Monday, February 9, 2015

अज्ञात मृतक की आम सूचना

इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015-जिला इन्दौर के थाना खुडै़ल के क्षेत्रान्तर्गत में दिनांक    04.02.2015 को तिल्लोर खुर्द से ग्राम तिंदा के बीच पांच बाबा की घाटी पर रोड़ किनारे एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 50-55 वर्ष है, कि लाश जली हुई अवस्था में मिली है। मृतक ने मिलेट्री कलर का लोअर, ओरेंज कलर की जैकेट और संभवतः स्लेटी कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थीं। मृतक के कुछ अंगो को जानवरो ने खा लिया है। उक्त सूचना पर मर्ग क्रं 09/15 धारा 174 सीआरपीसी का कायम कर जॉंच की गई है। अज्ञात मृतक को अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर लाश को उक्त स्थान पर पटकर जला दिया है, जिस पर धारा 302,201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। जिसकी फोटो भी संलग्न है।
          यदि उक्त मृतक के संबंध में किसी भी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो वह थाना प्रभारी खुडै़ल जिला इन्दौर को मो.न.-07049108778, 07049108779, 07049108494 पर सूचित करे।

   

लूट, चोरी व एनडीपीएस एक्ट के अपराधियों को 10-10 वर्ष का कठोर कारावास एवं एक लाख के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015-जिला लोक अभियोजनअधिकारी श्री बी.जी. शर्मा ने बताया कि माननीय विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष  प्रकरण कं्र. 01/2013 आरोपी नंदकिशोर उर्फ नंदू के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपियों नंदकिशोर उर्फ नंदू पिता रामनारायण (20) निवासी-723 न्यू गौरी नगर इंदौर, राजेश उर्फ बालू पिता रामहरक (20) निवासी-कुशवाह नगर गली नं.4 बाणगंगा इंदौर तथा रोहित उर्फ अंकित पिता अरविंद सिंह ठाकुर (22) निवासी-बाणगंगा इंदौर, प्रत्येक को  धारा 458 भादवि के अपराध में 05 वर्ष के कठोर कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड, धारा 394 सहपठित धारा 397 भादवि के अपराध में 07 वर्ष के कठोर कारावास तथा धारा 8 सहपठित धारा 21-सी स्वा.औ. एवं मनप्रभावी पदार्थ अधिनियम के अपराध में 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं एक लाख रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
           संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 09.03.2012 को यूनिड्रग फैक्ट्री ई सेक्टर प्लाट नं. 84 सांवेर रोड़ इंदौर के सिक्यूरिटी गार्ड संजय जैन ने उस दिन रात में फैक्ट्री में दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा फैक्ट्री में जबरन घुसकर उसके साथ मारपीट कर,उसका मोबाईल लूटने व फैक्ट्री में से केमिकल की चोरी करने की रिपोर्ट की गई थी, तथा बाद में विवेचना के दौरान फैक्ट्री मालिक जैनेश जैन ने घटना में अल्प्राजोलम पावडर व गिलयेपिराइड पावडर चोरी होना बताया। जिस पर थाना बाणगंगा पर प्रकरण पंजीबद्व कर, विवेचना के दौरान सहायक उप निरीक्षक अनिल शर्मा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घटना के आरोपी नंदकिशोर, राजेश तथा रोहित को पकड़ा व इनके पास से क्रमशः 2.560 कि.ग्रा, 2.560 कि.ग्रा. एवं 450 ग्राम अल्प्राजोलम व गिलयेपिराईट पावडर तथा एक मोबाईल फोन जप्त किया व धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट की वृद्धि कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत में किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल मिश्रा, विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

01 आदतन, 03 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 03संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 गिरफ्तारी तथा 99 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 फरवरी को 13 गिरफ्तारी तथा 99 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के अधार पर, सियागंज मेन रोड़ इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें गोविन्द, शेरू, सरवन, शेख मोहम्मद, बालकिद्गान, लक्की तथा मुकेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1840 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 18.30 बजे, गौतमपुरा गली नं. 02 इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रमोद, मनीष उर्फ बबलू, रतनलाल, विनोद तथा श्रवण को पकड़ा। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से 1290 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 15.30 बजे, विजय पैलेस कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नासिर, मुजफ्फर, मुखतयार, इस्माइल, शहजाद, रईस तथा अहमद को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015-पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खजराना से अवैध शराब ले जाते/बेचतें मिले यही के रहने वाले लोकेन्द्र सिंह पिता मांगुसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2015- पुलिस थाना राजेन्द्र नगरद्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2015 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, केट रोड़ राऊ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 215 ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी जहीर पिता शब्बीर तथा 59 बी चंदननगर इंदौर निवासी हसन पिता सैय्‌यद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 04 देद्गाी पिस्टल, 02 देद्गाी रिवाल्वर तथा 02 जिंदा कारतूस जप्त किये गयें।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।