इन्दौर -दिनांक १५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १४ अगस्त २०१० को १९.०० बजे राधेश्याम पिता रामचंद्र (५२) निवासी ६६ हुकुमचंद्र कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर अपनी ही दुकान के नौकर १. विवेक पिता सतीश सेन निवासी ४३२ जयभवानी नगर इंदौर, २. सुभम पिता राकेश निवासी हुकुमचंद्र कॉलोनी, ३. मिथून पिता पूरणसिंग सख्तावत निवासी ७३ हुकुमचंद कॉलोनी ४. अतुल पिता चंद्रशेखर निवासी जयभवानी नगर तथा ५. प्रवीण पिता ओमप्रकाश नामदेव निवासी १२०/२ जयभवानी नगर इंदौर के विरूद्व धारा ३८१,३४ भादवि के तहत् प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी राधेश्याम की ४ नंदनी प्लाजा रानीपुरा में पिंकी ज्वेर्ल्स एण्ड बेंगल के नाम से दुकान है जहॉ पर विवेक, शुभम, मिथुन, अतुल, प्रवीण नौकरी करते थे। कल दिनांक १४ सितम्बर को उपरोक्त आरोपीयान ने मौका पाकर फरियादी की दुकान से कचरा साफ करने के बहाने चूडियों के पैकेट चुराकर ले जा रहे थे। फरियादी द्वारा देख लेने पर इन्हे रंगे हाथो पकड लिया गया।
पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा उपरोक्त पाचो आरोपीयो विवेक, शुभम, मिथुन, अतुल, प्रवीण को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चूडिया किमती ४ हजार की बरामद की गई है तथा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।