Friday, November 20, 2015

सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण शिकायत समाधान शिविर का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस थाना हरिजन कल्याण इन्दौर के परिसर में आज दिनांक 20.11.15 को सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण शिकायत समाधान शिविर का आयोजन, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री अखिलेश झा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजाक रेंज इन्दौर श्री मनोज श्रीवास्तव एवं जूरी के अन्य सदस्यगण एवं आमजन उपस्थितरहे।
शिविर में सामान्य से विवादों जैसे- रूपयों का लेन-देन, रास्ते का विवाद, गाली गलौच, बच्चों के झगड़े, जमीन संबंधी विवादो आदि के कुल 16 मामलों की सुनवाई की जाकर, आवेदकगण एवं अनावेदकगणों को समक्ष में सुना जाकर, विधिवत उनकी शिकायतों का निराकरण किया गया।

लोक परिवहन वाहन/चालकों के विरूद्ध यातायात पुलिस का विशेष अभियान


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-इन्दौर यातायात पुलिस व्दारा दिनांक 20 नवम्बर 2015 को शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन कर चल रहे लोक परिवहन वाहनों एवं चालकों के विरुद्ध मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुये विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत वर्दी न पहनने वाले चालकों के 82, रांग साईड पार्क के 21, फिटनेस/परमिट के 3, लायसेंस के 13, रजिस्ट्रेशन के 2, बीमा के 1 आदि इस प्रकार कुल 143 लोक परिवहन वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई ।
आम जनता की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए यातायात पुलिस इन्दौर उपरोक्त प्रकार के अभियान लगातार जारी रखेगी। 

लम्बे समय से फरार दो गैर जमानती वांरटी, क्राईम ब्रांच की गिरफत में, एक आरोपी महाराष्ट्र के अकोला में कर रहा था गंभीर वारदातें


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में फरार अपराधियों एवं वारंटियों के विरूद्व चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री विनय प्रकाश पॉल के नेतृत्व में टीम को दो गैर जमानती वारंटियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि फरारी स्थाई वारंटी शातिर नकबजन रशीद खान उर्फ अब्दुल रशीद उर्फ तलवार सिहं पिता हमीद खान उर्फ अब्दुल हमीद खान उम्र 40 साल निवासर अशरफी नगर खजराना, फरार होकर अपना हुलिया बदल कर, दीगर राज्य में अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर वारदातो को अजांम दे रहा है।  प्राप्त सूचना के आधार पर क्राईम ब्रांच टीम को अकोला महाराष्ट्र भेजा गया जहां बारीकी से छानबीन करने पर पाया गया कि, शातिर नकबजन आजीविका के लिए स्वयं की इण्डिका कार चलाने का काम करने की आड़ में वारदातो को अंजाम दे रहा है। अपराधिक गतिविधियों से प्राप्त अवैद्य धन से समाज में पत्नी बच्चों के साथ स्वयं का मकान बनाकर नाइ गांव मेहबूबिया मस्जिद के पास थाना आकोट फेल जिला अकोला (महाराष्ट्र) में रह रहा है। आरोपी ने स्वयं की पहचान छुपाने के लिए अपना नाम बदलकर तलवार सिहं रख लिया था। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस थाना जूनी इन्दौर और क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर वह स्वयं को तलवारसिंह बताने लगा जिसे कडाई से पूछने पर स्वयं को इन्दौर का निवासी बताकर कई अपराधों में स्थाई वांरट में फरार होना बताया। आरोपी ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए 10 साल पूर्व इन्दौर छोड़कर अकोला महाराष्ट्र रहने आ गया था। उक्त आरोपी के विरूद्व इन्दौर जिले के विभिन्न थानों (थाना जूनी इदौर-02, पलासिया-02, एमआईजी-01, चदन नगर-01) में दर्जनों अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें स्थाई एवं गिरफतारी वारंट मान. न्यायालय द्वारा जारी किये गये थे। फरार आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, जुआ आदि के अनेको अपराध इन्दौर,   म.प्र एवं जलगांव, वर्धा (नागपुर), अमरावती, अकोला महाराष्ट्र आदि जगहों पर पंजीवद्व है।
      क्राईम ब्रांच टीम द्वारा पुलिस थाना जूनी इन्दौर के प्रकरण में वर्ष 2008 से फरार गैर जमानती वारंटी कपिल उर्फ गुलशन पिता शंकरलाल जोशी (30) निवासी 14 मूसाखेडी थाना आजादनगर इन्दौर को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। आरोपी गिरफतारी से बचने के लिए अपना हुलिया व पहचान बदल-बदल कर छिपता फिर रहा था। आरोपी  द्वारा पुलिस से बचने के लिए स्वयं का व्यवसाय बन्द कर एक बीयर बार में वेटर की नौकरी करने लगा था, लेकिन पुलिस की गिरफ्‌त से नहीं बच सका।
            पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया है, जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।


डकैती की योजना बनाते, 12 आरोपी पुलिस कीगिरफ्‌त में, आरोपियों के कब्जे से 4-देशी पिस्टल, 2-देशी रिवाल्वर, 18 जिन्दा कारतूस, 4-चाकू, एक गुप्ती तथा एक तलवार बरामद


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इन्दौर द्वारा जिलें में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी गश्त करने एवं अपने मुखबिर तंत्र को सशक्त करते हुए, प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देद्गा के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली की टीम को, थाना क्षेत्रान्तर्गत डकैती की योजना बनाते 12 लोगों को हथियार सहित पकडने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
            पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि महाराजा काम्पलेक्स की प्रथम तल वाली पार्किंग मे कुछ लोग इकट्‌ठे होकर कोई बडी वारदात करने की योजना बना रहे है जो हथियार से लैस है। उक्त सूचना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर व पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व के मार्गदर्शन मे, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री बिट्टू सहगल तथा नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान के नेतृत्व मेंपुलिस की टीमे बनाकर मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर, घेराबन्दी कर प्रभावी कार्यवाही करते हुए आरोपियों 1.ईरशाद पिता मोह शकील (19) निवासी 47 हारून कालोनी खजराना इन्दौर, 2. नोमान फारूखी पिता ईरफान फारूखी (20) निवासी 47 कादर कालोनी खजराना इन्दौर, 3.नुर्रेज उर्फ नूर पिता गुलरेज मन्सूरी (27) निवासी 98 खजराना पेलेस खजराना इन्दौर, 4. परवेज उर्फ परू पिता युसुफ खान (23)निवासी 31 राकोट गली खजराना इन्दौर,  5. ईकबाल पटेल पिता गफूर पटेल (28) निवासी नायता मुण्डला तेजाजी नगर इन्दौर, 6. शारीक खाँ पिता नवाब खाँन (21) निवासी तंजीम नगर खजराना इन्दौर, 7. अन्सार पटेल पिता मुबारिक पटेल (45)  निवासी 9 संचार नगर इन्दौर, 8. टीपू पटेल पिता नियाज पटेल (20) निवासी 120 बडला खजराना इन्दौर, 9.आदिल कुरैशी पिता युनुस कुरैशी (21) निवासी 239 तंजीम नगर खजराना इन्दौर, 10. शहजाद पिता मोहम्मद रफीक (21) निवासी असरफी नगर खजराना इन्दौर, 11.अंकित पिता नारायण उर्फ छगनलाल वर्मा (22) निवासी 162/9 गोयल विहार बंगाली चोराहा इन्दौर, तथा 12. अमजद पिता अब्दुल अजीज (27) निवासी 33 विजय पैलेस कालोनी माणिकबाग रोड इन्दौरको गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपीगणों के कब्जे से 4 देशी पिस्टल, 2देशी रिवाल्वर, 18 जिन्दा कारतूस,  4 चाकू, 1 गुप्ती तथा एक तलवार जप्त की गई है। उक्त आरोपीगण थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षैत्र मे डकैती डालने की तैयारी कर रहे थे जो पुलिस की सक्रियता एवं प्रभावी कार्यवाही के कारण गंभीर घटना को अंजाम देने के पूर्व ही पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

            इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, उनि लक्ष्मण सिह, सउनि महेश सिह चौहान, आर विक्रम सिह जादौन, आर शेरशिह, आर राहुल सिह तथा आर प्रदीप जाट एवं टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

संजय गांधी नगर हुकमाखेड़ी बिजलपुर में चाकू से हमला कर, हत्या का प्रयास करने वाले सातों आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत संजय गांधी नगर हुकमाखेड़ी बिजलपूर में दिनांक 19.11.15 को फरियादी विजय पिता नाथुलाल मानकर (22) निवासी दत्तमिंदर के सामने हुकमाखेड़ी बिजलपुर पर, सात आरोपियो द्वारा घेराबंदी कर चाकू से हमलाकर हत्या का प्रयास किया गया था। जिस पर पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अपराध क्रं. 1147/15 धारा 307,147,148,149 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
            प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील पाटीदार के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री प्रदीप बक्षी व उनकी टीम द्वारा विवेचना में आये तथ्यो का बारीकी से परीक्षण कर, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्‌तारी के प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान यह पाया कि फरियादी विजय पिता नाथुलाल मानकर, आरोपी विकास उर्फ विक्की पिता संतोष मानकर निवासी संजय गांधीनगर हुकमाखेड़ी की बहन से अकेले में बातचीत करता था। इस बात से नाराज होकर आरोपीगणो के घर के सामने से दिनांक 19.11.15 के रात में, जब फरियादी विजय के निकल रहा था, तो उसे घेरकर आरोपीगण- 1. विकास उर्फ विक्की पिता संतोष,  2. मनीष पिता जगदीश मानकर,  3.प्रकाश पिता जस्सु मानकर, 4. मोनु पिता ओमप्रकाश धोबी, 5. महेन्द्र उर्फ गोलू पिता सुरेश मानकर, 6. गुड्डू पिता भुरा सिंह सोलंकी, 7. अन्नू बाई पति धन्नालाल ने मिलकर फरियादी पर जान से मार डालने की नियत से चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए, प्रकरण के सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू इत्यादि जप्त कर लिया है।

            उक्त आरोपियो को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर श्री प्रदीप कुमार बक्शी के नेतृत्व में, उनि एच.एस. धारवे, सउनि राजेश चौबे, आर 3020 मोहन, आर 3036 अखिलेश तथा आर पंकज की सराहनीय भूमिका रही।


ग्रीन पार्क कालोनी में फायर कर, हत्या का प्रयास करने वाले तीन आरोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस थाना चंदन नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्रीन पार्क कालोनी में दिनांक 12.11.15 को फरियादी अब्दुल रईश पिता अब्दुल सईद (35) निवासी ग्रीन पार्क कालोनी इंदौर पर पिस्टल से फायर कर दो व्यक्तियो के द्वारा हत्या का प्रयास किया गया था। घटना के दोनो आरोपी विकास यादव व अविनाश चंदेल घटना दिनांक से ही फरार हो गये थे। विवेचना के दौरान रईश द्वारा बताया गया के विकास यादव से उसका रूपये के लेन देन को लेकर झगड़ चल रहा था साथ ही थानाएरोड्रम के एक जानलेवा हमले के प्रकरण में रईश का गवाही में नाम लिखाया गया था उक्त गवाही देने के लिये विकास दबाव बना रहा था, जबकि घटना के समय वह उपस्थित ही नही था। इसी बात को लेकर विकास व अविनाश ने फायर कर हत्या करने का प्रयास किया था। घटना पर पुलिस थाना चंदन नगर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया।
            प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर, अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश पर पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी.कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री रूपेश द्विवेदी के मार्र्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री सुनील पाटीदार की देखरेख में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम द्वारा विवेचना में आये तथ्यो का बारीकी से परीक्षण कर अग्रिम कार्यवाही कर, अपराधियों के शीघ्र गिरफ्‌तारी  के प्रयास किये गये।
            पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान यह भी पाया कि आरोपी विकास पिता कृष्ण कुमार यादव निवासी छोटा बांगड़दा रोड़ इंदौर व उसके भाई विशाल यादव तथा आरोपी अविनाशपिता दीपक चंदेल निवासी बड़ा रावला के पास रावजी बाजार इंदौर द्वारा अपने अन्य साथियों राकेश बकरी निवासी नंदनबाग थाना बाणगंगा, रवि बच्चा निवासी छोटाबांगड़दा व महेशपाल उर्फ बंटी निवासी शिवनगर मुसाखेड़ी के साथ मिलकर फरियादी रईश की हत्या की साजिश रची थी एवं तय किया कि रवि बच्चा रईश पर नजर रख कर पीछा करेगा एवं अविनाश व विकास मौके पर जा कर उसे गोली मार देंगे, फिर महेश उर्फ बंटी, राकेश बकरी व रवि बच्चा दोनों आरोपियो अविनाश व विकास को फरारी काटने में मदद करेंगे। पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों द्वारा षड़यंत्र पूर्वक तैयार की गई योजना का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों अविनाश चंदेल, विशाल यादव व महेश उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल जप्त कर ली गई है, शेष आरोपियों की तलाश जारी है, जिन्हे शीघ्र गिरफ्‌तार किया जावेगा।

            उक्त आरोपियो को पकड़ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में उनि वाय.एस. रघुवंशी, आर 143 वीरेन्द्र चौधरी, आर 1507 आरिफ तथा आर पंकज सांवरिया की सराहनीय भूमिका रही।


                  बांये से दांये बंटी उर्फ़ महेश, अविनाश तथा विशाल यादव

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 82 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 20 नवम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 30 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 20 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वाराशहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को 20.10 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओम साई किराना के सामने खातीपुरा इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, 125 खातीपुरा मेन रोड इंदौर निवासी राजेश पिता रामप्रसाद साहू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध बियर जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 20 नवम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथाअपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 52 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 24 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को 02 गैर जमानती, 24 गिरफ्तारी तथा 102 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 19नवम्बर 2015 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फोर लाईन कश्मीर ढाबा के आगे ग्राम नांदेड से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, ग्राम भिचोली थाना मानपुर निवासी महेश पिता मोहन भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को 21.10 बजे, समाजवादी इंदिरानगर जीएनटी मार्केट वाली रोड से अवैध भांग ले जाते/बेचते मिलें, बेलम बडवाह जिला खरगौन हाल प्रभुुशर्मा का मकान सजाजवादी इंदिरा नगर इंदौर निवासी अजय पिता गजराज सोलंकी तथा 307/16 समाजवादी इंदिरा नगर इंदौर निवासी प्रभूलाल पिता किशनलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 250 ग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
                पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को 14.10 बजे, ग्राम लिम्बोदागिरी रेलवे गेट के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचत मिलें, ग्राम पालखेडी कांकड निवासी रंजीत पिता रामचंद्र मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जारही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 20 नवम्बर 2015-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 19 नवम्बर 2015 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, देशी कलाली के सामने महू नाका चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुए मिलें, 36 कडावघाट इंदौर निवासी नीलेश पिता दादूलाल बाथम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।