Saturday, April 4, 2020

लॉक-डाउन कर्फ्यू में, धारा 144 के उल्लंघन कर रोड पर घूमते 03 आरोपी गिरफ्तार।




आरोपियो के विरुद्ध धारा 144 crpc आदेश उल्लंघन के तहत धारा 188 ipc के प्रकरण पंजीबद्ध।

इंदौर - दिनांक 04 अप्रेल 2020- जिला दंडाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वारा covid-19 corona virus से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन  की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन कर्फ्यू आदेश पारित किया गया। जिसके तारतम्य में थाना खजराना द्वारा क्षेत्र में धारा 144 crpc का उल्लंघन कर रोड पर घूमते निम्न 02 आरोपीयो के विरुद्ध आदेश उल्लंघन की धारा 188 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया तथा आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई।
1- शाहनवाज पिता अब्दुल सलीम निवासी 284 तंजीम नगर खजराना  इंदौर।

2- मोहम्मद फिरोज उर्फ सैफू पिता अब्दुल हमीद निवासी 283 तंजीम नगर खजराना इंदौर

                इसी प्रकार कर्फ्यू के दौरान बिना वाजिब कारण के बगैर मास्क पहने रोड पर घूमते आरोपी ऋषि के विरुद्ध  थाना पलासिया पर अपराध क्रमांक 150/20 धारा 188 ,269,270 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया है।
      आरोपी कोरोना महामारी के दौरान बिना किसी कारण के बगैर मास्क पहने आम रोड पर घूम रहा था जिससे आम जनता में बीमारी फैलने का डर था श्डीएम इंदौर द्वारा पूर्व में आदेशित किया था की कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा अगर कोई जरूरत का सामान लेना हो तो जारी किए गए नंबरों पर फोन लगाएगा फिर भी आदेशों की अनदेखी कर अकारण बगैर मास्क पहने हुए आम रोड पर घूम कर कर्फ्यू आदेश की अवहेलना की गयी।
                उक्त कार्यवाही से आम-जनता मे संदेश हैं कि जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी लॉक-डाउन कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन ना करें एवम घर से बाहर नही निकले तथा न ही कर्फ्यू के दौरान कोई दुकान अथवा कोई अन्य प्रतिष्ठान खोले, शासन प्रशासन द्वारा जारी छूट समयावधि में ही छूट प्राप्त दुकाने खोले व बंद करे, आदेश उल्लंघन पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।





बङगोदा पुलिस ने 60 लीटर अवैध शराब सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार



इंदौर- 04 अप्रेल 2020- वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सम्पूर्ण देश सहित इंदौर में भी लॉक डाउन/ कर्फ्यू के प्रतिबंधात्मक आदेश जारी हैं । जिसके तहत पुलिस द्वारा उक्त आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बङगोदा व टीम को दिनांक 03/04/2020 को थाना क्षेत्र में लॉक डाउन की इन्तजाम व्यवस्था के  दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम आशापुरा नया मोहल्ला में एक व्यक्ति कच्ची महुआ की शराब भारी मात्रा मे बेच रहा है । उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति अपने घर के सामने दो बड़ी प्लास्टिक की केन में कच्ची शराब लिये खडा था, जिसका नाम पता पूछते उसने अपना राहल पिता मिश्रीलाल डाबर उम 30 साल निवासी आशापुरा बताया। उक्त शराब के बारे में लाने व ले जाने का लायसेन्स परमिट पूछते नही होना बताया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त 60 लीटर कच्ची महुआ की अवैध शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
                उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बङगोदा प्रशिक्षु उपुअ श्री ललितसिह सिकरवार, उनि के. एस. बामनिया, आर. 1204 राकेश गोडाले, आर. 3869 सोनू माथुर व आर चालक मुकेश की सराहनीय भूमिका रही ।



लॉक-डाउन/कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन कर दुकान खोलने वाले 02 आरोपी दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस तिलक नगर की कार्यवाही




आरोपियो के विरुद्ध धारा 144 crpc आदेश उल्लंघन के तहत धारा 188 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध।

इंदौर- दिनांक 04 अप्रेल 2020- जिला दंडाधिकारी महोदय जिला इंदौर द्वारा covid-19 corona virus से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन  की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन कर्फ्यू आदेश पारित किया गया। जिसके तारतम्य में थाना तिलकनगर द्वारा क्षेत्र में धारा 144 crpc का उल्लंघन कर दुकान खोलने संबंध में निम्न 02 आरोपीयो के विरुद्ध आदेश उल्लंघन की धारा 188 ipc के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये तथा सभी आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण की गई।

1- सचिन कौशल पिता मुन्ना लाल कौशल उम्र 40 साल निवासी 90/3 सविन्द नगर इंदौर।(दुकान खोलते)
2- हेमंत सचान पिता रामस्वरूप सचान उम्र40साल निवासी साई बाबा मंदिर वाली गली चौहान नगर इंदौर(दुकान खोलते)

उक्त कार्यवाही से आम-जनता मे संदेश हैं कि जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा जारी लॉक-डाउन कर्फ्यू आदेश का उल्लंघन ना करें एवम घर से बाहर नही निकले तथा न ही कर्फ्यू के दौरान कोई दुकान अथवा कोई अन्य प्रतिष्ठान खोले, शासन प्रशासन द्वारा जारी छूट समयावधि में ही छूट प्राप्त दुकाने खोले व बंद करे, आदेश उल्लंघन पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

इंदौर पुलिस द्वारा संचालित पुलिस परिवार हेल्प लाइन ने पहुँचाई, झाबुआ में पदस्थ महिला आरक्षक के बुजुर्ग माता-पिता को आवश्यक दवाइयाँ




इंदौर- 04 अप्रेल 2020- वर्तमान समय में वैश्विक महामारी कोरोना बीमारी के कारण उत्पन्न इस विकट स्थिति में स्वास्थ्य व अन्य विभागों के साथ पुलिस भी अग्रिम पंक्ति में खड़े रहकर, बिना अपने घर- परिवार की चिंता किये अपने कर्तव्य को ही सर्वोपरि रखते हुए, उसका निर्वहन कर रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कि, इस मुश्किल घड़ी में पुलिस इस चुनौतीपूर्ण ड्यूटी को निरंतर रूप से कर सके और उसे अपने परिवार की समस्याओं के समाधान की चिंता भी न करना पड़े इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु, इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस परिवार हेल्प लाइन नंबर- 7587630323 सेवा शुरू की गयी हैं।
                इंदौर पुलिस इस हेल्प लाइन के माध्यम से ऐसे परिवार जिनके घर से कोई भी व्यक्ति पुलिस सेवा में कार्यरत हैं, उनकी हर प्रकार की समस्या जैसे परिवार के सदस्यों की दवाइयाँ, सामान, उनके ईलाज आदि का निराकरण का प्रयास किया जा रहा है।

                उक्त हेल्प लाइन पर झाबुआ में पदस्थ एक महिला आरक्षक के बुजुर्ग माता-पिता को दवाइयों की आवश्यकता हेतु फोन किया गया, जिस पर इंदौर पुलिस परिवार हेल्पलाइन के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवश्यक दवाइयां उनके पास पहुंचाई गई।
                इंदौर पुलिस द्वारा संचालित पुलिस परिवार हेल्प लाइन- 7587630323  पुलिस परिवारों की प्रत्येक समस्या को अपनी स्वयं की परेशानी व समस्या मानकर, उसका समाधान करने का पूर्ण प्रयास कर रही हैं।





व्हाट्सऐप ग्रुप मे भङकाऊ मेसेज, पोस्ट/शेयर करने के मामले में फरार ग्रुप एडमिन क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।




इंदौर- 04 अप्रेल 2020-    क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम व्दारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर सतत निगरानी रखी जा रही है जिसमे अफवाह तथा लोगो को भङकाने के उद्देश्य से उन्मादी साम्प्रदायिक, भङकाऊ मेसेज को पोस्ट या शेयर करने वालो के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।

                क्राईम ब्रांच की टीम ने तकनीकी आधार पर कुछ ऐसे तत्वों की पहचान की थी जोकि ऐसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे। विगत दिनों में थाना खजराना क्षेत्र से आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया गया था जिसके तारतम्य में थाना खजराना मं अप.क्रं. 314/20  धारा 295505(1 सी), 34 भादवि एव 67 आई टी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया था।
                उपरोक्त प्रकरण में अन्य आरोपी फरार थे जिसके अनुक्रम में आज एक फरार आरोपी ग्रुप एडमिन प्रकाश पटेल पिता गयाप्रसाद पटेल उम्र 40 साल निवासी 396 भागीरथपुरा बाणगंगा इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रकाश पटेल MY WARK IS LIFE नामक ग्रुप का एडमिन है जिसकी निगरानी में ग्रुप में अत्यंत भङकाऊ मेसज शेयर किये जा रहे थे तथा उसके द्वारा भी कई अन्य ग्रुप में ऐसे मैसेजों को फॉरवर्ड किया गया है।



आईजी की पहल पर शहर में खाद्य सामग्री के वितरण में नगर निगम का सहयोग करेंगे इंदौर पुलिस के 'प्रहरी'



इंदौर- 04 अप्रेल 2020-  शहर में सम्पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति में शहर के लोगो तक  खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए इंदौर नगर निगम की योजना में सहयोग के लिए शहर की पुलिस के जवान 100 दोपहिया वाहनों के माध्यम से शहर के लोगों तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएंगे जिन्हें 'प्रहरी' नाम दिया गया है और उन्हें 'काल साइन' भी अलॉट किया गया है।
               इस संबंध में आईजी इंदौर द्वारा आज पुलिस लाइन इंदौर जाकर योजना के संदर्भ में पुलिस जवानों को ब्रीफ किया गया । उन्होंने बताया कि सुबह के समय नगर निगम की कचरा इकट्ठा करने वाली गाड़ी द्वारा 'डोर टू डोर'  जाकर एक निर्धारित प्रोफार्मा में आर्डर लिया जाएगा जिसके बाद अगले दिन आर्डर के आधार पर जोनल स्तर पर पुलिस जवानों द्वारा घर-घर जाकर खाद्य सामग्री का वितरण करवाया जाएगा जिसके लिए नगर निगम के प्रत्येक जोन पर एक जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिसे 5 प्रहरी मोबाइल उपलब्ध कराई गई हैं।  खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए 'होलसेलर्स' एवं 'रिटेलर्स' को भी चिन्हित किया गया है ।
               मीडिया से चर्चा करते हुए आईजी ने बताया कि लोगों को योजना के विषय में समझना बेहद आवश्यक है ताकि अनावश्यक भीड़-भाड़ और अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो । केवल वह लोग ही जो निर्धारित प्रारूप में आर्डर देंगे उन्हीं को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने कहा कि जो लोग शुरुआत में आर्डर नही दे पाए है उन  लोगों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, पर्याप्त मात्रा ने खाद्य सामग्री उपलब्ध है जो प्रतिदिन उपलब्ध कराई जाएगी। परन्तु फिर भी अगर लोग कानून का उल्लंघन करते हुए अव्यवस्था फेलायेंगे तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिसे सुनिश्चित करने के लिए अलग से पुलिस दस्ते तैनात किए गए हैं।
               उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि भीड़-भाड़ न लगाएं तथा अपनी बारी आने का इंतजार करें और इस योजना को सफल बनाने के लिए  नगर निगम का सहयोग करें।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 10 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 03 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 04 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 10 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

05 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा  151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को 18.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदबाग कालोनी के पास मेन रोड कुमेडी काकड़ इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, वासुदेवपुरा बिहारी गंज देवास हाल मुकाम 61 शंकरबाग कालोनी यादव जी मकान सदर बाजार इंदौर निवासी शुभम रायकरवार पिता संतोष रायकरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रुपयें कीमत की 19 क्वाटर व 03 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को 19.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शासकीय स्कूल के पास सतारखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, नयापुरा चैरडिया निवासी कमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई।

                पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के स्कूल के पास मलेंडी और ग्राम आशापुरा नया मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, गा्रम मलंेडी निवासी योगेंद्र कुर्मी और नयापुरा मोहल्ला आशापुरा निवासी राहुल डावर जाति भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9250 रूपयें कीमत की 65 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गई। 
             
  पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 अप्रैल 2020 को 9.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेणुका टेकरी के पास रास्ते पर ग्राम दुधिया इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, दुधिया इंदौर निवासी देवराम लखेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।