इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015-जिला इन्दौर के थाना खुडै़ल के क्षेत्रान्तर्गत में दिनांक 04.02.2015 को तिल्लोर खुर्द से ग्राम तिंदा के बीच पांच बाबा की घाटी पर रोड़ किनारे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 50-55 वर्ष है, कि लाश जली हुई अवस्था में मिली है। मृतक ने मिलेट्री कलर का लोअर, ओरेंज कलर की जैकेट और संभवतः स्लेटी कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थीं। मृतक के कुछ अंगो को जानवरो ने खा लिया है। उक्त सूचना पर मर्ग क्रं 09/15 धारा 174 सीआरपीसी का कायम कर जॉंच की गई है। अज्ञात मृतक को अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर लाश को उक्त स्थान पर पटकर जला दिया है, जिस पर धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिसकी फोटो भी संलग्न है।
यदि उक्त मृतक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह थाना प्रभारी खुडै़ल जिला इन्दौर को मो.न.-07049108778, 07049108779, 07049108494 पर सूचित करे।
यदि उक्त मृतक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह थाना प्रभारी खुडै़ल जिला इन्दौर को मो.न.-07049108778, 07049108779, 07049108494 पर सूचित करे।