इन्दौर-दिनांक
10 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 52 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 52
आरोपियों, इस प्रकार कुल 104 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14
आदतन व 03 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 03 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को
04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी तथा 80
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुए/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 फरवरी 2018-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 कों 20.10 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गीताचौक
पाटनीपुरा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, 323 गीता चौक पाटनीपुरा इंदौर निवासी विशाल पिता
ओमप्रकाश वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्टा उपकरण बरामद किये
गये।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018कों 16.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंग
नगर मंदिर के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, विनोद पिता धरमनाथ, फुलेन पिता शिवकुमार महातों, फुलेंन
पिता शिवकुमार महातो, चदंन पिता धरमनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जें से 1360 रूपयें कीमत की 52 ताश पत्तें
जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 फरवरी 2018- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 को 14.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वीटन
4 प्रेस्टीज कालेज के सामनें इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये
मिलें, म न 25 अरण्य नगर स्कीम न 78 विजय नगर इंदौर
निवासी कैलाशचंद्र पिता अनोखीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
04 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 को 10.05 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बजरंग नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, राहुल गांधी
नगरइन्दौर निवासी कैलाश पिता अनोखीलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर
इसके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 फरवरी 2018- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
निरंजनपुर खालसा चौक से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, गली न 19 म
न 755 मेघदुत नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता रामस्वरूप कोष्ठी को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्टा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
14
आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 09 फरवरी 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्धविभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक
कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 12 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04
गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 60 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 10 फरवरी 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 फरवरी 2018 को
04 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी तथा 60
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 फरवरी 2018-पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 कों 15.05 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तीन
ईमली चौराहा पुल के नीचे रिंग रोड से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
मनीष
पिता शकंरलाल और संतोष पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1090
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंजद्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 कों 20.50 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिंसी
हाट मैदान से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, रोडवेज क्वाटर
जिंसी हाट मैदान इन्दौर निवासी अज्जु उर्फ अजय पिता बालकृष्ण नामदेव को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 580 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल
दिनांक 09 फरवरी 2018 कों 19.45 बजें, मुखबिर
से मिली सूचना के आधार पर सुदामा नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त
मिलें, 604 द्वारकापुरी इन्दौर निवासी शीतल पति सुरज चौरसिया को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 570 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09 फरवरी 2018 कों 18.00
बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम आकासौदा आगरा रोड इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, मुलचंद पिता गंगाराम भोई, रामप्रसाद
पिता भागीरथ, घनश्याम पिता सीताराम को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जें से 3100 रूपयें कीमत की 52
ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्टके तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 03
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 10 फरवरी 2018- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 को 12.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
ग्राम बडोली हौज इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, ग्राम
बडोली होज इन्दौर निवासी जितेंद्र पिता शांतिलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 को देपालपुर रोड पेट्रोल पंप के सामनें और मोथला बायपास से अवैध
शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सेजवानी इन्दौर निवासी शैलेंद्र पिता
तुलसीराम गुर्जर और 7 तात्या टोंपे मार्ग नालछा दरवाजा धार निवासी
मनोज पिता राजू सिवाडकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 40
क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
10 फरवरी 2018- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल
दिनांक 09 फरवरी 2018 कोमुखबिर से मिली सूचना के आधार पर
साउथ तोडा पेट्रोल पंप के पास और हाथीपाला से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें,
896/9 नंदानगर इन्दौर निवासी जयप्रताप उर्फ रूद्र पिता प्रहलाद कुशवाह और 22/9
परदेशीपुरा इन्दौर निवासी रज्जों उर्फ शक्ति पिता चंदुलाल गोटवाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक-एक देशी पिस्टल जप्त किया गया।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 09
फरवरी 2018 को 11.00 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस
स्टेंड देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, वार्ड क्र 06
रविदास मार्ग देपालपुर इन्दौर निवासी कुन्दन पिता हरीराम मालवीय को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूध्द आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबध्द कर कार्यवाही की गयी है।