 गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को 04गैर जमानती, 09
गिरफ्तारी एवं 54 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2018 -पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को 19.00 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर ममता तिराहा खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 228 जल्ला कालोनी इमली वाली खजराना इन्दौर
निवासी शेख सद्दाम पिता शेख कालू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व
सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 21.20 बजे, टीपी के पास चाय
की दुकान इंदौर सेसट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कबिला की कुआं
खजराना इंदौर निवासी पचंम पिता दयाराम सिटोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को 20.10 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें
हुए मिलें, 39 पटेल बाग थाना विजय नगर इंदौर निवासी नीतेश
पिता हरिनारायण मिश्रा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई
2018 को 14.15 बजें, राम मंदिर के सामनें बडी ग्वालटोली इन्दौर से
अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 78/2 स्कीम न 78 पुलिस चौकी के पीछें
इंदौर निवासी विक्रम उर्फ बिन्नु पिता भगवानदास मराठा को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02
जुलाई 2018 कोमुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्टा तिराहा के पास
और नालें के पास वाली गली 2 सर्वहारा नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 159/2 सर्वहारा नगर इंदौर निवासी बंटी पिता दिलीप जाट को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलीं, अशरफी नगर खजराना इंदौर निवासी नियाज
पिता मो इशाक कुरैशी और नजरअली पिता मो इशाक तथा मो नईम पिता मो आमीन शाह को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 02
जुलाई 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डी
एल एफ कालोनी के आगे संजीवनी नगर खाली पडें प्लाट लसुडिया से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलीं, ग्रामसुल्लाखेडी लसुडिया इन्दौर निवासी पप्पु
पिता प्यारसिंह और बाल्याखेडी इन्दौर निवासी प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02
जुलाई 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव
मंदिर के पीछ कें बैकरी वाली गली इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं,
151/11
परदेशीपुरा इन्दौर निवासी अमन पिता सुरेश गौरव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई
2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी कुंड के सामनें सार्वजनिक
शौचालय के पास और कुशवाह नगर चौराहा आटों की आड में इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलीं, 256/1 राधा कृष्ण नगर नंदबाग कालोनी इन्दौर
निवासी सुंदरम पिता अवधेश दीक्षित और नंदबाग चौराहा टिगरिया बादशाह रोड इन्दौर
निवासी सचिन उर्फ चिना पिता राजेंद्र ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे
से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिलें, 01 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को 23.45 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर रंगुन गार्डन के पास कोरी एनड्र रेस्टोरेंट खजराना
इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब पीतें हुए मिलें, 352
बजरंग नगर इंदौर निवासी दिनेश पिता रतनलाल मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
03 आदतन व 12
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 03 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने
वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका
चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती,
12 गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 03 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को 04 गैर जमानती, 12
गिरफ्तारी एवं 46 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना
क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी
बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक
कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2018 -पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को 15.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश मंदिर के पास जूना रिसाला
इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, गणेश मंदिर के
सामनें परवेज की मल्टी जुना रिसाला इन्दौर निवासी मो इलियास पिता मो इशाक को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 जून
2018 को 19.15 बजे, मेणडल रोड बाईग्राम किराना दुकान के सामनें
इंदौर से सट्टे कीगतिविधियों मे लिप्त मिलें, बाईग्राम इंदौर
निवासी मोईन पिता भेरूदीन पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 740
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 जुलाई 2018- पुलिस थाना राजेंद्र द्वारा कल दिनांक 02 जुलाई 2018 को 19.50 बजें,
मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर चौईथराम मंडी दुकान न 5 के पीछें इन्दौर से अवैध हथियार
लेकर घूमतें हुए मिलें, गुलजार कालोनी थाना जुनी इन्दौर निवासी फिरदोस
पिता स्व पप्पु शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।