Saturday, February 24, 2018

अन्नपूर्णा क्षेत्र में पोस्ट आफिस एवं मेडिकल स्टोर में चोरी करने वाला एक आरोपी, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल व चोरी गये 3000 रू एवं डीवीआर बरामद


इन्दौर- दिनांक 23 फरवरी 2018- इंदौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी के अपराधों व अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं पूर्व में हुई घटनाओं के आरोपियों की पतारसी हेतु कड़ी  व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं  अति. पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में दिनांक 27.01.18 को मध्य रात में अन्नपूर्णा मुखय मार्ग प्रभु नगर इन्दौर ई.जी. मेडिकल की दुकान मे अज्ञात बदमाशो द्वरा शटर उचकार मोबाईल एंव नगदी चुराकर ले गये थे उक्त घटना पर अपराध क्र 46/18 धारा 457/380 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया तथा दिनांक 27.01.18 की मध्य रात्रि को हीअन्नपूर्णा स्वीट्‌स के पास स्थित पोस्ट आफिस का ताला तोड़कर अंदर रखी लोहे की एक तिजोरी जिसमे नगदी 4 लाख रुपये व चिल्लर एंव कागजात तथा सीसीटीवी कैमरा की डीवीआर चुराकर ले गये थे। 
          उक्त घटना को गम्भिरता से लेते हुए एवं थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण हेतु, मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पूर्व बदमाशो व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख प्रभावी कार्यवाही करने के लिये नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस.के.एस. तोमर द्वारा थाना प्रभारी अन्नपूर्णा श्री बी.एल. मण्डलोई व उनकी टीम को निर्देशित किया गया था। आरोपियो की पतारसी की गई तथा विवेचना के दौरान थाना रावजी बाजार में चोरी के गिरफ्तारशुदा आरोपी महेन्द्र पिता भवानसिह मेहडा जाति भील 18 साल निवासी ग्राम छटवानी थाना टाण्डा जिला धार से थाना अन्नपूर्णा के उक्त अपराध के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपने साथी करण भांबर के साथ मिलकर चोरी करना बताया। उक्त जानकारी के आधार पर थाना प्रभारी द्वारा एक टीम गठित कर, उसे प्रकरण में माल मश्रुका की बरामदगी एवं अन्य आरोपी की पतारसी हेतु लगाया गया। टीम द्वारा आरोपी के गांव ग्राम छटवानी टाडा पहुंच कर घटना में प्रयुक्तमोटर साईकिल करिज्मा नम्बर एमपी-09/क्युई-6415  एवं नगदी 3000 रू. तथा सीसीटीवी का डीवीआर जप्त किये गये है। घटना का मुखय आरोपी करण पिता मनोहर भांमर निवासी खड़ी अम्बा थाना टांडा जिला धार का फरार है, जिसकी टीम द्वारा तालश की जा रही है, जिसकी गिरफ्तारी से प्रकरण के माल मश्रुका की बरामदगी व अन्य प्रकरणों के बारें में जानकारी प्राप्त हो सकेगी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार शुदा आरोपी महेन्द्र से अन्य अपराधो तथा साथी करण के ठिकानो के बारे में पूछताछ की जा रही है।
          उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री बी.एल.मण्डलोई, उप निरी. के.पी. पाराशर, सउनि सखाराम जामोद, प्रआर. बृजभूषण, आर घनश्याम ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।


संजीवनी द्वारा फिर बचायी गयी, दो अमूल्यजिंदगियां एक नाबालिक छात्रा एवं कोलकाता की शादीशुदा महिला को आत्मघाती कदम उठाने से रोका


इंदौर 23 फरवरी 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा संचालित ''संजीवनी एक कदम जीवन की ओर'' हेल्पलाईन द्वारा फिर जीवन से हताश दो लोगों की जान बचाने में कामयाब हुई है। 

01 नाबालिक छात्रा ने संजीवनी हेल्पलाईन ंनंबर पर फोन कर बताया कि, मैं आत्महत्या करने जा रही हूं। इस पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यावाही करते हुए छात्रा सें पूछा की आत्महत्या का कारण क्या है। इस पर छात्रा द्वारा बताया गया की मैं एम0बी0ए करना चाहती हूं, पर मेरे घर की पारिवारिक स्थिति काफी खराब होने के कारण में आगे पढ़ नही पा रही हूं, इसीलिए में आत्महत्या करना चाहती हूं। जिस पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा छात्रा को उचित समझाईश देकर आत्महत्या करने सें रोका गया, साथ ही छात्रा की काउंसलिंग की गई व परिवारवालों को समझाया की छात्रा की पढाई निरंतर रखें।

02 कोलकाता की रहने वाली शादीद्गाुदा महिला नें कॉल कर बताया की मैं पंजाब की रहने वाली हूं और कोलकाता में अपने पति के साथ पिछलें तीन माहसें रह रही हूं। मेरा पति मुझें घर में बंद कर रखता है और कही भी आने जाने नही देता है, मेरी शादी को चार माह ही हुए है और वह मुझसें मारपीट भी करता है, इसी कारण सें मैंने आत्महत्या करने का फैसला किया है। इस पर संजीवनी हेल्पलाईन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कोलकाता कंट्रोल की मदद सें शादीद्गाुदा महिला को बंद घर सें छुडवाया गया साथ ही कोलकाता पुलिस नें शादीद्गाुदा महिला को उसके परिवार के सुपूर्द किया गया। इस प्रकार संजीवनी द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही से महिला पर हो रहे अत्याचार को रोका गया। 

                इस प्रकार संजीवनी हेल्पलाइन द्वारा संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए, उपरोक्त दोनों प्रकरणों में कॉलरों को आत्महत्या के प्रयास जैसे नकारात्मक कदम उठाने वाले विचारों से उबार कर, उन्हे रोका गया तथा उनकी समस्याओं के निराकरण के प्रयास किये गये है। 
                  नकारात्मक विचारों से ग्रसित होकर, गलत कदम उठाने वाले व्यक्तियों को उक्त नकारात्मकता से उबारने के लिये इन्दौर पुलिस की ''संजीवनी'' हेल्प लाइन निरंतर प्रयासरत्‌ है।

क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड में ठगी के द्गिाकार फरियादियो के रूपये रिफण्ड कराए। पेटीएम, ऑक्सीजन वॉलेट, फ्यूचर पे, फ्रिचार्ज के माध्यम से हुए अवैध ट्रांजेक्द्गान से गये रूपये आवेदक को वापस लौटाए गये बैंक ओ.टी.पी लेकर ठगी करने वाले के ट्रांजेक्द्गान को बीच में रोक कर आवेदक को 24 घंटे में पुनः पैसे दिलवाए,




इन्दौर-दिनांक 24 फरवरी 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर मे बढ़ रही ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं पर अंकुश लगाने व ऑनलाईन फ्रॉड करने वाले अरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देद्गिात किया गया है।  उक्त निर्देद्गाों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रॉच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच की समस्त टीम के प्रभारियों को इस दिश में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।
क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड के संबंध में प्राप्त द्गिकायत आवेदन पत्र में त्वरित कार्यवाही कर आवेदको के पैसे पेटीएम, ऑक्सीजन, फ्यूचर पे वॉलेट व बैंक के माध्यम से गये हुए पैसों कोआवेदको के ऑनलाइन वॉलेट व बैंक खाते में री-फण्ड कराए गए है। क्राइम ब्रांच को प्रस्तुत शिकायतों में आवेदक रविन्द्र सिंह राजपूत को पेटीएम के माध्यम से 6000 रूपयें री-फण्ड हुए जबकी अन्य आवेदक पुष्पेन्द्र पाण्डेय को आक्सीजन वॉलेट के माध्यम से 12000 रूपये, स्मिता शर्मा का आक्सीजन वॉलेट के माध्यम से 46 रूपेय ,अद्गाोक परमार को पेटीएम के माध्यम से 5200 रूपये ,अभिषेक प्रितमानी को फ्यूचर पे के माध्यम से 20000 ,भूपेन्द्र सिंह को पेटीएम के माध्यम से 5020 ,निखिल परमार को फ्रिचार्ज के माध्यम से 10 रूपये, राजेद्गा वर्मा को ऑक्सीजन वॉलेट के माध्यम से 09 रूपये एवं राजेन्द्र सिरके को बैंक के ओटीपी से किये जा रहे ट्रांजेक्द्गान को बीच में रोक कर 7787 रूपये सफलतापूर्वक वापस दिलवाए गए है। 
          इन्दौर पुलिस की सायबर हेल्पलाईन के माध्यम से क्राइम ब्रांच द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही कर, इस प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है तथा समय-समय पर लोगों को इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिये जागरूक भी किया जा रहा है। इन्दौर पुलिस की सायबर हेल्पलाईन नंबरः- 7049124444, 7049124445