Saturday, February 10, 2018

अवैध हथियार लेकर शहर में गुण्डागर्दी करने वाले दो आरोपी क्राईम ब्रांच इन्दौर की गिरफ्त में। आरोपियों से 02 अवैध पिस्टल जप्त


इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतू,अवैध रुप से हथियार रखने वाले व खरीद फरोखत करने वाले आरोपियों की पतारसी कर, आरोपियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा करने दियें गयें है। उक्त निर्देशों के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री श्री मो0 युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु लगाया गया।
        उक्त निर्देश में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को इस कड़ी मे मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति साउथ तोड़ा पेट्रोल पम्प के पास अवैध पिस्टल ले कर खड़ा है। उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच द्वारा पुलिस थाना रावजी बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुये, मुताबिक सूचना के मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गये आरोपी का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रूद्र उर्फ जयप्रताप पिता प्रहलाद सिंह कुशवाह उम्र 21 साल निवासी 896/9 नन्दानगर थाना परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी कमर में एक सिल्वर रंग की पिस्टल रखी मिली जिसके संबंध मे लायसेंसतलब किया जिसके संबंध में आरोपी ने पिस्टल नहीं होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय होने से मौके पर आरोपी के कब्जे से एक लोहे की सिल्वर रंग की पिस्टल को विधिवत्‌ जप्त जाकर आरोपी रूद्र उर्फ जयप्रताप को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रूद्र के विरूध्द थाना रावजी बाजार मे अपराध क्रं. 55/18 धारा 25 आयुध अधिनियम 1959 का अपराध पंजीबध्द किया गया।
         इसी कड़ी मे कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर से गाड़ी अड्डा चौराहे के पास से एक और व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम व पता पुछने पर उसने अपना नाम रज्जु उर्फ शक्ति पिता चन्दुलाल गोटवाल उम्र 30 साल नि. 22/9 परदेशीपुरा इंदौर का होना बताया उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से भी लोवर मे दाहिने तरफ एक देशी पिस्टल सिल्वर रंग की रखी मिली जिसके संबंध मे लायसेंस तलब किया जां आरोपी ने नही होना बताया। आरोपी का अवैध हथियार रखने का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट से दंडनीय होने से मौके पर आरोपी के कब्जे से एक लोहे की सिल्वर रंग की पिस्टल को विधिवत्‌ जप्त किया जाकर आरोपी रज्जु उर्फ शक्ति को विधिवत्‌ गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी रज्जु के विरूध्द थानारावजी बाजार में अपराध क्रं. 56/18 धारा 25 आयुध अधिनियम 1959 का अपराध पंजीबध्द किया गया। आरोपी रूद्र ने बताया कि वह वैष्णव लाँ काँलेज से बी.ए.एल.एल.बी 3 सेमेस्टर का छात्र हु, और दोस्तों के साथ फोटो शूट करवाने के लिये व शौकिया तौर पर लोगों को डराने व धमकाने के लिये पिस्टल खरीद कर लाया था। आरोपी रूद्र पूर्व मे भी एक बार लड़की के साथ छेड-छाड़ के अपराध मे बंद हो चुका है। अन्य आरोपी रज्जु उर्फ शक्ति ने बताया कि वो परदेशीपुरा का रहने वाला है व परदेशीपुरा मे दारू की दबिश देने वाली टीम के साथ काम करता है। आरोपी रज्जु के थाना परदेशीपुरा में भी करीब आधा दर्जन अपराध पंजीबध्द है। आरोपीगणों रज्जु ओर रूद्र से अन्य किन लोगो से हथियार खरीदे है उनकी संलिप्तता के संबंध मे पूछताछ की जा रही ।




नकबजनी करने वाला शातिर चोर, क्राईम ब्राँच इंदौर की गिरफ्त मे ।


इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे हो रही मोबाईल अन्य कीमती वस्तुओं की चोरियों पर अंकुश लगाने व ऐसी वारदातों कों अंजाम देने वाले आरोपियों की धरपकड़ करनें के निर्देश दियें गयें। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मों. युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्राँच इंदौर का समस्त टीम प्रभारियों को को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
        उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुए क्राईम ब्राँच इंदौर की पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे मोबाईल एवं लैपटाप चोरी होने की घटनाएं लगातार हो रहीं है। उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी के दौरान मुखबिर के माध्यम से क्राईम ब्राँच टीम को सूचना मिली कि थाना जूनी इंदौर क्षेत्र मे एक व्यक्ति मोबाईल व लैपटाप बेंचने की फिराक मे घूम रहा है, सूचना की तस्दीक करते हुयेक्राईम ब्रांच की टीम ने थाना जूनी इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये अंकित अग्रवाल पिता स्व. रुपचंद अग्रवाल उम्र 37 साल निवासी प्लाट नं. 177 एम फ्लेट नं. जी-3 खातीवाला टेंक महाकाल चौराहा इंदौर को पकङा गया। जिसकी तलाद्गाी लेने पर उसके पास एक वीवो कंपनी का मोबाईल, एक डेल कंपनी लैपटाप एवम्‌ एक लेनेवो कंपनी का लैपटाप मिला। आरोपियों से उपरोक्त वस्तुओ के  बारे मे पूछताछ करने पर वह इधर उधर की बातें करके पुलिस टीम को गुमराह करने की कोद्गिाद्गा करने लगा किंतु पुलिस द्वारा ज्ञात तथ्यों के आधार पर जब सखती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि ये मोबाईल एवं लैपटाप, खातीवाला टेंक स्थित सिंधी कालोनी से चुराया है। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है और दुबे कालोनी माणिक बाग ब्रिज के पास किराये से निवास करता है। इसके पहले वह पुताई का काम करता था। वह करीब तीन चार साल तक पुताई का काम किया और पुताई का काम छोङकर खातीवाला टेंक मे, व्यास जी की दुकान पर बैठने लगा जहां उसने प्रापर्टी का काम सीखा और इसके बाद मे वह प्रापर्टी का काम करने लगा जिसमे वह मकान, दुकान व फ्लैट वगैरह किराये परदिलवाने का काम करने लगा था, जिसमे उसे 12000 रुपये कमीशन मिल जाता था। वह अधिकांशतः पढ़ने लिखने वाले लड़के लङकियो को फ्लेट किराये से दिलवाने का काम करता था। और इसी दौरान वह किराये का फ्लेट दिखाने के बहाने किरायेदारों के घर पर रखा सामान देख लेता था और बाद मे उन्हीं घरों से लेपटाप मोबाईल आदि कीमती सामान चुरा लेता था। आरोपी शराब पीने का आदी है जिस कारण वह अपना शौक पूरा करने के लिये सूने मकानों मे रखे सामान चुरा लेता था। जिसे क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा थाना जूनी इंदौर के अप. क्रं. 324/17 धारा 454,380 भादवि एवं अपराध क्र 81/18 धारा 457, 380 भादवि में मय माल मश्रुका के जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर आरोपी को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना जूनी इंदौर के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से थाना जूनी इंदौर क्षेत्र एवं इंदौर जिले मे कि गई लूट एवं चोरियों के संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 104 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 52 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52 आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 03 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुए/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 कों 20.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीताचौक पाटनीपुरा इन्दौर  से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 323 गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर निवासी विशाल पिता ओमप्रकाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंग नगर मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनोद पिता धरमनाथ, फुलेन पिता शिवकुमार महातों, फुलेंन पिता शिवकुमार महातो, चदंन पिता धरमनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1360 रूपयें कीमत की 52 ताश पत्तें जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीटन 4 प्रेस्टीज कालेज के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, म न 25 अरण्य नगर स्कीम न 78 विजय नगर इंदौर निवासी कैलाशचंद्र पिता अनोखीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को 10.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंग नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राहुल गांधी नगरइन्दौर निवासी कैलाश पिता अनोखीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निरंजनपुर खालसा चौक से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली न 19 म न 755 मेघदुत नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामस्वरूप कोष्ठी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।


पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

14 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्धविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को 04 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 कों 15.05 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन ईमली चौराहा पुल के नीचे रिंग रोड से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मनीष पिता शकंरलाल और संतोष पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1090 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना मल्हारगंजद्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 कों 20.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिंसी हाट मैदान से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रोडवेज क्वाटर जिंसी हाट मैदान इन्दौर निवासी अज्जु उर्फ अजय पिता बालकृष्ण नामदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 580 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 कों 19.45 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 604 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी शीतल पति सुरज चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 570 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 कों 18.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम आकासौदा आगरा रोड  इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मुलचंद पिता गंगाराम भोई, रामप्रसाद पिता भागीरथ, घनश्याम पिता सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3100 रूपयें कीमत की 52 ताश पत्तें जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 फरवरी 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को 12.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडोली हौज इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम बडोली होज इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता शांतिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी। 
                पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को देपालपुर रोड पेट्रोल पंप के सामनें और मोथला बायपास से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सेजवानी इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता तुलसीराम गुर्जर और 7 तात्या टोंपे मार्ग नालछा दरवाजा धार निवासी मनोज पिता राजू सिवाडकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।                
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 फरवरी 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 कोमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साउथ तोडा पेट्रोल पंप के पास और हाथीपाला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 896/9 नंदानगर इन्दौर निवासी जयप्रताप उर्फ रूद्र पिता प्रहलाद कुशवाह और 22/9 परदेशीपुरा इन्दौर निवासी रज्जों उर्फ शक्ति पिता चंदुलाल गोटवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक देशी पिस्टल जप्त किया गया।
                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टेंड देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वार्ड क्र 06 रविदास मार्ग देपालपुर इन्दौर निवासी कुन्दन पिता हरीराम मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।


                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।