Sunday, October 25, 2020

· चंदन नगर पुलिस ने अपराध दर्ज होने के चन्द घण्टो में ही हत्या के आरोपी को पकड़ा।

·        आरोपी जीशान परदेशीपुरा व तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है

 

इंदौर - दिनांक 25 अक्टूबर 2020-   थाना चंदन नगर पर आरोपी जीशान पिता लतीफ निवासी पाटनीपुरा थाना परदेशीपुरा ने जावेद शाह पिता जाकिर शाह उम्र 30 साल निवासी चंदूवाला रोड़ चंदन नगर को आपसी बातों की रंजिश में चाकू व डम्बल से मारकर चोट पहुचाई जिससे जावेद की मृत्यु हो गयी । जिसके संबंध में थाना चंदन नगर पर दिनांक 25.10.2020 को मर्ग जांच पर से धारा 302 भादवि का अपराध दर्ज किया गया।  

            उक्त अपराध के संबंध में श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेश चंद जैन द्वारा सघन विवेचना करने व हत्या के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर आरोपी जीशान की पतारसी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन -2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद द्वारा थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

      पुलिस टीम को विवेचना के दौरान आज दिनांक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी जीशान सिरपुर तालाब की पाल पर बैठा हुआ है। उक्त सूचना पर  तत्काल पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर दबिश दी जहां मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति दिखा, जिसे घेराबन्दी कर पकड़ा व विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाकर बन्द हवालात किया गया । आरोपी जीशान शातिर बदमाश हैं, जो परदेशीपुरा व तुकोगंज थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है। आरोपी से पूछताछ जारी है, बाद पूछताछ के न्यायालय पेश किया जावेगा।

      उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदन नगर निरीक्षक योगेश सिंह तोमर, उनि संदीप पोरवाल, उनि विशाल यादव, उनि शैलेन्द्र अग्रवाल, आर कमलेश चावड़ा, आर पंकज सांवरिया, आर अभिषेक सिंह पंवार, आर नरेन्द्र सिंह तोमर  की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 25 अक्टूबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


 14 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन एवं 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


06 गैर जमानती व 01 जामानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 06 गैर जमानती वारण्ट व 01 जामानती वारंट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 21 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्टार चैराहा टर्मिनल 10 रेस्टोरेंट के सामनें खजराना इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, श्री कृष्णा विहार कालोनी खजराना निवासी लखन और सांईकृपा कालोनी खजराना निवासी राहुल राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे 270 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें। 

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 01.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जल्ला कालोनी बाउडी मस्जिद के पास खजराना इन्दौर मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुबारिक खान, अरमान, सलमान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 01.01 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गुलजार चैकी के पास गार्डन इन्दौर मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो मुल्तजिर, मा आसिफ, शानू, जावेद, जाकिर, शाहरूख, सिद्दिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1430 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 176 खाली प्लाट के पास रिषी पैलेस कालोनी टेकरी इन्दौर मे से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राकेश, लोकेश, मनोहर, रमेश, अजय, मनोज, छोटु, बंटी उर्फ हर्ष, राकेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3220 रुपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।  

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मृदंग गार्डन के पीछे झलारिया कांकड और भूरी टेकरी टीन शेड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मृदंग गार्डन के पीछे झलारिया कांकड निवासी सुरेश और 201 टीन शेड भूरी टेकरी निवासी दिनेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नमकीन कलस्तर के पास सुखलिया और रेल्वे क्रासिंग के पास ग्राम सुकलिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, देवश्री कालोनी सुखलिया निवासी राजुबाई पति अशोक चैहान और पूजा पिता अनिल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 25 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी ताराबाई पति राहुल चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रुपयंे कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर झाबुआ ट्रांसपोर्ट के पास अंडे के ठेले के पास मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिले, 63/3 रावजी बाजार निवासी महेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 20.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हरिजन मोहल्ला नीम का झाड के नीचे ओटले पर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर निवासी जितेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईडिया स्कुल के पीछे द्वारकापुरी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 52 द्वारकापुरी निवासी भारत वाधवानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10000 रूपयें कीमत की 10 बाटल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 12.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बोरिया अभियुक्त के घर के सामनें इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बोरिया निवासी छतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बावलिया खेडी मेन रोड सांवेर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बावलिया खेडी थाना सांवेर निवासी अरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के पास बरगद का पेड के नीचे ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम डकाच्या थाना क्षिप्रा निवासी विनोद उर्फ बिल्ला पिता भगवानलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2020 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी तहसील के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें/फिरते हुए मिलें, 28 अयोध्यापुरी कालोनी राऊ निवासी करण उर्फ गोलु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।