इन्दौर-दिनांक
15 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 74 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 73
आरोपियों, इस प्रकार कुल 147 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
24
आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 14 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 16 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
18
गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 15 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को
18 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 58
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 फरवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह नगर सब्जी और शिव मंदिर
नालें के पास भागीरथपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
322/3 सब्जी मंडी कुशवाह नगर इन्दौर निवासी रवि पिता सरवन जाधव और 1113
भागीरथपुरा अजय यादव का मकान इन्दौर निवासी संजय पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसकेकब्जें से 2730 नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 फरवरी 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
कबीटखेडी पुलिया के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
25-853 सुखलिया शालीमार गेट सुखलिया इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता नानक
प्रसाद कुनानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
दीपमाला चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 370/2
भवानी नगर इन्दौर निवासी दशरथ पिता अतंरसिंह नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
29 आदतन
व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 14 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
06
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 15 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को
06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 78
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 05
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 15 फरवरी 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल
दिनांक 14 फरवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधारपर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी लीलाधर
पिता नारायध सिसोदिया और जितेंद्र पिता संतोष परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 08 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम काई इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम काई
गौतमपुरा इन्दौर निवासी अतंरसिंह पिता मोतीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक
14 फरवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी नालें किनारें इन्दौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, 19/2 जूना रिसाला हाल मुकाम लक्ष्मणपुरा
इन्दौर निवासी रजक पिता कैलाश जरेलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1155
रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सागोर रोड बायपास इन्दौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कल्याण
सपंत कालोनी इन्दौर निवासी अभिषेक पिता गोरेलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 1155 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
15 फरवरी 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी
2018 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
कालानी नगर चौराहा के पास इन्दौर से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 52 बक्षीबाग सदर बाजार इन्दौर निवासी
संदीप पिता दुर्गाप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त
किया गया।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14
फरवरी 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागोर
रोड प्रभु मिश्र विहार कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
देवकरण
पिता बाबूलाल डाबर, हेमंत पिता भैरूलाल चावडा, राजा
उर्फ राजेंश पिता कैलाश बामनिया, आसिक पिता मुखितयार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 6 पिस्टल, 6 कट्टे व 12
कारतुस जप्त
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।