इन्दौर-दिनांक 28 नवंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 28 नवंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 43 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
06 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन अपराधी व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110. 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
09 गैर जमानती एवं 04 गिरफ्तार वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 09 गैर जमानती एवं 04 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 19.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बापू मार्केट के अंदर खाली मैदान भागीरथपुरां पर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, अशोक, कालू, विजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 18.45 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एसबी आई बैंक के पास से सट्टे की गतिविधियांे मे लिप्त मिलें, छोर्टा इंमामबाडा सावेर निवासी जाकीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियंे गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 06 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 20.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महक वाटिका के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 80 कैलाश का भट्टा बडी बमोरी विजय नगर निवासी घनश्याम उर्फ सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 14.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदंेवी कालेज और भण्डारी ब्रिज के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 12 सी सुभाष नगर इंदौर निवासी अनिल और 535 भवानी नगर बाणगंगा निवासी गोपाल आर्य को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1330 रुपयंे कीमत की 19 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 20.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एम आर 4 रेल्वे क्रासिंग के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 125 आर्दश विजासन नगर निवास राज उर्फ घनश्याम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किशनगंज नाका किरवानी मोहल्ला महु से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मालवीय नगर महु निवासी नवाब और किरवानी निवासी ईशुब को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 12.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधी हाॅल बगीचे के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 108 केशव नगर एरोड्रम रोड निवासी शाक्ति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मैजिक स्टैड दरगाह रोड खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 20 गोहर नगर दरगार के पास निवासी मोहम्मद फजल उर्फ इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 17.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गैस गोडाउन के पास बिचैली हप्सी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, रईशा बाई का मकान जल्ला कालोनी खजराना निवासी शेख इरफान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकु जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 नवंबर 2020 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदीग्राम गा्रउण्ड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 100/11 लाल गली परदंेशीपुरा निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेवन करने वाली अन्य सामग्री जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।