इन्दौर -दिनांक 15 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने रात में हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफतारी हेतु अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को निर्देशित किया था।
श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा इस बाबत निरीक्षक जयंत सिंह राठौर एवं तकनीकी टीम को निर्देशित कर इन वारदातों पर प्रभावी अंकुश एवं कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि, बाणगंगा क्षेत्र के कुछ लडकों की गतिविधियां संदिग्ध है जिनको, तकनीकी तौर पर तस्दीक करने एवं गतिविधियों की तस्दीक उपरांत हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र में दिनांक 9 एवं 10 नवम्बर 2012 की रात को श्री सांई मोबाईल गैलरी, कुशवाह नगर मेनरोड की दुकान से 12 मोबाईल एवं नकदी की चोरी करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा आरोपीगण 1. विशाल पिता किशनलाल खंगार (21) निवासी न्यू बंजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी ललितपुर उ.प्र., 2. बाबू पिता कल्याणसिंह (21) निवासी न्यूबजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी सागर एवं 3 सुरेन्द्र उर्फ सिंधी पिता कैलाश (21) निवासी न्यू बजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी टीकमगढ को गिरफतार किया जाकर चुराये गये 12 मोबाईल, कम्प्यूटर एलसीडी, स्पीकर जप्त किये गये। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सिंधी का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों से थाना हीरानगर क्षेत्र में की गई नकबजनी में गये चांदी के जेवरात भी जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपीगण एक ठेकेदार के यहां बेलदारी एवं चौकीदारी का काम करते थे और रात को चोरी की वारदातो में लिप्त रहते थे। आरोपियों से पूर्व में की गई चोरियों के बाबत पूछताछ जारी है।
आरोपियों की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. आरक्षक चन्दर सिंह, प्र.आर. अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणबीर, आरक्षक अजीत यादव एवं आरक्षक जितेन्द्र सेन का विशेष योगदान रहा है।
श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा इस बाबत निरीक्षक जयंत सिंह राठौर एवं तकनीकी टीम को निर्देशित कर इन वारदातों पर प्रभावी अंकुश एवं कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि, बाणगंगा क्षेत्र के कुछ लडकों की गतिविधियां संदिग्ध है जिनको, तकनीकी तौर पर तस्दीक करने एवं गतिविधियों की तस्दीक उपरांत हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र में दिनांक 9 एवं 10 नवम्बर 2012 की रात को श्री सांई मोबाईल गैलरी, कुशवाह नगर मेनरोड की दुकान से 12 मोबाईल एवं नकदी की चोरी करना स्वीकार किया गया। टीम द्वारा आरोपीगण 1. विशाल पिता किशनलाल खंगार (21) निवासी न्यू बंजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी ललितपुर उ.प्र., 2. बाबू पिता कल्याणसिंह (21) निवासी न्यूबजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी सागर एवं 3 सुरेन्द्र उर्फ सिंधी पिता कैलाश (21) निवासी न्यू बजरंगपुरा थाना बाणगंगा मूल निवासी टीकमगढ को गिरफतार किया जाकर चुराये गये 12 मोबाईल, कम्प्यूटर एलसीडी, स्पीकर जप्त किये गये। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ सिंधी का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों से थाना हीरानगर क्षेत्र में की गई नकबजनी में गये चांदी के जेवरात भी जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपीगण एक ठेकेदार के यहां बेलदारी एवं चौकीदारी का काम करते थे और रात को चोरी की वारदातो में लिप्त रहते थे। आरोपियों से पूर्व में की गई चोरियों के बाबत पूछताछ जारी है।
आरोपियों की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के निरीक्षक जयंत सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. आरक्षक चन्दर सिंह, प्र.आर. अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणबीर, आरक्षक अजीत यादव एवं आरक्षक जितेन्द्र सेन का विशेष योगदान रहा है।