·
आज रांग साईड से आने वाले वाहन चालकों
को समझाईश के लिये भी वालेंटियर्स ने टै्रफिक पुलिस के साथ चलाया विशेष अभियान
इंदौर-
दिनांक 06 नवम्बर 2019- इन्दौर
शहर में यातायात के सुगम प्रबंधन हेतु ''विजन 2022'' के नाम से एक
विस्तृत योजना लागू की है। जिसके तहत शहर के यातायात सुधार में लोगों की
जनभागीदारी सुनिश्चित कर, जनजागृति लाने हेतु अतिरिक्त़ पुलिस
महानिदेशक श्री वरूण कपूर के निर्देशन में पलासिया चौराहा से रीगल चौराहा तक के
मार्ग को ''आदर्श मार्ग'' के रूप में
चिन्हित कर, स्कूल/कॉलेज एवं अन्य संस्थानों के वालंटियर्स
के माध्य़म से नागरिकों में यातायात के
प्रति जागरूकता लाने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी क्रम में आज दिनांक 06.11.19, बुधवार
को ''आदर्श मार्ग'' पलासिया से रीगल के बीच सभी चौराहों पर
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट, ऑरियेंटल यूनिवर्सिटी, लायन्स
क्लब के टै्रफिक वॉलेंटियरर्स सहित मार्डन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री पुनित
द्विवेदी व उनकी टीम द्वारा आदर्श मार्ग पर ट्राफिकनियमों के पालन कराने एवं
सुरक्षित व सुव्यवस्थित ट्रैफिक संचालित कराने में यातायात पुलिस इंदौर को सहयोग
किया।
आज आदर्श मार्ग पर इन वालेंटियर्स द्वारा
यातायात पुलिस के साथ विशेष रूप से रांग साईड से आने वाले वाहन चालकों को रोक कर,
उन्हे
दुर्घटना से बचाव हेतु हमेशा सही लेन व मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी गयी।
वालेंटियर्स की उपस्थिति से अधिकतर वाहन चालक स्वतः ही हेलमेट पहनकर, स्टाप
लाईन आदि यातायात नियमों का पालन कर रहे है, लेकिन अभी भी जो
वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट नहीं लगा रहे है, उन्हे वालेंटियर्स
द्वारा इन नियमों के पालन के नफे व नुकसान के संबंध में उचित समझाईश दी गयी।
उन्होने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों का
पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु विभिन्न तरीकों से प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आदर्श मार्ग
पर फुटपाथ एवं नो-पार्किंग जोन मे अवैधानिक रूप से खडें वाहनों का क्रेन से उठाकर
उनके विरूद्ध लगातार चालानी कार्यवाही कर रही है तथा सभी वाहन चालकों को हिदायत दी
जा रही है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपनें वाहन लगावें यहा वहा रोडपर
खडे ना करें, अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक चालानी कार्यवाही
की जावेगी।