अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह ने बताया कि यातायात थाना पूर्वी एवं यातायात थाना पश्चिम में पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों को नगर में यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले सभी प्रकार के वाहन चालकों पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश के परिपेक्ष्य में आज यातायात विभाग व्दारा टाटा मैजिक वाहनेां के विरूध्द ८८ चालान,आटोरिक्शा वाहनों के विरूध्द ६२ चालान,सिटी वेन वाहनों के विरूध्द ४७ चालान,१३ चालान बस वाहनों के विरूध्द ,४८ चालान चार पहिया वाहन चालकों व्दारा सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर तथा २९१ चालान दुपहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग न करने पर किये गये है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा ५४९ विभिन्न वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३९,९०० रूपये अर्थदण्ड किया गया है,तथा यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले ६३ वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही के अन्तर्गत यातायात विभाग व्दारा ५४९ विभिन्न वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३९,९०० रूपये अर्थदण्ड किया गया है,तथा यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले ६३ वाहनों पर नोटिस चस्पा की कार्यवाही की गयी है ।