Thursday, June 13, 2013

''नान बैंकिग फायनेंस कंपनी की कार्यप्रणाली एवं भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा उनका विनिमय एवं पर्यवेक्षण'' विषय पर जोन स्तरीय सेमिनार का आयोजन




इन्दौर -दिनांक 13 जून 2013- आज दिनांक 13.06.2013 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर में ''नान बैंकिग फायनेंस कंपनी की कार्यप्रणाली एवं भारतीय रिर्जव बैंक द्वारा उनका विनिमय एवं पर्यवेक्षण'' विषय पर जोन स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम पुलिस मुखयालय के निर्देश पर भारतीय रिर्जव बैंक के तत्वाधान में संपन्न हुआ । उक्त सेमिनार में इंदौर जोन के उप निरी0 से अति0 पुलिस अधीक्षक स्तर तक के 60 से ज्यादा प्रतिभागियों के साथ-साथ अपराध अनुसंधान विभाग भोपाल के पुलिस उप अधीक्षक तथा अन्य अधिकारियों के अतिरिक्त राजस्व विभाग के अधिकारी भी उपस्थित हुये । 
सेमिनार का शुभारंभ श्री विपिन माहेश्वरी पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन, इंदौर के मुखय आतिथ्य में हुआ । जिसके दौरान श्री प्रवीण माथुर उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज ग्रामीण, श्री राकेश गुप्ता उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर, श्री आकाश त्रिपाठी कलेक्टर इंदौर, श्री ओ.पी. त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर भी उपस्थित  रहे।
प्रशिक्षणार्थीयों को उक्त विषय पर टे्रनिंग देने हेतु श्री सुवेन्दु पति डीजीएम भारतीय रिर्जव बैंक भोपाल, श्री मोहन वेकेंटेस्वरन लीगल आफिसर भारतीय रिर्जव बैंक मुम्बई, श्री परिमल वाजपेयी, एजीएम भारतीय रिर्जव बैंक भोपाल, श्री दिलीप पोसवालिया मैनेजर भारतीय रिर्जव बैंक भोपाल एवं श्री महेन्द्र मोहाले भारतीय रिर्जव बैंक भोपाल विशेष रूप से उपस्थित हुये । 
कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री आकाश त्रिपाठी कलेक्टर इंदौर द्वारा एन.बी.एफ.सी. की कार्यप्रणाली से जुडे हुये व्याहारिक कठिनाईयों तथा कानूनी पेचिदगियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की उसके बाद श्री सुवेन्दु पति द्वारा इस प्रद्गिाक्षण कार्यक्रम के उद्‌देश्य, उपयोगिता तथा विषय वस्तु के साथ-साथ एन.बी.एफ.सी. तथा अनिगमित  निकायों की कार्यप्रणाली, आर.बी.आई. द्वारा उनके रेग्यूलेशन तथा पर्यवेक्षण के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । 
मुखय अतिथि के रूप में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी द्वारा अपने उद्‌बोधन में बताया गया कि नान बैंकिग फायनेंस कंपनी एवं अन्य इसी प्रकार की कंपनियों की कार्यप्रणाली एवं गतिविधियों पर एक समन्वय के साथ किस प्रकार से नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण किया जा सकता है जिससे कि आम आदमी का पैसा सुरक्षित रह सके । इस संबंध में पुलिस एवं राजस्व विभाग की भूमिका पर भी श्री माहेद्गवरी द्वारा विस्तार से चर्चा की गई । 
भारतीय रिर्जव बैंक के लीगल आफिसर श्री मोहन वेकेंटेस्वरन द्वारा एन.बी.एफ.सी. से संबंधित विभिन्न कानूनी प्रावधान पर चर्चा की गई । अंतिम सत्र में भारतीय रिर्जव बैंक भोपाल के ए.जी.एम. श्री परिमल बाजपेयी द्वारा जाली नोटो के बारे में जानकारी देते हुये उनकी पहचान करने के तरीके, रोकथाम के उपाय तथा कानूनी कार्यवाही के संबंध में आडियो विजुयल प्रेंजेन्टेद्गान दिया गया । उक्त सेमिनार में एन.बी.एफ.सी. की कार्यप्रणाली को समाहित करते हुये सभी प्रतिभागियों को एक विडियों फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम का समापन करते हुये श्री ओ.पी.त्रिपाठी पुलिस अधीक्षकपूर्व ने उक्त सेमिनार को अत्यन्त उपयोगी बताया तथा कहा कि प्रद्गिाक्षण में प्राप्त जानकारी से पुलिस को उक्त कंपनियों की कार्यवाही से संबंधित द्गिाकायत प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा प्रभावी रूप से वैधानिक कार्यवाही करने में सहायता मिलेगी । 
उपरोक्त सेमिनार हेतु श्री दिलीप सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा इन्दौर द्वारा को-आर्डिनेटर के रूप में काम किया गया तथा श्री विनय प्रकाश पॉल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2 द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

01 आदतन व 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 जून 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आतदन व 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 31 गिरफ्तारी व 123 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 जून 2013 को 04 स्थायी, 31 गिरफ्तारी व 123 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्टतामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2013- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2013 को 16.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सर्वहारा नगर निवासी लक्ष्मीनारायण पिता अर्जुन सिंह यादव (35) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 240 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 12 जून 2013 को 18.30 बजे भानगढ़ नाका के पीछे इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिलें मनोज तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 930 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।   
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2013- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 12 जून 2013 को 18.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाई ग्राम से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले रामलाल पिता गनसियाबारेला (45) तथा झोमाबाई पति नारायण सोलंकी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1140 रूपये कीमत की 21 क्वाटर देशी शराब तथा 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 13 जून 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 जून 2013 को 15.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर डी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लखन पिता फूलसिंह (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 12 जून 2013 को 20.45 बजे ग्वाला कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आकाश नगर निवासी अंतर सिंह पिता खेमसिंह (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।