इन्दौर -दिनांक 20 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर बढती चोरी एवं नकबजनी की वारदातों कि रोक थाम एवं चोर गिरोह की धर पकड के संबंध में निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पलासिया थाना क्षेत्र में चोरी कि घटना में बडी ग्वालटोली एवं बंगाली चौराहा क्षेत्र के रहनेवाले दो संदिग्ध व्यक्ति 1. विनोद पिता रामसिंह (22) नि. कंधारी नगर बंगाली चोैराहा एवं 2. पप्पू उर्फ् पूडी पिता राजेन्द्र सिंह नि. बडीग्वालटोली इन्दौर संम्मिलित हो सकते है इस पर उक्त संदिग्धो को पकडा गया इन से पुछताछ करते पलासिया क्षेत्र. में उक्त बदमाशो द्वारा पदमावती कालोनी में चोरी करना बताया चोरी गये मश्रुका के बारे में जब पूछताछ की गई तो उन्होने बताया हम दोनो ने मिलकर उक्त कालोनी के मकान से सोने एवं चांदी के जेवर एंवमोबाईल चुराए थे। आरोपीयों को चोरी गये मश्रुका करीब 1,25,000/- रूपये के सोने व चांदी के जेवर एवं चोरी किये मोबाईल सहित पकड़ा गया ।
आरोपी विनोद उर्फ् टुंडा पिता राम सिंह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। खंडवा में भी उक्त आरोपी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका हैं एवं रेल्वे पुलिस खंडवा द्वारा लूट के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चोरी करने के आदी हैं, दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया, आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त अरोपीयों को पकड़ने में टीम के उनि वाय एस सेंगर, सउनि. विजेन्द्र जाट,सउनि गणेश राम सोलंकी, प्र.आर.नरेन्द्र सिंह गौर ,आर. भगवान सिंह, मनीष तिवारी, संतोष सिंह सेंगर एवं श्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।
आरोपी विनोद उर्फ् टुंडा पिता राम सिंह मूल रूप से खंडवा का रहने वाला है। खंडवा में भी उक्त आरोपी चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका हैं एवं रेल्वे पुलिस खंडवा द्वारा लूट के मामले में भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी चोरी करने के आदी हैं, दोनों आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु पुलिस थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया, आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त अरोपीयों को पकड़ने में टीम के उनि वाय एस सेंगर, सउनि. विजेन्द्र जाट,सउनि गणेश राम सोलंकी, प्र.आर.नरेन्द्र सिंह गौर ,आर. भगवान सिंह, मनीष तिवारी, संतोष सिंह सेंगर एवं श्याम पटेल का सराहनीय योगदान रहा ।