इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए २१ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Thursday, November 24, 2011
०२ स्थाई, ०२ फरारी, ८२ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को ०२ स्थाई, ०२ फरारी, ८२ गिरफ्तारी व १३६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ खेलते व सट्टा करते हुये मिले १५ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पंचम की फेल इन्दौर से सट्टा करते ३४२ पंचम की फेल निवासी गंगाराम पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को २२.३३ बजे छोटी भमोरी पुल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले प्रषांत,विषाल , विजय,विमल, चेतन व प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९४० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को १६.१५ बजे नवीन कालोनी धार नाका महू से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रामेष्वर पिता मांगीलाल जाटव, रहीष मोहम्मद, गौरव पिता रामप्रसाद, मुकेष पिता मदन, प्रेमचंद, तथा गोविंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १००० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये एवं छोटो बाजार महू से सट्टा करते विनोद पिता बंषीलाल माहेष्वरी (४२) नि. रेवाबाई का बगीचा महू को पकडा पुलिस व्दारा इसके कब्जे से ३१५ रूपए तथा सट्टा उपकरण बरामद किए गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते ०४ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदबाग पुरानी कलाली के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले १९८ शुभम पैलेस कालोनी निवासी मुकेष पिता कैलाषचंद राठौर (२५) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७६० रूपए कीमत की १४४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई एवं बाणेष्वरी कुंड के पास से राजेन्द्र पिता लक्ष्मणसिंह कुषवाह (२३) नि. कुम्हारखाडी को पकडा पुलिस व्दारा इसके कब्जे से १२९६० रूपए कीमत की ७२ बाटल देषी शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को श्रीनगर कांकड इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले श्रीनगर काकड निवासी विक्की पिता भूषण शर्मा(२३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को जीत नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ९५ जीत नगर निवासी राधेष्याम पिता ताराचंद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित ०१ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०११- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०११ को २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ड्रीमलेंड चौराहा महू से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजमोहल्ला महू निवासी राकेष पिता राधेष्याम वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)