इन्दौर-दिनांक
12 जून 2019- आज दिनांक 12.06.19 को
कन्ट्रोल रूम पर सब्जीमण्डी के पास पैर में हथकड़ी लगे व्यक्ति की खड़े होने की
सूचना प्राप्त होने पर, थाना परदेशीपुरा को दी गई। जिस पर थाना
परदेशीपुरा में रात्रि एचसीएम ड्यूटी पर तैनात प्र.आर. 984 संदीप सिहं बैस
जो कि ड्यूटी समाप्त कर घर जाने वाले थे, कन्ट्रोल रूम से प्राप्त सूचना को
गंभीरता से लेते हुए, मालवा मिल बीट में लगे आर. 3351
रामशंकर सोनी को हमराह लेकर, राजकुमार सब्जी मण्डी रेल्वे क्रासिंग
के पास पहुचे तो, वहां पर बताये हुलिए का व्यक्ति दिखा, जो
पुलिस को देखकर भागा, जिसे प्र.आर. 984 संदीप सिंह बैस
व आर. 3351 रामशंकर सोनी ने बामश्किल घेराबंदी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा उसका
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दीपक पिता सुनील भदौरिया उम्र 23
साल निवासी ग्राम मिहाना थाना मिहाना जिला गुना का होना बताया। उक्त संदिग्ध को
पकडकर थाने लाकर पैर में लगी हथकड़ी के संबंध मे पूछताछ करने पर, उसने
बताया कि 20.05.19 को अपने घर मिहाना में घर में सामान्य कहा
सुनी की बात पर अपनी मां लता बाई एवं भाई की लड़की अनीता पिता सुधीर उम्र 14
माह निवासी सदर जो कि दादी की गोद में थी दोनों की डण्डे से मारकर हत्या कर दी थी।
इस जुर्म मेंउसे मिहाना पुलिस द्वारा अप.क्र. 148/19 धारा 302
भादवि में गिरफ्तार कर दिनांक 24.05.19 को जिला जेल गुना दाखिल कराया गया था।
आरोपी दिनांक 11.06.19 को जेल से बिमारी का बहाना कर जिला जेल गुना
द्वारा 1-4 की गार्ड के साथ जेल से सिटी हॉस्पीटल में भर्ती था, जहां
गार्ड द्वारा हथकड़ी लगाकर हॉस्पिटल में पलंग पर बांधा था तथा दोपहर में गार्ड का
ध्यान नहीं होने पर, वह 14.30 बजे दोपहर
हथकड़ी की जंजीर खोलकर भागा था और बस से इन्दौर आया था। वो यहां इन्दौर में रहने
वाले अपने मामा लक्ष्मण सिंह कुशवाह निवासी एमआर-4 रोड़ इन्दौर के
यहां जाने वाला था, कि उसके पहले ही पुलिस थाना परदेशीपुरा की
गिरफ्त में आ गया। आरोपी के सबंध में मिहाना पुलिस से जानकारी प्राप्त करते थाना
कोतवाली जिला गुना पर दिनांक 11.06.19 को आरोपी हिरासत में से फरार होने पर
उसके विरूद्ध अप.क्र. 523/19 धारा 224 भादवि का
प्रकरण कोतवाली गुना पर कायम किया जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ईनाम भी घोषित
किया गया है। आरोपी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिये थाना मिहाना जिला गुना की
पुलिस के सुपुर्द किया जा रहा है।
उक्त
आरोपी के संबंध में सूचना मिलनेपर थाना परदेशीपुरा के प्र.आर. 984
संदीप सिहं बैस जो कि ड्यूटी समाप्त कर घर जाने ही वाले थे, सूचना
की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, आर. 3351 रामशंकर सोनी
को साथ लेकर, बड़ी हिकमत अमली एवं सूझ-बूझ का परिचय देते हुए
हत्या के फरार आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर, सराहनीय
कार्य किया है ।