इन्दौर - दिनांक ०६ फरवरी २०११- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इंदौर श्री महेषचंद जैन को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेजर आईलैण्ड के पास तीन लडके संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूम रहे है, और कोई भी बढी अपराधिक गतिविधीया कर सकते है इस पर उन्होने उप पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा जितेन्द्र सिंह को निर्देषित किया जो उन्होने एक टीम गठित कर उपनिरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक जगदीष मालवीय, सुरेष यादव, सुरेष मिश्रा को सूचना तस्दीक बाबत रवाना किया। जो टीम द्वारा संदिग्धो को घेराबंदी कर पकडा जाकर पूछताछ की गई, जो पहले तो उनके द्वारा ट्रेजर आईलैण्ड में घूमने आना बताया परंतु तलाषी लेने पर उनके पास से २१ जिन्दा राउन्ड, दो देषी पिस्टल व एक देषी रिवाल्वर मिली। उनसे नाम पता पूछने पर उन्होने अपना नाम १. सोनू पिता दिनेष पवार (३०) निवासी कोदरिया महूूॅ, २. नंदू पिता हुकुमचंद (३३) निवासी कैलोद महूॅ तथा ३. इस्लाम पिता शफी मोहम्मद (२२) निवासी कवटी बडिया महूॅ का बताया।
सोनू पिता दिनेष पवार पूर्व में महाराष्ट्र में अवैध हथियार सप्लाय करता था विगत दो वर्ष पूर्व औरंगाबाद जिला महाराष्ट्र के बीड थाने में अवैध हथियार व जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार हो चुका है। उक्त पकडे गये आरोपियो से इतनी मात्रा में जिन्दा कारतूस, पिस्टल व रिवाल्वर लेकर इंदौर में उपस्थिति के संबंध में पूछताछ जारी है। इनसे कई मामलो में सघन पूछताछ की जा रही है।