इन्दौर-दिनांक 23 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 23 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 49 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
11 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन अपराधी व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्साइं मण्डी और नवलखा कार बाजार के पास इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अब्दुल फरीद , मांे अफसर शेख, मों. अकरम खान , बिलाल नूर , जंबू कुमार, असलम , एहमद हुसैन , शिव प्रसाद ,को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 18.5 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पलाल के पास इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 83 अम्बेडकर नगर निवासी ललित पिता ओमप्रकश और शुुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 22.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हम्माल मोहल्ला के पास इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अब्दुल जब्बार , युनुस , मोहम्मद शाकीर , मोहम्मद सोयब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 21.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामगढ के सिवनी के पास जंगल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रामबाबू कमलेश , सोनू , भोई ,को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3,40208 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 14.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञानगंगा परिसर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 1/1 फिरोज गांधी नगर निवासी प्रमोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 84 मां शारदा नगर निवासी आर्यन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिघ्दी विनायक कालोनी के पास इंदौर से अवैध रूप से भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, सिमरोल निवासी नन्दराम बामने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुप्ये कीमत की 05 लीटर अवैध जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 200 राहुल गांधी नगर निवासी दिलीप सिटोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2150 रुप्यें व अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।