सड़क दुर्घटना
में कैसे बचाये जान
इन्दौर-दिनांक
10 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस के यातायात सप्ताह में आज
दिनांक 10 जनवरी 2016 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर
जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा द्वारा लोक परिवहन चालकों के लिये अरिहन्त अस्पताल में ''प्राथमिक
चिकित्सा'' का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गया। कार्यक्रम में लगभग 200
चालक शामिल हुये। इस कार्यक्रम में अरिहन्त अस्पताल की ओर से डॉ तनेजा एवं उनकी
टीम द्वारा वाहन चालकों को आपातकालीन स्थिति में घायलों को ''गोल्डन
ऑवर'' में हॉस्पिटल भेजकर घायलो की जान कैसे बचाई जा सके का प्रशिक्षण दिया
गया । कार्यक्रम के दौरान यातायात के
अधिकारियों एवं चिकित्सों की टीम द्वारा चालकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये
। इस कार्यशाला का समापन पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री
हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा किया गया ।
यातायात सायकल
रैली एवं नुक्कड नाटक के साथ यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा आयशर समूह एवं रिजर्व
इन्दौर म.प्र. पुलिस सगंठन के सहयोग से फूटी कोठी से विदुर नगर तक सायकल रैली का
आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामनारायण
त्रिपाठी द्वारा किया गया। रैली पश्चात् विदुर नगर में यातायात सॉप-सीढी का आयोजन
किया गया, जिसमें प्रथम स्थान हम्टी
डम्टी स्कूल, द्वितीय एमपी पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान साई
बाबा हा.से. स्कूल के विघार्थी रहे।
संगठन द्वारा इन्दौर जिले एवं ग्रामीण
क्षेत्रों पर यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया जिसमें विजय
एजुकेशन एकेडमी के सहयोग से विभिन्न स्कूलों के 1,00,000 (एक लाख) बच्चों
की यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें
प्रथम चरण में 20 स्कूलों में प्रश्नोत्तरी पेपर वितरित किये
गये।
यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों
के प्रति जागरूकता लाने के लिये 2 मूक बधिर बच्चों, दिव्यांग
बच्चों एवं आर.आई ग्रुप के बच्चों द्वारा 3 प्रमुख स्थानों पर नुक्कड नाटक का
मंचन किया गया ।
कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक,
इन्दौर
शहर, श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर
श्रीमो. युसुफ कुरैशी, द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु,
लोगों
को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एवं उनके निर्देशन में श्री पकंज श्रीवास्तव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर, श्री प्रदीप
सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री
आर.एन. त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री अरविन्द
तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गोविन्द बिहारी रावत के नेतृत्व
में यातायात थाना पूर्व एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में रोटरी क्लब के सहयोग से चालक
परिचालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका 87
चालक/परिचालकों ने लाभ उठाया ।
यातायाता पुलिस द्वारा लोक परिवहन चालकों के
सहयोग से 100 वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये
और नापतौल विभाग के सहयोग से 89 ऑटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया
जिसमें 9 ऑटो रिक्शा मानक अनुरूप न होने से वैधानिक कार्यवाही की गई। इस
दौरान प्रतिदिन लोक परिवहन चालकों के नेत्र प्रशिक्षण निशुल्क करवाया जा रहा
है। कृपया उक्त सुविधा का अधिकतम लाभ
प्राप्त करें ।
यातायात पुलिस द्वारा कल प्रातः 11
बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित की जायेगी। रीगल
चौराहेएवं प्रमुख मार्गो पर आमजनता द्वारा यातायात व्यवस्था को संभालने में सहयोग
दिया जायेगा ।
इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती
है कि कृपया यातायात जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक रूप से सहभागी बनकर,
इन्दौर
को यातायात हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने का प्रयास करें।