Saturday, August 14, 2021

· थाना किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत महिला के अंधे कत्ल का 12 घंटे में पर्दाफाश।

 ·        आरोपी पुलिस थाना किशनगंज की गिरफ्त में।

 

·        विधवा महिला के पुरुष मित्र ने ही दिया हत्या को अंजाम।

 

इंदौर- दिनांक 14 अगस्त 2021- पुलिस थाना किशनगंज को  दिनांक 13.08.21 को  सागर होटल के सामने फोर लेन रोड पर जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश मिली । जिसकी सूचना पर से थाना किशनगंज पर मर्ग क्रमांक 80/21 धारा 174 दं.प्र.सं. का दर्ज किया जाकर जाँच में लिया गया । घटना स्थल पर टूटी हुई चप्पल , घांस पर खून के धब्बे , मृतका के कपडे , बिखरे हुए बाल तथा टूटा हुआ क्लेचर को देखते पाया गया की अज्ञात बदमाश के द्वारा मृतका के साथ मारपीट कर  उक्त महिला की हत्या कर दी गई है तथा शव को छिपाने की नीयत से झाड़ियों में फेंक दिया गया हैं। उक्त घटना पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 561/21 धारा 302 201 भादवि का पंजीबद्ध किया गया ।

            अज्ञात महिला का सड़ा गला शव मिलने व शिनाख्तगी नहीं होने के कारण आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । पुलिस के पास अज्ञात महिला की शिनाख्तगी करने के साथ - साथ अज्ञात आरोपी की तलाश करना भी एक चुनौती था । जाँच के दौरान अज्ञात महिला के दाहिने हाथ पर सीमा गुदा होना पाया गया जिसे पुलिस के द्वारा अज्ञात महिला की शिनाख्तगी करने के लिये महत्वूपूर्ण सुराग के रूप में लिया गया । जिसके उपरांत इन्दौर जिले के समस्त थानो पर गुमशुदगी संबंधित रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की गई।

           पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही व सफल प्रयासो से ज्ञात हुआ की धनराज पिता उदय सिंह कंवर भील उम्र 16 साल निवासी सिंगापुर टाउनशीप फेस 01 इन्दौर, की बहन सीमा पति केशरिया भील उम्र 35 साल निवासी सिंगापुर टाउनशीप फेस 01, जो कि 3-4 दिनो से लापता है । पुलिस को अज्ञात महिला की शिनाख्तगी में अहम सुराग मिलने के उपरांत पुलिस द्वारा तत्काल धनराज पिता उदय सिंह कवर से पुछताछ किया तथा शिनाख्तगी करवाई गई। जिसके द्वारा उक्त अज्ञात महिला की लाश को अपनी बहन सीमा पति केशरिया भील उम्र 35 साल के रूप में पहचान की गई । मृत्तिका की पहचान सीमा पति केशरिया भील के रूप में होने के उपरांत पुलिस के समक्ष नये सवाल आ गये की महिला इन्दौर की निवासी होकर थाना किशनगंज क्षेत्र में किस काम से आई होगी । उक्त सवालो के जवाब प्राप्त करने हेतु पुलिस द्वारा मृत्तिका के भाई धनराज व वेरू सिंह तथा शेरू सिंह से पुछताछ की गई तो पाया गया सीमा की दोस्ती व जान पहचान श्रीखण्डी जिला इन्दौर में रहने वाले सुरेश पिता प्रेमलाल कोदली भील के साथ थी ।

            उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा सुरेश पिता प्रेमलाल कोदली उम्र 41 साल निवासी श्रीखण्डी को पकडा तथा घटना के संबंध में पूछताछ की गई । जिससे ज्ञात हुआ की सुरेश भील निवासी श्रीखण्डी तथा मृत्तिका सीमा पति केशरिया भील 04 वर्ष पूर्व श्रीखण्डी में निवास करते थे। जहाँ से दोनो के बीच जान पहचान होकर दोस्ती हो गई थी । सुरेश ही सीमा के घर का खर्च व अन्य खर्चे उठाता था । सीमा के द्वारा सुरेश का फोन नहीं उठाना , रोज - रोज रूपये मांगना व चरित्र शंका की वजह से, सुरेश ने उसकी हत्या करने का मन बना लिया । सुरेश ने उसे चौपाटी बुलाया तथा अपनी मोटर सायकल पर बिठाकर सागर ढाबा के सामने ग्राम टीही की खाली भूमि में ले गया जहाँ पर सीमा के गले में पहने स्कार्फ से सीमा का गला दबाकर और जमीन में पटक कर उसकी हत्या कर दी जब सीमा की साँसे बंद हो गई तो सीमा के दो मोबाईल व पैर में पहनी चांदी की कढिया निकाल ली तथा सीमा की लाश को झाडियो में फेंक कर भाग आया । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

            इस प्रकार पुलिस थाना किशनगंज द्वारा अपनी कड़ी मेहनत व व्यवसायिक कार्यकुशलता के चलते घटना की सूचना मिलने के 12 घण्टे के भीतर ही, उक्त सनसनीखेज अंधे कत्ल की घटना का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।

o दुकान मे चोरी करनें वालें 03 आरोपी पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा गिरफ्तार

 


o   आरोपियों के कब्जें से 60 पेटी क्राकरी के समान जप्त।

 

इन्दौर दिनांक 14 अगस्त 2021 - चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर गिरफ्तार करनें एव माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दियें गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन श्री जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली श्री बीडी त्रिपाठी को समुचित दिशा निर्देश दिये गयें।

                उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली पर पंजीबद्ध अपराध क्र 203/2021 धारा 380 भादवि मे अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु पुलिस टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए आरोपियों के हुलियें एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदेही 1. शैलेष पिता दुर्योधन इंगले उम्र 20 साल निवासी डी न्यु बुध नगर इन्दौर, 2. पुरूषोत्तम पिता मनोहर मौरे उम्र 20 साल निवासी 92 बुध नगर इन्दौर और 3. जगदीश पिता सीताराम जोशी उम्र 57 साल निवासी 237/4 नेहरू नगर इन्दौर को पकडा जाकर, पूछताछ करनें पर अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर 60 पेटी क्रोकरी के सामान जप्त किया गया।

                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री बी डी त्रिपाठी, कार्य सउनि बद्दुसिंह वास्कले, प्रआर 2863 योगेंद्र चैहान, कार्य प्रआर 66 संजय पांडे, आर 1539 राहुल पटेल, आर 2222 अमित जाट का सराहनीय योगदान रहा।

o मकान दिलानें के नाम पर धोखाधडी करनें वाला फरार आरोपी पुलिस थाना किशनगंज द्वारा गिरफ्तार

 


o   आरोपी प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद हो गया था फरार

 

इन्दौर दिनांक 14 अगस्त 2021 - शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, थानों पर पंजीबद्ध विभिन्न प्रकरणों मे फरार चल रहे आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों ककी धरपकड करनें के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एव पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंहु श्री पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में एसडीओ पी महोदय महू श्री विनोद शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी किशनगंज श्री शशिकांत चैरसिया एवं उनकी टीम को देकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

                                पुलिस थाना किशनगंज पर दिनांक 15.06.21 को फरियादी मनोज उर्फ भरत पिता जगदीश वर्मा उम्र 44 साल निवासी 33 मेन स्ट्रीट महू के द्वारा आरोपियान 1. भरत भूषण उर्फ भोला पिता नंदकिशोर शर्मा निवासी उमरिया और 2. फिरोज उर्फ गब्बर पिता निजामुद्दीन उम्र 40 साल निवासी 169 टाल मोहल्ला महू के विरूद्ध मकान दिलाने के नाम पर धोखाधडी व अमानत में खयानत करने संबंधित रिपोर्ट करने पर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 401/21 धारा 420, 406 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। इसी दौरान पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी फिरोज उर्फ गब्बर पिता निजामुद्दीन उम्र 40 साल निवासी 169 टाल मोहल्ला महू को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रकरण पंजीबद्ध होने के बाद से ही फरार चल रहा था। प्रकरण मे एक अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही हैं।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चैरसिया,  सउनि. रूपलाल मौरे का सराहनीय योगदान रहा।

07 माह से लापता बालिका को पुलिस थाना किशगंज द्वारा मालेगाँव महाराष्ट्र से दस्तयाब कर, अपचारी बालक को किया गिरफ़्तार

 


                               

इन्दौर दिनांक 14 अगस्त 2021 - शहर में महिला संबंधित अपराधो पर अंकुश लगाने एवं गुमशुदा बच्चों की पतारसी कर दस्तयाब करनें के लिए प्रभावी कार्यवाही हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इंदौर पुलिस को  निर्देशित किया गया हैं।  उक्त निर्देशों के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए थाना किशनगंज द्वारा 7 माह से लापता एक नाबालिग बालिकाओं को महाराष्ट्र से दस्तयाब करने में सफलता मिली है।

 

                पुलिस थाना किशनगंज पर फरियादी प्रेम सिंह द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री की गुम होने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना किशनगंज पर अपराध क्रमांक 26/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम को अपह्रता बालिका मालेगाँव जिला नासिक महाराष्ट्र में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मालेगाँव नासिक महाराष्ट्र जाकर दिनांक 12.08.21 को बालिका को दस्तयाब किया जाकर अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना किशनगंज अपह्रत बालिका उम्र 13 साल को मालेगाँव से दिनांक 12.08.21 को दस्तयाब किया जाकर आपचारी बालक के विरूद्ध अपराध धारा 363 366 376(2) एन, 376(2) एफ, 376(3) भादवि व 5 एल/6 पास्को एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है ।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी किशनगंज निरी. शशिकांत चैरसिया, उनि. गुलाब सिंह रावत, आर. 1888 रामेश्वर, आर. 4131 सुंदर  की सराहनीय योगदान रहा ।

 

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 168 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 के सुबह से आज दिनांक 14 अगस्त 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 168 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

86 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 86 आदतन व 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 13 अगस्त 2021 को 01 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 69 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


सट्टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें 11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे स्टेशन के सामनें इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, मुर्तजा, जाकिर, तौफिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें 20.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसबीआई बैंक एबी रोड के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 424/3 मालविय नगर इन्दौर निवासी राजकिशोर उर्फ राजा पिता कुबेरसिंह बीसेन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 570 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पिपल्याहाना तालाब की पाल इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, शांतिलाल, मांगीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 190 नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के लक्ष्मीबाई स्टेशन के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 471 रफेली का भट्टा निवासी सुधीर उर्फ गोलू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 100 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सागर ज्युस के सामनें एमजी रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 560 द्वारकापुरी निवासी महेश दास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 270 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भेरूबाबा मंदिर का ओटला मार्तंड नगर इन्दौर से ताश पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुए मिलें, गणपत राव, कालूू, विनोद पिता शंकरराव सेलर, रवि, अमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 को 11.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पुरानी कलाली के सामनें बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 53 विनोबा नगर इन्दौर निवासी अमन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 को 21.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यु लोहामंडी पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, म न 740 निरजंनपुर निवासी सुनीता चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोहित गार्डन के सामनें गौतमपुरा रोड देपालपुर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, मोहित गार्डन के सामनें गौतमपुरा रोड देपालपुर निवासी राजाराम नायक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा क्वाटर के सामनें नशा गली और रूस्तम का बगीचा सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 19 एमआईजी कालोनी इन्दौर निवासी हेमंत उर्फ जोंटी पिता राकेश करात और 96/01 गोमा की फेल निवासी आयुष पिता हीरालाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना परदेश्ंाीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 44 शिवाजी नगर निवासी सोनू उर्फ इग्लिस को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें 22.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चैईथराम सब्जी मंडी गेट न 1 के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, 35 पवन पुत्र नगर इन्दौर निवासी कृष्णा तवंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातर्गत विभिन्न स्थानो इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घूमते हुए मिलें, कमल पारगी उर्फ गब्बर, मनोहर, हुकुचंद, राजू, यशवंतराव को कडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध हथियार जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 03 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कों 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचदेव मंदिर के पास एमआईजी कालोनी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, एफ 87 एमआईजी कालोनी इन्दौर निवासी अमित पिता स्व महेंद्र जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कों 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाह वली दरगाह सुलभ काम्प्लेक्स के पास खजरान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, समीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2021 कों 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जुना रिसाला नाले के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नावेद खांन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।