इन्दौर-दिनांक 01 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक
31.07.15 को थाना भंवरकुआं के उप निरीक्षक सूर्यनाथ पाण्डेय को बीट भ्रमण के दौरान
सूचना प्राप्त हुई कि ट्रांसपोर्ट नगर टी पर अज्ञात कुछ लोगों द्वारा एक वाहन
मैजिक में तोड़ फोड़ की जा रही है। उक्त सूचना पर उप निरीक्षक तत्काल वहां पहुचें तो
कुछ लोग टाटा मैजिक गाड़ी क्रं एमपी/09/टी/4670 में तोड़ फोड़ कर रहे है, जिन्हे उप निरीक्षक द्वारा तत्परता से रोकने का प्रयास किया तो वे लोग अपनी
गाड़ी से भागने लगे, तब उपनिरीक्षक द्वारा वायरलेस से कंट्रोल का
सूचना दी गई, जिस पर बीट भ्रमण में लगे कर्मचारी एवं मोबाईल
ने उक्त आरोपियों की घेराबंदी की। इसी दौरान उनि पाण्डेय द्वारा दौड़ कर इन बदमाशों
का पीछा किया और रास्ते में से एक आम नागरिक की कार में बैठकर आरोपियों के पीछे
कार दौड़ा दी। आरोपियों का पीछा करते समय जब ये जूनी इन्दौर ब्रिज से नीचे की तरफ
भाग रहे थे तो उप निरीक्षक द्वारा इन बदमाशों के सामने उक्त वाहन अड़ा कर इन्हे रोक
दिया तथा इस दौरान बीट कर्मचारी पहुंचने पर उनकी मदद से इन तीनों बदमाशों को पकड़
लिया।
घटना के फरियादी चंदन पिता शंकर
गोयल निवासी 355 बाल्दा कालोनी इन्दौर की रिपोर्ट पर आरोपियों 1. रवि, 2. दीपक तंवर तथा 3. विजय दांगी के विरूद्ध अप. क्रं. 605/15 धारा 294, 323, 327, 427, 506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
फरियादी द्वारा बताया गया कि मैजिक में सवारी बैठाने को बात को काफी समय से रंजिश
थी, जिस कारण यह विवाद हुआ था। इस प्रकार पुलिस द्वारा आरोपियों
के द्वारा किये गये अपराध पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए, उक्त आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार एक अन्य घटना में पुलिस थाना रावजी बाजार के
आरक्षक पीयूष तथा आरक्षक प्रतिपाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आरोपी का पीछा कर, एक नकबजन को पकड़ा।
पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी
कार्यवाही पर श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय मध्य प्रदेश श्री सुरेन्द्र सिंह
द्वारा उपरोक्त तीनो कर्मचारियों का कंट्रोल रूम इन्दौर मे उत्साहवर्धन किया तथा
इन्हे उचित पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।