Friday, April 13, 2018

नशे की तस्करी करनें वाले गिरोह का एक आरोपी पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आगरा (उ.प्र.) से किया गया गिरफ्तार




इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018- शहर मे अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करनें वाले आरोपियों पर नकेल कसनें व आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर  श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
उक्त निर्देश पर कार्यवाही करनें के लिए पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा पुलिस टीम का गठन कर लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ग्वालियर से नशीली दवाईयों सहित आरोपी 1, हेमंत महेश्वरी पिता ललित महेश्वरी निवासी ग्वालियर व 2. मोनू गोयल पिता अरविन्द गोयल निवासी जवाहर कालोनी ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पुछताछ में आगरा उ.प्र.से टेबलेट्‌स सप्लाई की बात सामनें आयी थी, जिस पर पुलिस टीम को आगरा उ.प्र. भेजा गया था। जहां से नशीली दवाईयों की तस्करी में शामिल देवेन्द्र उर्फ संजू पिता गिरीराज निवासी नूरी दरबाजा आगरा (उ.प्र.) को भी गिरफ्तार किया जाकर एवं आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. विशाल यादव, उनि. हरि सिंह सनोडिया, प्रआर राकेश सिंह, आर. आरिफ खान, विनोद शर्मा, संजीव शर्मा, अरविन्द सिंह, विक्रम, विजेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

सहायक उपनिरीक्षक(कम्प्युटर)/प्रधान आरक्षक(कम्प्युटर)/आरक्षक संवर्ग भर्ती-2017 के ईकाई आवंटन के संबंद्ध में सूचना




इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2018-मध्य प्रदेश पुलिस मे सहायक उपनिरीक्षक(कम्प्युटर)/प्रधान आरक्षक(कम्प्युटर)/आरक्षक संवर्ग भर्ती-2017 के कुल 14088 रिक्त पदों पर भर्ती हेतू प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित के द्वारा लिखित परिक्षा का आयोजन कराया गया था। लिखित परिक्षा मे उत्तीर्ण उम्मीदवारों का शारीरिक दक्षता परिक्षा एवं दस्तावेज परिक्षण कार्य दिनांक 10.12.2017 से दिनांक 21.12.2018 तक विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कराया गया था।
                अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को ईकाई आवंटन किए जानें हेतू एम पी ऑनलाईन के माध्यम से दिनांक 15.02.2018 से दिनांक 22.02.2018 तक कराई गई ऑनलाईन च्वाईस फिलिंग का परिणाम म.प्र.पीईबी की वेबसाईट पर प्रदर्शित किया जा चुका है। चयनित उम्मीदवारों को दिनांक 23.04.2018 से दिनांक 30.04.2018 के मध्य आवंटित इकाई मे उपस्थित होना अनिवार्य है। इस समयावधि मे उपस्थित नही होने वाले उम्मीदवारों के संबंद्ध में यह माना जावेगा कि वे चयनित पद पर ज्वाईन करने के इच्छुक नही है एवं चयन निरस्तगी कीकार्यवाही की जावेगी।


अवैध रूप से सट्टा खाते 2 आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाईल फोन व कुल 5,650/-रूपये नगदी बरामद किये गये।




इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018- शहर में अवैध रूप से संचालित हो रही जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों पर अकुंश लगाकर, आरोपियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को समुचित दिशा निर्देश देकर लगाया गया।
                 उक्त निर्देश पर कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना चदंन नगर पुलिस टीम को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की 2 व्यक्ति लोहागेट चंदन नगर में सट्टा ले रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये, मौके पर पहुंचकर दोव्यक्तियों को पकडा गया। जिनसे पूछताछ करनें पर अपना नाम 1. इमरान पिता युसूफ मंसुरी निवासी चंदन नगर इंदौर 2. वसीम पिता रईस मंसुरी निवासी चंदन नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से दो मोबाईल फोन, सट्टा पर्चिया तथा एवं लाखो रूपये का हिसाब लिखी किताब सहित कुल नगदी 5650 रूपये सट्टा के बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चदंन नगर श्री योगेश सिंह तोमर, उनि. अक्षय खडिया,  आर. जोगेश लश्करी, अभिषेक सिंह की सराहनीय व महत्वपुर्ण भूमिका रही ।


शेयर मार्केट में पैसा निवेश करने पर लाभांश का प्रलोभन देकर, लोगो से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के चार आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में, आरोपीगण डीमेट एकाउण्ट के जरियें पैसा निवेश करने के बहाने निजी खातों मे जमा कराते थे रूपयें, निवेश की बजाज पैसों का करते थे निजी उपभोग। आरोपीगण के गिरोह मे एक महिला भी है शामिल जो करती थी क्लाइंट हैडलिंग का काम




इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में शेयर मार्केट इन्वेस्मेंट एडवाईजरी के नाम पर हो रही धोखाधडी पर रोक लगाने व ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राचं श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम बांच की टीम को इस प्रकार की फर्जी एडवाईजरी कम्पनियों की पतारसी कर, इस दिशा में कार्यवाही करने हेतु लगाया गया।
                इसी दौरान ऐसी ही एक फर्जी इन्वेस्टमेंट एडवाईजरी कम्पनी की धोखाधड़ी से पीड़ित आवेदक योगेश दुबे पिता ओमप्रकाश दुबे निवासी मकान नं 3402/1 सुदामा नगर सेक्टर ई इंदौर ने बताया गया कि शेयर इनवेस्टमेंट एडवाईजरी कंपनी प्राफिट गुरू के कर्मचारियों द्वारा आवेदक से फोन के द्वारा सम्पर्क कर उनकी कम्पनी की सलाह लेकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर अधिक से अधिक लाभांश कमाया जा सकता है ऐसा प्रलोभन आवेदक को दिया गया तथा आवेदक का डीमेट अकाउंट फिनोफिंटेक कम्पनी में खुलवाने का झांसा देकर उससे 70000/- रुपए कम्पनी के आईसीआईसीआई बैंक के फिनोफिंटेक के अकाउंट नम्बर 019105006477 में जमा करवा लिए गए। आवेदक द्वारा प्रस्तुत की गई शिकायत की जांच उपरांत पाया गया कि सतीश शुक्ला नामक व्यक्ति द्वारा संचालित प्राफिट गुरु इन्वेस्टमेंट एडवाईजरी कम्पनी द्वारा आवेदक योगेश दुबे को उसकी कम्पनी की सलाह लेकर शेयर मार्केट में निवेश हेतु उनकी कम्पनी से संबंधित आईसीआईसीआई बैंक के खाता नम्बर 019105006477 से जुडे फिनोफिंटेक पेमेंट बैंक वालेट में डीमेट अकाउंट खोलने के नाम पर झांसा देकर उसमें 70000/- रुपए डलवाए गए किन्तु आवेदक का न तो डीमेंट अकाउंट खोला गया और न ही आवेदक से प्राप्त की गई राशि शेयर मार्केट में निवेश की गई। इस प्रकार प्रलोभन मात्र देकर आवेदक के साथ उपरोक्त व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी की गई है।
जांच पर पाया गया कि प्राफिट गुरु कम्पनी के संचालक सतीश शुक्ला ने अपने कर्मचारियों के साथ मिल कर, षडयंत्रपूर्वक सुमित नें विवेक शर्मा बनकर, प्रेम मीणा ने रवि वर्मा बनकर, स्वाति ने रिद्धिमा शर्मा व रिशिका शर्मा बनकर, अंकुश चौहान नें राहुल बनकर तथा चिनमय भट्टाचार्य ने आदित्य प्रताप बनकर आवेदक को विभिन्न मोबाईल व फोन नम्बरों से कॉल कर शेयर मार्केट में निवेश हेतु सलाह देने के नाम पर झांसा देकर कम्पनी के खाते मे रुपए डलवाकर निजी उपयोग में ले लिया गया और आवेदक के साथ छलकपट से षड़यंत्रकारियों द्वारा धोखाधडी की गई। जांच पर पाया गया कि प्रफिट गुरु एडवाईजरी कम्पनी द्वारा शेयर मार्केट में निवेश करने वाले कस्टमर्स के डीमेट अकाउंट की जानकारी विभिन्न बैंको तथा ब्रोकिंग कम्पनियो से निकालकर कस्टमर्स को फोन कर कम्पनी की सलाह लेकर शेयर मार्केट में अधिक से अधिक लाभ कमाने का लालच देकर अपने खातो में रुपए डलवाकर लगातार धोखाधडी की जा रही थी, जो प्राफिट गुरू के संचालक सतीश शुक्ला एवं उसकी कंपनी में कार्य करने वाले सुमित उर्फ विवेक शर्मा, प्रेम मीणा उर्फ रवि वर्मा, स्वाति उर्फ रिद्धिमा शर्मा उर्फ रिशीका शर्मा ,राहुल उर्फ अंकुश चौहान तथा चिनमय भट्टाचार्य उर्फ आदित्य प्रताप केद्दारा आवेदक के साथ छल व धोखा-धडी कराना पाया गया एवं इनके विरुद्ध अपराध धारा 419,420,406,120 बी, भादवि का अपराध घटित होना पाया जाने से अपराध थाना जिला अपराध शाखा में पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
आरोपीगण सतीश शुक्ला, सुमित, स्वाती एवं चिनमय को गिरफ्तार किया गया है। प्रेम मीणा उर्फ रवि वर्मा एवं राहुल उर्फ अंकुश चौहान की गिरफ्तारी शेष है जोकि वर्तमान में फरार चल रहे है, उनकी तलाश जारी है। आरोपी सतीश शुक्ला कम्पनी का संचालक है। जबकि सुमित उर्फ विवेक शर्मा, प्रेम मीणा उर्फ रवि वर्मा कंपनी में एडवाईजरी का काम करते थे। स्वाती उर्फ रिद्धिमा शर्मा उर्फ रिशीका शर्मा क्लाईंट हेंडलिंग का काम एवं चिनमय भट्टाचार्य उर्फ आदित्य प्रताप असिस्टेंट फ्लोर मैनेजर क्लाईंट हेंडलिंग का काम करता था।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 139 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 57 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 82 आरोपियों, इस प्रकार कुल 139 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 12 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2018-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऑटो स्टेण्ड सर्विस रोड़ स्कीम नं. 54 इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, राकेश पिता महादेव कौशल, जगदीश पिता मांगीलाल हिरके तथा अभिषेक पिता अरूण लाण्डे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1190 रूपयें नगदी व ताश पत्तेंजप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 04.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेण्ड से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, सुनील पिता सुन्दरलाल कुशवाह, करण पिता चिरोंजीलाल रघुवंशी, हरिसिंह उर्फ गोपाल पिता बलराम राजपूत, भगवानसिंह पिता प्रेमनारायण मेहरा, संजय पिता चांदसिंह राजपूत, रोहित पिता जीवनसिंह जाट, छगनलाल पिता देवीलाल शाक्य तथा रईस खान पिता मोहम्म्द इब्राहिम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 17.15 बजें, ए.बी. रोड़ राऊ से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कमल नगर राऊ इंदौर निवासी मो.असलम पिता रेहमत अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब 05 सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचनाके आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 287 गोविन्द कालोनी इंदौर निवासी चिराग पिता गोविन्द धाकड़, ग्राम मगरखेड़ा कांकड़ निवासी भवानीप्रसाद पिता धन्नुलाल केवट तथा 253 यादव नगर इंदौर निवासी तारा पिता सोम यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 61 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ शौचालय के पास लाला का बगीचा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 94 लाला का बगीचा इंदौर निवासी सुरेश पिता राजकुमार ललावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 13.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 277/2 मालवीय नगर इंदौर निवासी धीरज पिता छोटेलाल मेहर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्दकर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018- पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरा नगर कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 11 राधिका सोसायटी इंदौर निवासी हिमांशु पिता गोपाल सेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

34 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 34 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 13 अप्रेल 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 04 गैर जमानती, 22 गिरफ्तारी तथा 50    जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, निर्जनपुरा मल्टी इंदौर निवासी पवन पिता तरूण मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक फालिया जप्त किया गया।
                पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 12.50 बजे, केदार नगर झोपड़ पट्‌टी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 83 गरीब नवाज कालोनी छोटाबांगड़दा रोड़ इन्दौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाहीकी गयी है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 13 अप्रेल 2018- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम कांकरिया बोर्डिया निवासी मांगीलाल पिता दुलाजी, नई आबादी हातोद निवासी विनोद पिता छोटेलाल, ग्राम बड़ी कलमेर निवासी बद्रीलाल पिता मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 09 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को ग्राम हुतुनिया एवं ग्राम मेलकलमा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम हतुनिया निवासी प्रेमसिंह पिता नागुसिंह देवड़ा तथा ग्राम मेलकलमा निवासी भंवरसिंह पिता जगन्नाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3190 रूपयें कीमत की 62 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 17.30 बजें, लालबाई फुलबाई सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, लालबाई फुलबाई सिमरोल निवासी कैलाश पिता बाबूलाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थानाखुडै़ल द्वारा कल दिनांक 12 अप्रेल 2018 को 18.00 बजें, ग्राम पेडमी एवं बिहाड़िया फाटा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम पेडमी निवासी बाबूलाल पिता लक्ष्मण मालवीय तथा धुलघाटी जामन्याखुर्द निवासी संतोष पिता पेमालाल वामन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।