इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-
पुलिस थाना बेटमा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली
फरियादिया श्रीमती राधाबाई पति राम सिंह बलाई उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पलासिया द्वारा रिपोर्ट की गई कि,
दिनांक 19.08.15 के दोपहर 2 बजे आरोपी पप्पू
पिता रामेश्वर चमार निवासी ग्राम पलासिया द्वारा फरियादिया के घर में जबरन घुसकर,
उसके साथ छेडछाड की घटना घटित गयी थी।
फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस थाना बेटमा द्वारा अप.क्र. 412/15 धारा 452, 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस थाना
बेटमा द्वारा आरोपी पप्पू को आज दिनांक 24.08.15 को गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Monday, August 24, 2015
अंधे कत्ल का पर्दाफाश तीन आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना खुडै़ल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम
पिवड़ाय में दिनांक 09.08.15 को राजेन्द्र खाती के खेत परम वेअर हाऊस के
पास में, एक प्लास्टिक की बोरी में
एक अज्ञात व्यक्ति का डिकम्पोज्ड शव पाया गया था। पुलिस द्वारा अज्ञात लाश का
पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें शव 25-30 साल के पुरूष का होकर, मृतक की मृत्यु का कारण होमी साईडल बताया गया। उक्त रिपोर्ट
के आधार पर पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302,
201 भादवि का अपराध पंजीबद्ध
कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार
सिंह द्वारा अज्ञात लाश की शिनाखतगी कर, तत्काल आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर
पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी एवं उप
पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री विजयसिंह पंवार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल
श्री वाय.एस. सेंगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा अज्ञात
मृतक एवं आरोपियों की पतारसी के दौरान दिनांक11.08.15 को पुलिस थाना आजाद नगर के गुम इंसान क्रं 73/15 में गुमशुदा के भाई पवन पिता धनसिंह सिलावट
निवासी कुड़काखेड़ा जिला विदिशा ने मृतक के कपड़ो के आधार पर, उसकी पहचान, अपने भाई बृजेश
पिता धनसिंह (26) निवासी कुड़काखेड़ा
विदिशा हाल गली नं. 7 मयूर नगर इन्दौर
के रूप में की। मृतक के भाई पवन ने बताया कि उसका भाई बृजेश इन्दौर में रहकर जैन
सेनेट्री तेल गली सियागंज में नौकरी करता था। इस आधार पर पुलिस द्वारा पतारसी की
गई तो पता चला की, मृतक के चचरे भाई
नाथन सिंह पिता अल्काई सिंह सिलावट (26) तथा मोकमसिंह पिता अलकाई सिंह सिलावट (20) निवासी कुड़काखेड़ा विदिशा भी वर्तमान में किराये के मकान में
मयूर नगर इन्दौर की गली नं. 10 में रहते है।
दिनांक 02.08.15 को मृतक बृजेश,
उसके दोनों चचरे भाई नाथनसिंह एवं मोकमसिंह तथा
मोकमसिंह के साले संदीप पिता भगवानसिंह करोदिया निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ एवं
उसका दोस्त शैलेन्द्र पिता जगदीश गौड़ निवासी राजगढ़ हाल स्कीम नं. 114 इन्दौर ने मोकमसिंह के कमरे पर इकट्ठे होकर
शराब, चिकन आदि की पार्टी की
थी। पार्टी के दौरान शाम को मृतक बृजेश काबार-बार फोन आने पर, मृतक द्वारा फोन न उठाने पर, शैलेन्द्र ने उसे कहा कि फोन क्यों नहीं उठा
रहा, क्या किसी लड़की का है।
इसी बात पर दोनों में विवाद होने पर, मृतक बृजेश ने शैलेन्द्र को लात मार दी, जिससे विवाद और बढ़ने पर आरोपी शैलेन्द्र ने मोहकम, संदीप व नाथनसिंह के साथ मिलकर बृजेश की गला
दबाकर हत्या कर दी। चारों आरोपियों ने मृतक के शव को कंबल से फाड़कर बनाई रस्सी से
बांधकर, एक बोरी में भरकर,
शव को मोटर सायकल पर रखकर, ग्राम पिवड़ाय के पास खेत की झाड़ियों में फेंक
दिया था। पुलिस द्वारा तीन आरोपियों 1.
नाथनसिंह, 2. मोहकमसिंह तथा 3. संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, चौथे आरोपी शैलेन्द्र गौड़ की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा पकड़े गये तीनों
आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही कर, प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल श्री वाय.एस. सेंगर, उनि
पी.एल. शर्मा एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 236 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में
इन्दौर 24 अगस्त 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 102 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत :-
03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
41 गैर जमानती वारन्टी, 38 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 41 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गली नं. 04 महेश यादव नगर बाणगंगा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, रामप्रसाद पिता लक्ष्मण सुतार, राुल पिता मोहनलाल, पिन्टू उर्फ प्रदीप पिता मांगीलाल पटेल, अनिल पिता शंकरलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 570 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को,21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना किराने की दुकान के पास खजराना इंदौर से अवैध शराब बैचते हुये मिली यही की रहने वाली किरन पति प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 24 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 135 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 फरारी, 46 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 01, फरारी, 46 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 68 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलतें मिलें, 26 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सिरपुल तालाब बगीचा बिजली के खंबं के नीचे लाईट के उजाले में से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले दिनेश पिता किशन डोडीया, महेन्द्र पिता दयाराम मराठा तथा सोहन पिता गुल्लू बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 16.30 बजे, राम मंदिर के पासलिनयापुरा महू से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, राहुल चौहान पिता रामप्रसाद चौहान, पंकज पिता मनोहर चौहान, प्रतीक पिता मुन्ना चौहान, राहुल पिता गोविन्द चौहान, लखन पिता प्रभुदयाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपये नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 18.30 बजे, आवासा कॉलोनी के पीछे बीजलपुर में मंदिर का ओटला से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, शेखर पिता सदर पटेल, नीलेश पिता दयाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 17.55 बजे, एकेबीएन जकताले काम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, महेश, जसवंत, मनोहर, राकेश, दिनेश, राजू, गोविन्द, योगेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपये नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 20.00 बजे, बडे हनुमान मंदिर के पास कुडाना रोड सांवेर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑखेलते मिलें, अकरम पिता अफजल, अरूण पिता हीरालाल, साकिर पिता फजलू रहमान तथा राहुल पिता कैलाश हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 01.00 बजे, हनुमान मंदिर ग्राम जोद्गाी गुराडिया से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, मुकेश पिता लक्ष्मण राजपूत, वासुदेव पिता लक्ष्मीनारायण राजपूत, गुब्बू पिता रामकिशन राजपूत, बलराम पिता बेनीराम राजपूत तथा कृष्णा पिता सीताराम धनेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1620 रूपये नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा बिहारी का खाली प्लाट इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, यही के रहने वाले सन्नी उर्फ हेप्पी पिता नरेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 500 रूपये कीमत की 350क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 16.40 बजे, ड्रीमलेण्ड चौराहा महू से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, राजमोहल्ला महू निवासी शुभम उर्फ बजरंगी पिता बाबू मिस्त्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रूपये कीमत की 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 03.15 बजे, कलेक्ट्रेट तिराहा के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 201 सिल्वर पैलेस अन्नपूर्णा रोड इंदौर निवासी राहुल पिता रामचंद्र सिंधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 बोतल अवैध बियर जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 01.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, संतनगर गुरूद्ववारे के पास रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 49 संतनगर पैलेस गणेश नगर के पास खण्डवा नाका इंदौर निवासी अमित उर्फ इशान राठौर पिता सुरेशराठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 21.55 बजे, रामबली नगर ईंट भट्टे के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 51/6 नंदानगर इंदौर हाल मुकाम रामबली नगर संजय किराना के पास इंदौर निवासी राहुल पिता कैलाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, महू थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 990 शंकर कॉलोनी तेलीखेडा महू निवासी आशुतोष उर्फ बिहारी पिता सुमितीयर, तेलीखेडा महू निवासी ईश्वर पिता बाबूलाल खटीक तथा 100 पैशनपुरा महू निवासी रवि पिता श्रीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा, एक चाकू तथा एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, नेहरूनगर राऊ निवासी मुन्ना पिता जाकिर मुसलमान तथा नेहरूनगर राऊ निवासी विजय पटेल पिता घनश्याम पटैल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा, तथा एकचाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 17.30 बजे, न्यू सैनी ढाबे के सामने चोरल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, नीमचौकी चोरल निवासी अनिल पिता पन्नालाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
41 गैर जमानती वारन्टी, 38 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 41 गैर जमानती, 38 गिरफ्तारी तथा 82 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एव असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील करवाकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 19.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गली नं. 04 महेश यादव नगर बाणगंगा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, रामप्रसाद पिता लक्ष्मण सुतार, राुल पिता मोहनलाल, पिन्टू उर्फ प्रदीप पिता मांगीलाल पटेल, अनिल पिता शंकरलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 570 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को,21.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर खजराना किराने की दुकान के पास खजराना इंदौर से अवैध शराब बैचते हुये मिली यही की रहने वाली किरन पति प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपिया को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 24 अगस्त 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 135 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
02 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 फरारी, 46 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 68 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 01, फरारी, 46 गैर जमानती, 35 गिरफ्तारी तथा 68 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलतें मिलें, 26 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सिरपुल तालाब बगीचा बिजली के खंबं के नीचे लाईट के उजाले में से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले दिनेश पिता किशन डोडीया, महेन्द्र पिता दयाराम मराठा तथा सोहन पिता गुल्लू बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 650 रूपये नगदीे, तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 16.30 बजे, राम मंदिर के पासलिनयापुरा महू से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, राहुल चौहान पिता रामप्रसाद चौहान, पंकज पिता मनोहर चौहान, प्रतीक पिता मुन्ना चौहान, राहुल पिता गोविन्द चौहान, लखन पिता प्रभुदयाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपये नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 18.30 बजे, आवासा कॉलोनी के पीछे बीजलपुर में मंदिर का ओटला से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, शेखर पिता सदर पटेल, नीलेश पिता दयाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 17.55 बजे, एकेबीएन जकताले काम्पलेक्स के पास से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, महेश, जसवंत, मनोहर, राकेश, दिनेश, राजू, गोविन्द, योगेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपये नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 20.00 बजे, बडे हनुमान मंदिर के पास कुडाना रोड सांवेर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑखेलते मिलें, अकरम पिता अफजल, अरूण पिता हीरालाल, साकिर पिता फजलू रहमान तथा राहुल पिता कैलाश हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को 01.00 बजे, हनुमान मंदिर ग्राम जोद्गाी गुराडिया से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते मिलें, मुकेश पिता लक्ष्मण राजपूत, वासुदेव पिता लक्ष्मीनारायण राजपूत, गुब्बू पिता रामकिशन राजपूत, बलराम पिता बेनीराम राजपूत तथा कृष्णा पिता सीताराम धनेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1620 रूपये नगदीे तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 21.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा बिहारी का खाली प्लाट इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें, यही के रहने वाले सन्नी उर्फ हेप्पी पिता नरेन्द्र वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 हजार 500 रूपये कीमत की 350क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 16.40 बजे, ड्रीमलेण्ड चौराहा महू से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, राजमोहल्ला महू निवासी शुभम उर्फ बजरंगी पिता बाबू मिस्त्री को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रूपये कीमत की 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 03.15 बजे, कलेक्ट्रेट तिराहा के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, 201 सिल्वर पैलेस अन्नपूर्णा रोड इंदौर निवासी राहुल पिता रामचंद्र सिंधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 बोतल अवैध बियर जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2015-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 01.45 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, संतनगर गुरूद्ववारे के पास रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 49 संतनगर पैलेस गणेश नगर के पास खण्डवा नाका इंदौर निवासी अमित उर्फ इशान राठौर पिता सुरेशराठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 21.55 बजे, रामबली नगर ईंट भट्टे के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 51/6 नंदानगर इंदौर हाल मुकाम रामबली नगर संजय किराना के पास इंदौर निवासी राहुल पिता कैलाश जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, महू थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 990 शंकर कॉलोनी तेलीखेडा महू निवासी आशुतोष उर्फ बिहारी पिता सुमितीयर, तेलीखेडा महू निवासी ईश्वर पिता बाबूलाल खटीक तथा 100 पैशनपुरा महू निवासी रवि पिता श्रीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा, एक चाकू तथा एक छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, राऊ थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, नेहरूनगर राऊ निवासी मुन्ना पिता जाकिर मुसलमान तथा नेहरूनगर राऊ निवासी विजय पटेल पिता घनश्याम पटैल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः एक छुरा, तथा एकचाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2015 को, 17.30 बजे, न्यू सैनी ढाबे के सामने चोरल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, नीमचौकी चोरल निवासी अनिल पिता पन्नालाल भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)