Monday, January 7, 2013


क्राईम ब्रांच के द्वारा शातिर नकबजनों को पकड़ा


इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2013-पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं उनि कैलाश पाटीदार, उनि विनोद सिंह राठौर, उनि आमोद सिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में थाना तुकोगंज क्षेत्र में घुम रहे है जिस पर टीम द्वारा थाना तुकोगंज क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए आरोपी 1. कान्हा उर्फ कन्हैया पिता देवचंद बलाई (23) नि प्रोफेसर कालोनी झुग्गी झोपडी थाना भंवरकुआ हाल नि. राहुल गांधी नगर इंदौर, 2. दीपक नागराज पिता शांतीलाल नागराज नि 88/2 मालवी नगर इंदौर स्थाई पता ग्राम खमलाई थाना कसरावद जिला खरगोन को पकडा एवं पूछताछ करने पर आरोपियों ने थाना तुकोगंज, विजयनगर, पलासिया, लसूडिया क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार किया। थाना पालासिया,तुकोगंज, विजयनगर, लसूडिया क्षेत्र के रहवासी इलाके में मकानों कें ताले तोडकर मश्रुका चुराना स्वीकार किया। आरोपीगण मोटरसायकल अपाचे नं. एमपी-09/एनएम/3755 से कालोनियों में घूमकर चोरी करने के स्थान को चिन्हित करते थे और रात्रि के समय उन्ही मकानों ताले तोडकर में चोरी करते थे। आरोपीयों से चोरी का मश्रुका सोना चांदी कीमती लाखों रूपये का एवं चोरी करने का आलाजरब भी मिला है। आरोपीगण चोरी करने के आदि है। आरोपी कान्हा पूर्व में थाना भंवरकुआ में चोरी के प्रकरण में 06-07 बार एवं आरोपी दीपक नागराज थाना विजयनगर एवं भवंरकुआ में चोरी के मामले में 05-06 में भी बंद हो चुका है। आरोपियों से अन्य चोरीयों के मामले में पूछताछ की जा रही है। अन्य चोरियों के मामले में खुलासा होने की संभावना है। आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु मय मश्रुका के थाना तुकोगंज पुलिस को सुपूर्द किया गया। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के प्रआर नरेन्द्र सिह गौर, आर. भगवान सिंह, देवेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी, जितेन्द्र सिंह परमार, संतोष सेंगर, विनोद शर्मा, विशाल दीक्षिति, योगेश परमार का सराहनीय योगदान रहा।

' 24वॉ सड़क सुरक्षा सप्ताह '' दिनांक 01 जनवरी 2013 से 07 जनवरी 2013


इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस व्दारा दिनांक 01 जनवरी 2013 से 07 जनवरी 2013 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया है, सप्ताह की शुरूआत दिनांक 01 जनवरी 2013 को पुलिस नियंत्रण कक्ष से श्रीमान पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर द्वारा रैली को हरी झण्डी दिखाकर की गई।  सप्ताह के दौरान विभिन्न सगंठनों की सहायता से विभिन्न सांस्कृतिक, शिक्षाप्रद एवं आमजन में यातायात के प्रति जागरूकता बढाने के लिये कार्यक्रम किये गये जिसमें आयशर समूह के सहयोग से चरणबद्ध तरीके से 536 लोक परिवहन चालको को प्रशिक्षित किया गया । 
सेव लाईव सायकल के श्री प्रफुल्ल जोशी के साथ मिलकर 5 स्कूल क्रमांक 3, 7, 98, 99 एवं 100 के स्कूली बच्चो को सामूहिक रूप से यातायात नियमों के बारे में प्रशिक्षण एवं साहित्य वितरण किया गया। शिवाजी मार्केट पार्किगं में 75 लोक परिवहन चालक को प्रशिक्षित किया गया । 
डेक्कन व्हीकल के सहयोग से चरणबद्ध तरीके में शहर के प्रतिष्ठित कॉलजों एवं स्कूलों में जाकर 300 से अधिक लोक परिवहन चालको को प्रशिक्षित किया गया । 
ओम शान्ति भवन मेंब्रम्हकुमारी उषा दीदी के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागृति के संबंध में 400 आटो रिक्शा चालको को प्रशिक्षण एवं जानकारी दी गई।
यातायात विभाग व्दारा आर.टी.ओ, खाद्‌य विभाग, प्रदूषण विभाग एवं नापतौल विभाग के साथ सयुक्त रूप से शहर के प्रमुख चौराहों पर वाहन परीक्षण केम्प चलाया गया जिसमें डीजल के 600 वाहन एवं पेट्रोल के 430 वाहनों की चेकिंग की गई । 
आर.आई. गु्रप के सदस्यों द्वारा विभिन्न चौराहों नाटक नुक्कड के माध्यम से राजवाडा एवं महूनाका पर यातायात शिक्षा प्रदान की गई एवं गु्रप के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन यातायात कर्मचारियों के साथ यातायात के नियमों का पालन कराया गया एवं साहित्य वितरण किया गया । 
यातायात थाना परिसर पर कठपुतिली के माध्यम से यातायात नियमों के पालन में प्रस्तुती देकर जागरूकता पैदा की गई। आई.ओ.सी. के सहयोग से स्कुलों में बच्चों यातायात के नियमों के प्रति शिक्षा दी गई और प्रतियोगिता के माध्यम से भी यातायात शिक्षा दी गई साथ ही स्लोगन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातायात क्रेनो व्दारा पीए सिस्टम एवं लाउडस्पीकर से यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार कियागया। यातायात पुलिस विभाग व्दारा रिंग रोड के सभी चौराहों, वायरलेस टी एवं बड़ागणति चौराहे पर यातायात से संबंधित फिल्म का प्रर्दशन किया गया जिसमें उल्लेखनीय है कि इस इस फिल्म को बच्चों से लेकर भारी वाहन चालकों द्वारा सराहा गया । शहर के प्रमुख चौराहों मृगनयनी चौराहा, हुक्मचन्द घण्टाघर चौराहा, भवरकुआ चौराहा एवं यशवंत रोड़ चौराहा पर यातायात पुलिस विभाग व्दारा यातायात से संबंधित साहित्य वितरण एवं प्रचार-प्रसार किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा शहर के ऐसे आमजन जिनके द्वारा यातायात नियमों का पालन किया जा रहा है उन्हें शहर के प्रमुख श्री सुदनजी के माध्यम से प्रतीक स्वरूप बधाई कार्ड एवं स्माईली दिलवाई गई । समाजसेवी श्री कुमार खान्डेकर द्वारा रीगल चौराहों पर यातायात का पालन करने वालें वाहन चालको को यातायात स्टींकर भी लगाये गये । 
शहर के प्रमुख 30 स्थानों पर यातायात शिक्षा के होर्डिग लगाने की जिम्मेदारी श्री कमलेश द्वारा ली गई, इसी प्रकार शहर के विभिन्न स्थानों एवं वाहनों पर होर्डिग की जिम्मेदारी श्री विशाल नागर द्वारा ली गई, जिसे सफलतापूर्वक लगाया भी गया । 
यातायात पुलिस द्वारा बच्चों में यातायात शिक्षा कोबढाने के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।  वाद-विवाद प्रतियोगिता के अन्तर्गत 32 स्कुल के 116 बच्चों ने भाग लिया।  चित्रकला प्रतियोगिता में 34 स्कुलों के 150 बच्चों ने भाग लिया । इसके अतिरिक्त  मोनो, स्लोगन एवं फोटोग्राफी भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । 
इस यातायात सप्ताह के साथ ही यातायात पार्क को भी स्कुली बच्चों को यातायात शिक्षा के मान से तैयार किया गया, जिसमें नये सिग्नल का इंस्टालेशल एवं यातायात संकेतको का नवीनीकरण किया गया नगर पालिका निगम के सहयोग से क्षतिग्रस्त बाउन्ड्रीवाल का पूनः निर्माण, सड़क का निर्माण, एवं पेन्टिंग का कार्य प्राथमिकता से करवाया गया तथा इन्दौर विकास प्राधिकरण ने 10 नई सीमेंन्ट चेअर गार्डन हेतु उपलब्ध कराई ।
इस प्रकार सभी गणमान्यजनों के सहयोग से यातायात सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न की गई । 
1-मुखय अतिथि कमिश्नर साहब एवं अध्यक्ष आई.जी.पी महोदया का स्वागत, डॉ आशीष पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर द्वारा किया गया । 
2- विशेष अतिथि कलेक्टर एवं एवं डी.आई.जी. साहब का स्वागत पुलिस अधीक्षक पूर्व/पश्चिम के द्वारा किया गया।
3- मंच पर उपस्थित  पुलिसअधीक्षक महोदय का स्वागत सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात जिला इन्दौर द्वारा किया गया ।
4- पुलिस अधीक्षक, मुखयालय सर का स्वागत श्री प्रदीप सिंह चौहान द्वारा किया गया।
5- शेष अन्य विभाग के अधिकारी आई.ओ.सी, आयसर समूह के सदस्य रविन्द्र शर्मा एवं श्री सुदेश जयसिंघानी, जोनल हेड एच.डी.एफ.सी. बैक अधिकारियों का स्वागत श्री महेन्द्र कुमार जैन द्वारा किया गया।
6- पैक किये गये 15 गिफ्‌ट अधिकारियों द्वारा प्रदान किये गये। 
7- शेष सभी लोगो को था.प्र. श्री पंवार, श्री कन्हौआ श्री पटेल एवं श्री चौहान द्वारा वितरण किया गया ।  
8- कैलेण्डर का विमोचन किया जाकर इस हेतु ट्रे मे मंच पर उपस्थित सदस्यों की संखया अनुरूप कैलेण्डर दिये गये। 
9- सभी बच्चों को स्माईली वितरण का कार्य प्रफुल्ल पटेल द्वारा किया गया । 

02 आदतन, 10 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 10संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 स्थाई, 11 गिरफ्तारी व 106 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2013 को 08 स्थाई, 11 गिरफ्तारी व 106 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2013- पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2013 को 10.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागोर रोड़ काली बिल्लोद से अवैध शराब बेचते हुये मिले छोटा आश्रम धार निवासी सतीद्गा पिता गोविंद (21) तथा सागोर कुटी धार निवासी विजय पिता विष्णु (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4400 रूपये कीमत की 48 बॉटल बियर बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 07 जनवरी 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2013 को 19.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणेद्गवरी कुंड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भगतसिंह नगर निवासी सुरेद्गा पिता विनायक (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2013 को 17.20 बजे ग्राम खाती पिपलिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले बरोदा फांटा निवासी हेमराज उर्फ हेमसिंह पिता हरेसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।