Thursday, February 15, 2018

अवैध रुप से 02 किलो 300 ग्राम गांजे सहित दो बदमाश, पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थो के खरीद फरोखत एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व, श्री अवधेष गोस्वामी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हरीश मोटवानी व्दारा थाना क्षैत्रो मे ऐसे सभी बदमाशो पर लगातार नजर रखकर धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी तारतम्य में दिनांक 15.02.18 को थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी को मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि रमेश पिता बाबूलाल शुक्ला निवासी मुखर्जी नगर व उसका लड़का  मोनू गांजा लिये हुऐ बैचने की फिराक मे घूम रहे है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा उनि प्रकाशचन्द डाबर,आर. राजकुमार, आर. सौरभ, आर. भुपेन्द्र, आर. सुरेन्द्र व आऱ. दिलीप की टीम बनाकर, मुखबिर सूचना पर तस्दीक करने हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम व्दारा मुखर्जी नगर मे पहुचकर देखा तो दो व्यक्ति हाथ मे एक थैला लिये हुऐ घूमते मिले जिन्हे टीम व्दारा पकड़ा गया आरोपियो के हाथ मे मिले थैले की तलाशी लेते इनके पास से 2 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा होना पाया गया। गांजा जप्त कर दोनो आरोपी 1- रमेश पिता बाबूलाल शुक्ला निवासी 95/1 मुखर्जी नगर तथा 2-  मोनू पिता रमेश शुक्ला 24 साल निवासी 95/1 मुखर्जी नगर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गुण्डा अभियान के अन्तर्गत 08 बदमाशो को पकड़कर, उनके विरूद्ध की गयी, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट व आबाकरी एक्ट की कार्यवाही


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018-शहर में अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा क्षेत्र में गुण्डे/बदमाशों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर, उनके विरूद्ध कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व श्री अवधेष गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डाँ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी व्दारा क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले गुण्डों व बदमाशों को पकड़ने व सखती से कार्यवाही करने के निर्देश थाना प्रभारी बाणगंगा तारेश कुमार सोनी व उनकी टीम को दिये गये थे।

उक्त निर्देश केपालन मे आज दिनांक 15.02.18 को थाना बाणगंग क्षैत्र मे गुण्डा अभियान चलाकर 08 बदमाशो को पकड़ा गया, जिन पर हत्या, हत्या का प्रयास करना, लूट करना, वसूली करना मरापीट करने जैसे विभिन्न धाराओ सहित कई अपराध पंजीबद्ध है। पकड़े गये बदमाशो मे 1- रमेश पिता बाबूलाल शुक्ला  निवासी 95/1 मुखर्जी नगर 2- मोनू पिता रमेश शुक्ला 24 साल निवासी 95/1 मुखर्जी नगर से अवैध गांजा पकड़ा गया जिस पर से दोनो बदमाशो पर धारा एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। बदमाश 1- रमेश पिता लक्ष्मण धारवे जाति भिलाला 26 साल निवासी ग्राम डेहर थाना निसरपुर जिला धार हाल588/13 शिवकण्ड नगर इन्दौर 2- लोकेश पिता नानूराम चौधरी 24 साल निवासी 154 भवानी नगर, इन्दौर से धारादार हथियार जप्त कर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई तथा बदमाश मोहित उर्फ लक्की उर्फ लंगडा पिता श्रीलाल जायसवाल उम्र 36 साल नि. 46 पेनजान कालोनी इन्दौर से जहरीली शराब जप्त होने से धारा 49 क आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई एवं शेष बदमाशो 1- आकाश उर्फ मौनी पिता अनिल भाटी 23साल निवासी 781 भागीरथपुरा इन्दौर  2- शुभम उर्फ बाबा पिता संजय जाटव 20 साल निवासी 38 वाल्मिकी नगर इन्दौर3- नितीन पिता कुन्दलाल बचाने 21 साल निवासी 1340  भागीरथपुरा इन्दौर पर वैधानिक प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई ।


फोटो वायरल करने की धमकी देने वाला मंगेतर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं 12वीं की छात्रा हूं, मेरी सगाई संदीप मुकाती बड़गौंदा से 7 वर्ष पूर्व हुई थी, किन्तु संदीप पिछले 06-07 महीनों से कॉल कर मिलने बुलाता है और मेरे मना करने पर मेरी फोटो वायरल करने की धमकी भी देता है साथ ही संदीप मेरा पीछा करता है व गाली गलौज भी करता है।

                उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक संदीप पिता बंशीधर मुकाती उम्र 19 वर्ष निवासी कैलोद थाना बड़गौदा को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना हीरानगर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक ने बताया कि वह वर्तमान में बीए की पढ़ाई कर रहा है।


सगाई से मना करने पर बहन की सहेली को परेशान करनें वाला आरोपी, व्ही केयर फॉर यू की गिरफत्‌ में।


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मै जोबाट जिला धार की रहनें वाली हुं और इंदौर मे रहकर कॉलेज मे पढाई कर रही हुं। मेरे मोबाईल पर किसी अज्ञात मोबाईल धारक द्वारा परेशान व व्हाट्‌सअप पर काफी अश्लील मैसेज भेज रहा है व गाली गलौज कर रहा है।

                उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीमद्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक चिराग पिता ओमप्रकाश जैन उम्र 25 साल निवासी म न. 896 वार्ड नंबर 10 जैन मंदिर के पास सुवासना मंडी जिला मंदसौर को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतू पुलिस थाना हीरानगर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक चिराग जैन द्वारा पुछताछ करने पर बताया कि मेरी सगाई आवेदिका से होने वाली थी किन्तू किसी कारणवश आवेदिका ने सगाई करने से मना कर दिया। इसी का बदला लेने के लिए मेरे द्वारा व्हाट्‌सअप मैसेज किये गयें। साथ ही अनावेदक ने बताया कि आनावेदक ने बताया कि आवेदिका मेरे मामा की लडकी की सहेली है जिससे मेरी जान पहचान हुई जिसके बाद हम लोगो ने रिश्ता आवेदिका के घर भेजा था। किंतु आवेदिका ने सगाई करने से मना कर दिया था। उक्त सिम को अनावेदक चिराग जैन द्वारा गुमना बताया व मोबाईल जब्त कर थाना हीरा नगर के सुपुर्द किया गया है।


मोबाईल चोरी करने वाला शातिर मोबाईल चोर, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018- शहर मे बढ़ रही मोबाईल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी गये मोबाईल फोनों की पतासाजी कर उन्हें बरामद कर आरोपियों कें विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो0 युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की समस्त टीम के प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश देकर लगाया गया।

उक्त निर्देश पर क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा इंदौर शहर में हो रहे मोबाईल चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुद्गा लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु मुखबिर मामूर किये। इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिरसे सूचना मिली थी कि तेजाजीनगर आवेरब्रिज के पास एक व्यक्ति चोरी किया हुआ एपल कम्पनी का मोबाईल बेच रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर मुताबिक योजना के मोबाइल सहित पकड़ा जिसने पूछताछ के दौरान अपना नाम राहुल पिता हरिओम पटेल उम्र 26 साल निवासी सरकारी स्कूल के सामने तेजाजी नगर इंदौर का होना बताया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि तेजाजी नगर ब्रिज के पास खण्डवा रोड पर उसकी मोबाइल की दुकान है, आरोपी ने बताया कि 6-7 महीने पहले पिगडम्बर राऊ में उसने महिला के पर्स से एप्पल कम्पनी का महंगा मोबाइल चोरी किया था। आरोपी ने खुद के चलाने के लिये एप्पल कम्पनी का मोबाईल चोरी किया था लेकिन मोबाईल का लॉक नही खुला तो उपयोग ना कर पाने के कारण वह उसे बेचने की कोशिश कर रहा था, लेकिन लॉक ना खुलने के कारण आरोपी उपरोक्त मोबाईल को बेच नहीं सका। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से अन्य मोबाईल चोरी की वारदातों मे पुछताछ की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 147 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 74 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 73 आरोपियों, इस प्रकार कुल 147 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

24 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 18 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी तथा 58 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुशवाह नगर सब्जी और शिव मंदिर नालें के पास भागीरथपुरा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 322/3 सब्जी मंडी कुशवाह नगर इन्दौर निवासी रवि पिता सरवन जाधव और 1113 भागीरथपुरा अजय यादव का मकान इन्दौर निवासी संजय पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकेकब्जें से 2730 नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 फरवरी 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीटखेडी पुलिया के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 25-853 सुखलिया शालीमार गेट सुखलिया इन्दौर निवासी राजेंद्र पिता नानक प्रसाद कुनानें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।      
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 370/2 भवानी नगर इन्दौर निवासी दशरथ पिता अतंरसिंह नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

29 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 15 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 06 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 78 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 15 फरवरी 2018- पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधारपर हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, हरिजन मोहल्ला बिजलपुर इन्दौर निवासी लीलाधर पिता नारायध सिसोदिया और जितेंद्र पिता संतोष परमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 08 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम काई इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम काई गौतमपुरा इन्दौर निवासी अतंरसिंह पिता मोतीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीपुरी नालें किनारें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 19/2 जूना रिसाला हाल मुकाम लक्ष्मणपुरा इन्दौर निवासी रजक पिता कैलाश जरेलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1155 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सागोर रोड बायपास इन्दौर से अवैधशराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, कल्याण सपंत कालोनी इन्दौर निवासी अभिषेक पिता गोरेलाल कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1155 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 15 फरवरी 2018- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कालानी नगर चौराहा के पास  इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 52 बक्षीबाग सदर बाजार इन्दौर निवासी संदीप पिता दुर्गाप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 14 फरवरी 2018 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागोर रोड प्रभु मिश्र विहार कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, देवकरण पिता बाबूलाल डाबर, हेमंत पिता भैरूलाल चावडा, राजा उर्फ राजेंश पिता कैलाश बामनिया, आसिक पिता मुखितयार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6 पिस्टल, 6 कट्‌टे व 12 कारतुस जप्त कियें गयें।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।