इन्दौर-दिनांक
28 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 27 मार्च 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 79 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 78
आरोपियों, इस प्रकार कुल 157 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
16
आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 27 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गतमें
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन व 29 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09
गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 66 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 28 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मार्च 2018 को
09 गैर जमानती, 17 गिरफ्तारी एवं 66
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 मार्च 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 27 मार्च 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर उषागंज छावनी मंडी से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 16/4 उषागंज छावनी मंडी इन्दौर निवासी मुन्ना पिता
प्रभुदयाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण
बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को 22.45 बजें,मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
रेनेशा कालेज के पीछे से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, कृष्णबाग
कालोनी रेनेशा कालोनी इन्दौर निवासी मनोज पिता राजेश बाथम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 1220 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 04
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 मार्च 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल
दिनांक 27 मार्च 2018 को 19.55 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पुराना बस स्टैंड नवलखा से अवैध शराब ले जाते/बेचते
हुये मिलें, 13/1 कलाली मोहल्ला इन्दौर निवासी योगेंद्र पिता
अशोक सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नया
बसेरा पुलिया के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 68/2
नेहरू नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता राजाराम मांजरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्तकी गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को 15.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल
नगर खजराना अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 397 चमार मोहल्ला
इन्दौर निवासी रेशमबाई पति जयराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो लीटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2018 को 19.30
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा से अवैध भांग ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 52/2 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी कालीचरण
पिता रामलाल रायकवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300
रूपयें कीमत की 500 ग्राम भांग जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 मार्च 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को 11.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी
दरगाह गेट के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तमन्ना
इलेक्ट्रानिक के पीछे रोशन नगर इंदौर निवासी इमरान पिता युनुस शाह को पकडागया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
देवास नाका चौराहा पान की गुमटी के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
गली
न. 3 संजीवनी नगर खजराना इंदौर निवासी अजय पिता सुरेश चिरकुटे को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
11
आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 27 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन व 21 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05
गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 28 मार्च2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 मार्च 2018 को
05 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 73
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए
मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
28 मार्च 2018- पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को 15.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंकल
डाबे के पीछे पिपलिया राव से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,
गोलु
पिता सुरेश शर्मा, श्याम पिता चैनसिंह प्रजापत, अकरम
पिता सरफराज खान, कल्लू पिता उस्मान शेख को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 1770 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक
27 मार्च 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भैरू बाबा मंदिर के पास सिकंदराबाद कालोनी से ताश
पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, मनोहर उर्फ
खन्ना पिता जगन्नाथ, सुनील उर्फनेता पिता रमेश, बलदेव
उर्फ बलराम पिता नारायण ठाकुर, देवेंद्र पिता यादवलाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 190 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 10
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 28 मार्च 2018- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न
स्थानों पर सें अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम सांतेर
इन्दौर निवासी कैलाश पिता रामप्रसाद कौशल और सोनू पिता रामचंद्र कौशल और एकता नगर
बंजारी इन्दौर निवासी लालसिंह पिता नानूराम और ग्राम अम्बाचंदन इन्दौर निवासी
राधेश्याम पिता बालाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त
की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 27 मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
आईपीएस कालेज के पास और भीम नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
बाडी
मोहल्ला राऊ इन्दौर निवासी राहुल पिता संतोष सिसोदिया और 60 बी ब्लाकभीम
नगर इन्दौर निवासी संतोष पिता कालू मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
1300 रूपये कीमत की 5 लीटर व 18 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सगडोद शिवगढ फाटा और
चायडीपुरा फांटा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, शिवगढ
फांटा इन्दौर निवासी मोहन पिता राजाराम चायडीपुरा इन्दौर निवासी श्रवणसिंह पिता
मोतीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2100 रूपये कीमत की 38
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27
मार्च 2018 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सुनारिया कुआं मानपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
सुनेरिया कुआं मानपुर इन्दौर निवासी अशोक पिता स्व. नानुराम ढाबर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 27 मार्च 2018 को 18.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोप के मकान के पास गाजिंदा
इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,गाजिंदा मानपुर
इन्दौर निवासी फातुसिंह पिता रूखडिया भिलाला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 200 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।