Wednesday, February 20, 2013

हत्या मे फरार आरोपी 01 देशी कट्‌टा व 01 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ पी त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक को नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रद्गाांत चौबे को सूचना प्राप्त हुई की हत्या का फरार आरोपी अद्गिवनी शर्मा इंदौर में गुजर बसर कर रहा है। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री प्रद्गाांत चौबे द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी विजयनगर निरीक्षक कमल जैन को निर्देद्गिात किया गया है। थाना प्रभारी विजयनगर द्वारा सउनि राकेश तिवारी , आर 540 शैलेन्द्रसिंह पंवार , आर 2871 सुरेद्गा भदकारे , आर 990 जितेन्द्रसिंह सिसौदिया एवं आर 1493 सौरभसिंह जादौन को आरोपी की तस्दीक हेतु लगाया गया है। टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के आधार पर धेराबंन्दी कर मेघदूत गार्डन के सामने से पकडा गया आरोपी की टीम द्वारा तलाद्गाी लेते आरोपी के पास एक देशी कट्‌टा मय 1 कारतूस के मिला। नाम पुछते अपना नाम आशीष बताया, आरोपी को थाने लाकर हिकमतअमली से पुछताछ कर आरोपी द्वारा अपना सही नाम अशवनी पिता सीताराम शर्मा उम्र-35 वर्ष निवासी 46 इन्दु कालोनी नागदा जक्द्गान उज्जैन बताया। आरोपी ने पुछताछ में बतायाकि वर्ष 2003 मे नागदा ग्राम बिडला मे बहुचर्चित हत्या का फरार आरोपी अद्गिवनी पिता सीताराम शर्मा उम्र-35 वर्ष निवासी 46 इन्दु कालोनी नागदा जक्द्गान उज्जैन का गिरफतार किया गया है। आरोपी वर्ष 2003 में रविन्द्र यादव के पार्षद बनाने पर उसके द्वारा सर्किट हाउस नागदा में दी गई पार्टी में शामिल होकर घर वापस लौट रहे पार्षद रविन्द्र यादव के समर्थक दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे पर बिडला ग्राम बी ब्लाक में अरूण नायर एव जुल्फी एवं उसके तीन चार साथियों ने फायर आर्म्स से गोली मारकर दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे की हत्या कर फरार हो गये थे। 
        इस घटना के पश्चात उसी रात मृतक दिलीप शर्मा एवं योगेद्गा दुबे गुट के जगदीद्गा गुर्जर, द्गिावनारायण, हितेद्गा शर्मा , मीना शर्मा , लोकेद्गा शर्मा , अद्गिवनी शर्मा ने एकमत होकर अरूण नायर के घर पर हमला कर घर पर मौजुद उसके पिता के के नायर की जघन्य हत्या कर घर मे तोडफोड कर व अरूण नायर की मां को गंभीर घायल कर फरार हो गये थे। प्रकरण में सभी आरोपियान गिरफतार हो गये थे। प्रकरण के आरोपी अद्गिवनी शर्मा तब से आज दिनांक तक फरार था। 
            आरोपी द्वारा पुछताछ में सन्‌ 2003 मे हुऐ नागदा मे हुई अरूण नायर केपिता के के नायर की हत्या व उसके घर पर हमला करना स्वीकार्य किया एवं आरोपी पर उज्जैन पुलिस द्वारा 5000 हजार रूपये का नगद इनाम घोषित होने से , उज्जैन पुलिस से संम्पर्क कर स्थिति स्पष्ट की जा रही है।
            आरोपी द्वारा फरारी के समय उसके मददगारों के विरूध कार्यवाही सुनिद्गिचत की जा रही है एवं आरोपी से अन्य वारदातो के बारे में भी पुछताछ की जा रही है। उक्त आरोपी को गिरफतार करने में थाना विजयनगर की टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

03 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थाई, 34 गिरफ्तारी व 160 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 03 स्थाई, 34 गिरफ्तारी व 160 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- पुलिस थानाराजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 13.30 बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर भीम नगर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले मांगीलाल, कैलाद्गा तथा राकेद्गा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2220 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 17.30 बजे ग्राम तिल्लोर खुर्द से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले दीपक, मुकेद्गा, कैलाद्गा, मुकेद्गा तथा गुड्‌डू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 875 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 15.15 बजे द्गिावाजी चौक पालिया से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें पालिया निवासी राजेद्गा पिता अंबाराम परमार (42) तथा किद्गानबाग कॉलोनी निवासी रमेद्गा पिता देवफुल मीणा (55) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 760 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।   
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब ले जाते हुये 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 20 फरवरी 2013- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 19.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विष्णुपुरी गेट के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 214 एनएक्स विष्णुपुरी निवासी मंजीत पिता करण सिंह (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3200 रूपये कीमत की 16 बॉटल देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 फरवरी 2013 को 12.10 बजे शंकर कुम्हार का बगीचा से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विनोद पिता प्यारेलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1300 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
             पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।