Thursday, November 7, 2019

प्राइम फोकस एकेडमी ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टडीज के वालेंटियर्स ने, आदर्श मार्ग' पर बेनर/पोस्टर के माध्यम से वाहन चालकों को किया यातायात के प्रति जागरूक।




इंदौर- दिनांक 07 नवम्बर 2019-  इन्दौर शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स के माध्य़म से नागरिकों में  यातायात के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 07.11.19, बुधवार को ''आदर्श मार्ग'' पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर प्राइम फोकस एकेडमी ऑफ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्टडीज के वालेंटियर्स द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिक नियमों के पालन कराने एवं सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग किया।
आज आदर्श मार्ग पर इन वालेंटियर्स द्वारा यातायात पुलिस के साथ बैनर व पोस्टर के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक किया गया।   वालेंटियर्स द्वारा वाहन चालकों को बैनर के माध्यम से स्टॉप लाइन पर रुकने , वाहनों की गति को कम रखने तथा यातायात नियमों के पालन करने की समझाईश दी गयी, जिनकी उपस्थिति से ही अधिकतर वाहन चालक स्वतः ही हेलमेट पहनकर, स्टाप लाईन आदि यातायात नियमों का पालन करने लगे।
 इसके साथ ही आईआईपीएस एवं एसजीएसआईटीएस के वालेंटियर्स  द्वारा भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।
 यातायात पुलिस द्वारा वालेंटियर्स के साथ आदर्श मार्ग पर कल दिनांक 08.11.19 को शाम 04 बजें से 06 बजें नो-हॉर्न केम्पेन चलाकर वाहन चालको को ध्वनि प्रदूषण कम करने के प्रति जागरूक किया जायेगा।





· तीन अलग अलग कार्यवाहियों में अवैध शराब तस्कर करने वाले 04 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · अवैध देशी शराब बेचने का कारोबार चला रहे थे आरोपीगण। · आरोपियों से अलग अलग कार्यवाहियों में 80 लीटर अवैध शराब बरामद, जिसमे 20 लीटर जहरीली शराब भी की दो आरोपियों से जप्त। · आरोपियों ने एमआईजी के लिस्टेड बदमाश शादाब व सलमान के लिये धंधा करना कबूला। · सभी आरोपियों के दर्ज है आपराधिक रिकार्ड, पूर्व में कई बार जा चुके हैं जेल।




इन्दौर- दिनांक 07 नवम्बर  2019-   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले तथा अवैध शराब तस्करी करने वाले आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।

         क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को यह सूचना मिली थी कि इंदौर शहर में नया बसेरा छोटी खजरानी थाना एमआईजी के लिस्टेड गुडों सलमान पिता मो0 निजाम व शादाब पिता मो0 निजाम द्वारा नया बसेरा क्षेत्र में काफी लम्बे समय से अवैध शराब बिक्री का धंधा किया जा रहा है क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नया बसेरा छोटी खजरानी क्षेत्र में निगरानी रखना शुरू की गई।

इसी तारतम्य निगरानी के दौरान यह ज्ञात हुआ कि 1. आकाश उर्फ भोला पिता गोविंद पीपलदे उम्र 24 साल नि0 छोटी खजरानी इंदौर 2. विशाल उर्फ बटुक पिता रामविलास गौर नि0 694/8 नंदा नगर इंदौर 3. साहिल पिता संजय चौहान उम्र 18 साल नि0 117 सेक्टर- ई कालिन्दी गोल्ड अरविन्दो के सामने बाणगंगा इंदौर 4. राधेश्याम उर्फ लड्डु उर्फ दक्ष पिता विनोद परेता नि. 1/15 मालवा मिल की पक्की चाल इंदौर,  छोटी खजरानी क्षेत्र में ही अवैध शराब बेचते हैं तथा सलमान पिता मो0 निजाम व शादाब पिता मो0 निजाम के साथी है तथा उन्हीं के इसारे पर अवैध शराब बिक्री का काम करते हैं।

क्राईम ब्रांच एवं थाना एमआईजी इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये छोटी खजरानी कम्युनिटी हॉल के सामने से आरोपी आकाश उर्फ भोला पिता गोविंद बलाई एवं विशाल उर्फ बटुक पिता रामविलास गौर को घेराबंदी कर 07 पेटी (लगभग 60 लीटर) अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा जिनके विरूद्ध थाना एमआईजी पर अपराध क्र0 610/19 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। दोनों ही आरोपी पूर्व में भी मारपीट, लड़ाई झगड़ा एवं अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुके हैं।

इसी प्रकार अन्य कार्यवाही में सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास से आरोपी राधेश्याम उर्फ लड्डु पिता विनोद परेता को घेराबंदी कर पकड़ा जिसके कब्जे से लगभग 10 लीटर स्प्रिट युक्त अवैध देशी शराब बरामद हुई। आरोपी के विरूद्ध थाना एमआईजी पर अपराध क्र0 611/19 धारा 49(ए), 34 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी। आरोपी राधेशयाम पूर्व में भी मारपीट, एवं अवैध शराब बेचने के आरोप में जेल जा चुका है। आरोप राधेशयाम से ज्ञात जानकारी के आधार पर टीम द्वारा उसके साथी आरोपी साहिल पिता स्व0 संजय चोहान  को पुलिया पर नाले के पास से घेराबंदी कर 10 लीटर स्प्रिट युक्त अवैध देशी शराब के साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध पृथक से थाना एमआईजी पर अपराध क्र0 614/19 धारा 49(ए), 34 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर कार्यवाही की गयी। आरोपी साहिल पूर्व में भी मारपीट, हत्या, अवैध हथियार रखने, अवैध वसूली करने के आरोप में जेल जा चुका है।

उपरोक्त सभी आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह थाना एमआईजी के लिस्टेड गुंडे सलमान पिता मो0 निजाम एवं शादाब पिता मो0 निजाम निवासी नया बसेरा छोटी खजरानी के अवैध शराब के धंधे की पूरी देखरेख करते हैं। सभी आरेापियों का काम अवैध शराब बेचना एवं लगातार फोन पर संपर्क में रहकर पुलिस के आने व किसी भी प्रकार की गतिविधि से सलमान उर्फ लाला व शादाब उर्फ सिद्धु को अवगत कराकर,  शराब की पेटियों को गलियों में लेकर भागना होता है। सलमान उर्फ लाला व शादाब उर्फ सिद्धु की तलाश की जा रही है जोकि लिस्टैड बदमाश भी हैं तथा लम्बे समय से अवैध शराब के कारोबार को संचालित कर पुलिस के लिये चुनौती का सबब बने हुये है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 154 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 07 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 154 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

90 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 90 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 154 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 06 नवबंर 2019 को 02 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी एवं 154 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छोटी खजरानी कम्युनिटी हाल के सामनें थाना एमआईजी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 303 नया बसेरा इंदौर निवासी आकाश उर्फ भोला और 694/04 नंदा नगर निवासी विशाल उर्फ बटुक और 1/15 मालवा मिल की पक्की चाल परदेशीपुरा निवासी राधेश्याम उर्फ लड्‌डु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 नवबंर 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुएमिलें, मांगलिया इंदौर निवासी ओमप्रकाश पिता राधेश्याम सोनी और गंगाघाटी मांगलिया क्षिप्रा निवासी विशाल पिता बहादुर सिंह पंवार और 378 कृष्णबाग कालोनी दैनिक भास्कर प्रेस के पीछे निवासी आनंद कुमार उर्फ बबलू पिता कनई सिंह ठाकूर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।