Monday, November 23, 2020

पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु ‘‘हार्टफुलनेस एवं रिप्पल ऑफ चेंज फाउण्डेशन’’ ने किये मास्क प्रदान

 

इन्दौर दिनांक 23 नवबंर 2020- वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना कर, अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भी बखूबी किया जा रहा है।

 

            पुलिस की इस कठिन ड्यूटी को ध्यान में रखते हुए, अपनी संवेदनशीलता एवं समाज के प्रति अपने समर्पण को दर्शाते हुए, समाज के विभिन्न अंग एवं एनजीओ भी अपने-अपने स्तर पर इस संकट के समय में आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। कोरोना से लड़ाई में पुलिस का सबसे अहम योगदान है, सभी पुलिसकर्मी अनवरत् रूप से इस वायरस से लड़ रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए, हार्टफुलनेस एवं रिप्पल ऑफ चेंज फाउण्डेशन द्वारा इंदौर डीआईजी ऑफिस में एक कार्यक्रम के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी की विशेष उपस्थिति में इस महामारी से सुरक्षा हेतु इंदौर पुलिस को 4000 एन-95 फेस मास्क भेंट किये गये।

            इस अवसर पर हार्टफुलनेस एवं रिप्पल ऑफ चेंज फाउण्डेशन की ओर से उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि इस महामारी से हम सभी की सुरक्षा हेतु समाज के ये रक्षक, योद्धाओं की तरह लड़ रहे हैं। अतः इनकी सुरक्षा व सेहत का ध्यान रखना तथा इस लड़ाई में इनका साथ देना हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समाज के इन रक्षकों के लिये उनका ये छोटा सा प्रयास हैं।

           अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने कहा कि उक्त वैश्विक महामारी का अभी तक कोई स्थायी ईलाज नहीं आया है अतः इसके लिये सावधानी रखना ही इसका एकमात्र ईलाज है। उन्होनें सभी को मास्क व सैनिटाईजर का महत्व बताते हुए इनका उपयोग करने की समझाईश भी दी गयी। साथ ही उन्होने हार्टफुलनेस एवं रिप्पल ऑफ चेंज फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की गयी।

            इस मुश्किल घड़ी में पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता व पुलिस को अपना सहयोग दे रहे है। इंदौर पुलिस इस प्रकार सराहनीय सहयोग/सेवा देने वाले सभी समाजजन का तहेदिल से धन्यवाद करती है।







महिला एवं उसके मासूम बालक के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में।

बिचौली मर्दाना तालाब से मिली थी अज्ञात महिला व बच्चे की लाश

 

इंदौर- दिनांक 23 नवंबर 2020-  पुलिस थाना कनाडिया क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 17/11/20 को  ग्राम बिचोली मर्दाना तालाब में एक बालक उम्र 2-3 वर्ष की लाश तथा दिनाक 18/11/20 को एक अज्ञात महिला की लाश तालाब में तैरती हुई मिली थी। जिस पर थाना कनाडिया पर मर्ग क्र. 43/2044/20 धारा 174 जा.फौ. का कायम कर जाच में लिया गया। जाच के दौरान पाया कि मृतिका के गले में टाईट रस्सी बधी हुई है। जिस पर दोनों शवो का पंचनामा कर पीएम कराया गया जिसमें मृतिका जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष हैं, की मौत गले में बंधी रस्सी से होना पाया गया। जिस पर से थाना कनाडिया पर अप.क्र . 524/20 धारा 302,201 भादवि का अज्ञात आरोपी के विरुध पजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

 

           उक्त घटनाओं की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन महोदय श्री योगेश देशमुख एव पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र दवारा उक्त प्रकरण का अविलम्ब खुलासा कर कार्यवाही हेतु पुलिस को निर्देशित किया गया। जिसके पालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक  पूर्व श्री विजय खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री राजेश रधुवशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया एवं उनकी टीम दवारा लगातार विवेचना करते हुए प्रयास करने पर उक्त दोनो मृतको से सम्बंधित लोगो की खोजबीन की गई। 

 

            विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने पाया कि उक्त महिला मानसिक विक्षिप्त थी तथा मृतक बालक उसका पुत्र था, तथा इन दोनों के साथ में तीन अन्य लोग और थे जिसमें एक पुरुष करीब 35 साल का जिसका कद लम्बा, सिर पर बाल कम जो लखानी टच के खाकी रंग के जूते पहने हुए है तथा एक महिला जिसकी उम्र करीब 35 साल जिसका कद ठिगना तथा एक बालक जिसकी उम करीब 8-10 साल के साथ में देखे गए थे।  जिस पर घटना स्थल के आसपास के सी.सी टी व्ही फुटेज तलाश किये जिसमें उक्त महिला व उसका तीन साल का बालक व एक अन्य पुरुष, महिला व बच्चे के साथ में ( पूर्व में बताए हुलिय के साथ) दिखाई दिये। उक्त फुटैज के आधार पर उक्त संदिग्धों के पमप्लेटस तैयार किये जाकर इंदौर शहर व आसपास के क्षेत्रों में बाटे गये । उक्त पमप्लेट के आधार पर एक व्यक्ति द्वारा उक्त हुलिये के दो लोग व एक बच्चे के तेजाजी नगर चौराहे पर होने की  पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर तेजाजी नगर के बीट इयूटी में लगे आर . 1871 अकित व आर . 1987 जगमोहन को उक्त व्यक्तियों को थाने लाकर बैठाया गया जिन्हें पुलिस थाना कनाडिया द्वारा अपने अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई तो आरोपी युवक द्वारा अपना नाम भैयालाल पिता सुन्दरलाल जाति लोधा उम 35 साल निवासी निवासी ग्राम महुगड़ा जिला गुना का होना बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपनी पत्नी रानी तथा बेटा राहुल के साथ घूम फिर कर भीख मांगकर जीवन यापन करता था, तो उसे गायत्री नाम कि अर्ध विक्षिप्त महिला तथा उसका ढाई वर्ष का बच्चा, जो उसे गुना में मिले थे जिन्हें साथ में लेकर साथ में भीख मांगने के लिये रख लिया था। और लगभग एक माह से वो उसके साथ में थे।

           घटना दिनाक को रात्री में करीबन 10-11 बजे उक्त मृत्तिका गायत्री तथा आरोपी भैयालाल के बीच झगड़ा हो गया और भैयालाल दवारा उक्त महिला गायत्री का गला उसी के पेटीकोट के नाड़े से बाधकर हत्या कर दी तथा महिला  को धर्मशाला के पास ही तालाब मे फैक दिया तथा लौटकर आकर उक्त महिला के ढाई वर्षीय वर्षीय बालक को भी गला पकड़कर तालाब में फेंक दिया तथा वहां से रात्रि मे ही भाग गये । पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे घटना के संबंध में और उस जांच की जा रही है।

 

            उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाडिया आर.डी. कानवा उनि रितेश यादव , आर नीरज गुर्जर , आर . मुजफ्फर , तथा याना तेजाजी नगर के आर . 1871 अकित भार , 1987 जगमोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

रात्री कर्फ्यू का उल्लंघन कर गार्डन मे नशा पार्टी करने वालों के विरूध्द क्राईम ब्रांच एवं थाना व्दारकापुरी की संयुक्त कार्यवाही


 ★ घटना स्थल से स्कोर्पियों,बलेनो,स्विफ्ट एवं पल्सर वाहन बरामद।

★ लेपटाप तथा मोबाईल सहित मदिरापान सम्बन्धित सामग्री भी बरामद ।

★ थाना व्दारकापुरी क्षेत्र के पैराडाईज गार्डन कैंपस मे दी दबिश, मौके से गिरफ्तार कुल 16 आरोपी जिसमे 10 लडके एवं 6 लडकियों के विरुद्ध की गई 188, 269 भादवि के तहत कार्यवाही ।

★ कर्फ़्यू का उल्लंघन कर आयोजित हो रही थी नाईट पार्टी।

★ डांस पार्टी के दौरान ही हर्ष फायर होने की सूचना मिली थी, अवैध हथियार से किये गए थे फायर।

★ तलाशी मे एक लिस्टेड गुंडे से मिली अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा राउंड।


इंदौर- दिनांक 23 नवंबर 2020-  पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर जिले मे कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं रात्रि मे कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक घूमने वालों के विरूध्द आवश्यक कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में कर्फ़्यू का उल्लंघन कर  घूमने वाले गुंडो तथा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा क्राइम ब्रांच की टीमों का गठन कर उसको त्वरित कानूनी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।  

    

         वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा इन्दौर शहर मे रात्रि ईलाका भ्रमण के दौरान जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना व्दारकापुरी क्षैत्र के पैराडाईज गार्डन मे अवैध रूप से कर्फ्यू का उल्लंघन कर एक पार्टी आयोजित की जा रही है जिसमे कई गुंडे शामिल है एवं डांस बार की लडकियां बुलाकर तेज आवाज मे संगीत सुनकर ग्राउंड मे डांस कर रहे है, जिसमे से एक व्यक्ति ने हवाई फायर भी किया है । उक्त सूचना पर विश्वास कर मौके से ही वरिष्ट अधिकारियों को अवतग कराया जाकर थाना व्दारकापुरी पुलिस की टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही कर दबिश दी तो केट रोड के पास बने पैराडाईज गार्डन के खुले मैदान पर एक अवैध डांस पार्टी गुंडो व्दारा आयोजित की जा रही थी जोकि कोरोना महामारी की वजह से श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेश क्रमांक 3894/रीडर/ एडीएम/2020 दिनांक 21.11.2020 तथा 3895/रीडर/एडीएम /2020 दिनांक 21.11.2020 का उल्लंघन करते पाए गए । मौके पर उपस्थित कुल 16 लोग पार्टी मे शामिल होकर डांस सोशल डिस्टिंग व मास्क का उपयोग किए बिना लापरवाही पूर्वक डांस पार्टी आयोजित कर रहे थे  जिनमे 10 लडके एवं 6 लडकियां होकर कुल 16 लोग शामिल मिले।


मौके से सभी 16 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर मिले वाहन (1) बलेनो कार क्रमांक MP-09/CZ-6535 (2) SWIFT CAR MP-43/CA2616 (3)SCORPIO MP-09/CP-1972 (4) BIKE  BAJAJ PULSAR MP-09/VM-9762 एवं लेपटाप मोबाईल एवं अन्य सामग्री को जप्त किया गया। घटना स्थल पर हुई पिस्टल से फायर की तस्दीक की जाने के लिए उपस्थित सभी आरोपीगणो की जामा तलाशी ली गई जिस पर मौके पर उपस्थित थाना पंढरीनाथ क्षैत्र का लिस्टेड गुंडा गौरव उर्फ मोटूं पिता विनोद पुरी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मेग्जीन वाली मय लोडेड जिंदा राउड के मिली है । 


      आरोपी गोरव उर्फ मोंटू पुरी थाना पंढरीनाथ का लिस्टेड गुंडा है जिसके विरूध्द थाना पंढरीनाथ मे कुल 16 से अधिक गंभीर आपराधिक रिकार्ड दर्ज है जिसमे हत्या, हत्या के प्रयास,लूट ,अडीबाजी,चाकूबाजी एवं जिला बदर तक की कार्यवाही की जा चुकी है किंतु आरोपी नशा  करने का भी आदी है। आरोपी पार्टी आयोजित कर अवैध हथियारों से हर्ष फायर कर रहा था जिसकी सूचना मिलने पर थाना क्राईम ब्रांच एवं व्दारकापुरी पुलिस व्दारा दबिश देकर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया। थाना व्दारकापुरी पर सभी आऱोपीगणों के विरूध्द अपराध क्रमाक 580/2020 दिनांक 23.11.20 धारा 188, 269 भादवि का एवं कुख्यात गुंडा गौरव उर्फ मोटूं पिता विनोद पुरी के विरूध्द पृथक से अन्य अपराध क्रमांक 581/2020 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।  


             मौके पर मिले अन्य गिरफ्तार आरोपीगणों के आपराधिक रिकार्ड व लंबित फरारी व स्थाई वारंट के संबंध में भी जाँच व तस्दीक की जा रही है एवं कुख्यात गुंडा गौरव उर्फ मोटूं पिता विनोद पुरी कहाँ से फायर आर्म्स लाया इस संबध मे भी पूछताछ की जा रही है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 49 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक  22 नवंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक  23 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल  49 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


11 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक  22 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन अपराधी व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक  22 नवंबर 2020 को 02 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 02 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



जुआं खेलतें हुए मिलें, 18 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्साइं मण्डी और नवलखा  कार बाजार के पास इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अब्दुल फरीद , मांे अफसर शेख, मों. अकरम खान , बिलाल नूर , जंबू कुमार, असलम , एहमद हुसैन , शिव प्रसाद ,को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10820 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 18.5 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पलाल के पास इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, 83 अम्बेडकर नगर निवासी ललित पिता ओमप्रकश और शुुभम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।

पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 22.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हम्माल मोहल्ला के पास इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अब्दुल जब्बार , युनुस , मोहम्मद शाकीर , मोहम्मद सोयब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।


पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 21.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामगढ के सिवनी के पास जंगल से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, रामबाबू कमलेश , सोनू , भोई ,को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3,40208 नगदी व ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।



पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं। 



अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक  22 नवंबर 2020 को 14.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ज्ञानगंगा परिसर के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  1/1 फिरोज गांधी नगर निवासी प्रमोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1650 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक  22 नवंबर 2020 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 84 मां शारदा नगर निवासी आर्यन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 पाव  अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर 2020 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिघ्दी विनायक कालोनी के पास इंदौर से अवैध रूप से भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, सिमरोल निवासी नन्दराम बामने को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रुप्ये कीमत की 05 लीटर अवैध  जप्त की गई।

पुलिस थाना  भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक  22 नवंबर 2020 को 19.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  प्रतीक्षा ढाबे के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 200 राहुल गांधी नगर निवासी दिलीप सिटोले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2150 रुप्यें व अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।