★गिरफ्तार
आरोपी के विरुद्ध चार साल से फरार स्थाई
वारंटी भी हुआ है जारी।
★ आरोपी
से पूछताछ में दोपहिया वाहन चोरी के दो व एक मोबाईल चोरी की घटना का हुआ खुलासा।
★ आरोपी
के विरुद्ध नकबजनी , चोरी , अवैध
हथियार , मारपीट, डकैती
की योजना, अवैध शराब , व
अन्य प्रकृति के लगभग 30 प्रकरण हैं पंजीबद्ध ।
*इंदौर-
दिनांक 06 जून
2020- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर मे वाहन अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश
लगाने एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकङ
करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था, उक्त
निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के
निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) इंदौर श्री राजेश दंडोतिया
द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित
दिशा निर्देश दिये गये थे।
क्राईम
ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना खजराना क्षेत्र
में आदतन अपराधी अवैध रूप से कच्ची शराब
बेच रहा है, जिसके विरुद्ध थाना चंदन नगर के अपराध क्रमांक 111/16 धारा 399, 402, भादवि
25, 27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण में स्थाई वारंट भी
जारी हुआ है। सूचना पर टीम
द्वारा थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर, आरोपी
इमरान उर्फ बच्चा पिता गुलाम मोहम्मद उर्फ नवाब उम्र 25
साल निवासी गांधी ग्राम बङला खजराना इन्दौर का पकड़ा जिसके पास से तकरीबन 04
लीटर कच्ची जहरीली शराब बरामद हुई।
आरोपी को हिरासत में लिया जाकर, शराब
जप्त कर थाना खजराना में अपराध विरुद्ध
अपराध क्रमांक 508/20 धारा 49-A के तहत दर्ज
किया जाकर विवेचना में लिया गया। साथ ही स्थायी फरारी वारण्टी होने से थाना
चन्दननगर
को
कार्यवाही हेतु सूचित किया गया।
आरोपी के विरुद्ध चन्दननगर के अपराध क्रमांक 111/16
धारा 399, 402,भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के
मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा स्थाई वारंट दिनांक 16
जनवरी 2020 को जारी किया गया था जिसमे वह 2016 के
प्रकरण में लगातार फरार चल रहा था।
आरोपी विगत 04 वर्ष से थाना
चंदननगर क्षेत्र छोड़ कर अपनी पिता का नाम बदल कर थाना खजराना क्षेत्र में गांधी
ग्राम बङला खजराना इन्दौर में रह रहा थk।
उक्त
आरोपी के विरुद्ध इमरान उर्फ बच्चा पिता गुलाम मोहम्मद उम्र 25
साल निवासी गांधी ग्राम बङला खजराना इन्दौर के नाम से कुल 06
एवं थाना खजराना में इमरान उर्फ बच्चा पिता नवाब के नाम से 20
अपराध दर्ज है, जिसमें नकबजनी ,चोरी , अवैध
हथियार , अवैध शराब , डकैती की योजना, आदि
से सम्बन्धित गंभीर अपराध पंजीबद्ध है ।
आरोपी से की गयी पूछताछ में उसने थाना खजराना एवं थाना द्वारकापुरी से
एक-एक वाहन चोरी करने की घटना कबूल है साथ
ही थाना खजराना क्षेत्र से एक मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया ।
थाना खरजाना से मोटर सायकल वाहन क्रमांक MP09MT9895
(हीरो होन्डा पेशन प्रो) के संबंध में अपराध क्रमांक 504/2020
धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध है एवं द्वारकापुरी में मोटर सायकल वाहन क्रमांक MP 09 QM
7054 (होन्डा साईन) अपराध क्रमांक 297/2020 धारा 379
भादवि का अपराध पंजीबद्ध है, और एक मोबाईल ओप्पो कम्पनी का चोरी
होने के संबंध में थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 507/2020
धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है जिसके परिप्रेक्ष्य में आरोपी से दो
मोटर सायकल वाहन एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है।
आरोपी
से अन्य घटनाओं और साथियों के बारे में सघन पूछताछ की जा रही है ।
आरोपी इमरान उर्फ बच्चा पूर्व में जो
थाना चंदन नगर में रहता था वर्तमान में
अपनी माँ के साथ में थाना खजराना में रहता है
जो आदतन अपराधी है और नशा करने का आदी है जिस कारण से नशे का शौक पूरा करने
के लिये चोरी व अन्य घटनाऐ करता है।