Tuesday, January 10, 2017

'' 28 सड़क सुरक्षा सप्ताह-2017'' ''अपनी सुरक्षा, परिवार की रक्षा, सड़क सुरक्षा पर ध्यान दें '' "Your safety , Secures your Family be cautious on Road "


सड़क दुर्घटना में कैसे बचाये जान

इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस के यातायात सप्ताह में आज दिनांक 10 जनवरी 2016 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय शर्मा द्वारा लोक परिवहन चालकों के लिये अरिहन्त अस्पताल में ''प्राथमिक चिकित्सा'' का प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम में लगभग 200 चालक शामिल हुये। इस कार्यक्रम में अरिहन्त अस्पताल की ओर से डॉ तनेजा एवं उनकी टीम द्वारा वाहन चालकों को आपातकालीन स्थिति में घायलों को ''गोल्डन ऑवर'' में हॉस्पिटल भेजकर घायलो की जान कैसे बचाई जा सके का प्रशिक्षण दिया गया ।  कार्यक्रम के दौरान यातायात के अधिकारियों एवं चिकित्सों की टीम द्वारा चालकों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये गये । इस कार्यशाला का समापन पुलिस उप महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा किया गया ।

यातायात सायकल रैली एवं नुक्कड नाटक के साथ यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
               
                इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा आयशर समूह एवं रिजर्व इन्दौर म.प्र. पुलिस सगंठन के सहयोग से फूटी कोठी से विदुर नगर तक सायकल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रामनारायण त्रिपाठी द्वारा किया गया। रैली पश्चात्‌ विदुर नगर में यातायात सॉप-सीढी का आयोजन किया गया, जिसमें  प्रथम स्थान हम्टी डम्टी स्कूल, द्वितीय एमपी पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्थान साई बाबा हा.से. स्कूल के विघार्थी रहे।
                संगठन द्वारा इन्दौर जिले एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का प्रारंभ किया गया जिसमें विजय एजुकेशन एकेडमी के सहयोग से विभिन्न स्कूलों के 1,00,000 (एक लाख) बच्चों की यातायात जागरूकता परीक्षा आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण में 20 स्कूलों में प्रश्नोत्तरी पेपर वितरित किये गये।
                यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के लिये 2 मूक बधिर बच्चों, दिव्यांग बच्चों एवं आर.आई ग्रुप के बच्चों द्वारा 3 प्रमुख स्थानों पर नुक्कड नाटक का मंचन किया गया ।       
                कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर, श्री हरिनारायणा चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर श्रीमो. युसुफ कुरैशी, द्वारा यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु, लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई एवं उनके निर्देशन में श्री पकंज श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर, श्री प्रदीप सिंह चौहान, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री आर.एन. त्रिपाठी, उप पुलिस अधीक्षक, श्री अरविन्द तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात, श्री गोविन्द बिहारी रावत के नेतृत्व में यातायात थाना पूर्व एम.टी.एच. कम्पाउण्ड में रोटरी क्लब के सहयोग से चालक परिचालकों का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसका 87 चालक/परिचालकों ने लाभ उठाया ।
यातायाता पुलिस द्वारा लोक परिवहन चालकों के सहयोग से 100 वाहनों पर यातायात नियमों के बैनर लगाये गये और नापतौल विभाग के सहयोग से 89 ऑटो रिक्शा वाहनों को चैक किया गया जिसमें 9 ऑटो रिक्शा मानक अनुरूप न होने से वैधानिक कार्यवाही की गई। इस दौरान प्रतिदिन लोक परिवहन चालकों के नेत्र प्रशिक्षण निशुल्क करवाया जा रहा है।  कृपया उक्त सुविधा का अधिकतम लाभ प्राप्त करें ।
                यातायात पुलिस द्वारा कल प्रातः 11 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रीतमलाल दुआ सभागृह में आयोजित की जायेगी। रीगल चौराहेएवं प्रमुख मार्गो पर आमजनता द्वारा यातायात व्यवस्था को संभालने में सहयोग दिया जायेगा ।

इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से अपील की जाती है कि कृपया यातायात जागरूकता अभियान में अधिक से अधिक रूप से सहभागी बनकर, इन्दौर को यातायात हेतु सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त शहर बनाने का प्रयास करें।

Police Officer of The Week 10-01-17


अपहरण के प्रकरण का, ईनामी बदमाश, पुलिस थाना कनाडिया की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017- पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 28.11.16 को हरका बहादुर पिता बलबहादुर बस्नेत निवासी आमजुली आसाम हाल निवासी संजय अग्रवाल का मकान संजनापार्क इन्दौर के द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, जहां पर वह रहता है, वही पर उत्तर प्रदेश का इदरिश पिता इंतिजा कारपेंटरी का काम करता था, जो फरियादी की नाबालिक भानजी जो कि आसाम से मेहमान के रूप में आई थी का अपहरण कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा अप. क्रं 471/16 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। 
             प्रकरण में नाबालिक के अपहरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा आरोपी व नाबालिक की शीघ्र पतारसी कर, आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश कुमार सिह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री गोपाल धाकड के देखरेख में, पुलिस थाना कनाडिया की टीम गठित कर, अपहर्ता नाबालिक एवं अपहरणकर्ता इदरिश की पतारसी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा सघन खोजबीन की गई व आरोपी का पूर्व इतिहास भी खंगाला गया तथा क्राईम ब्रांच की टेक्निकल टीम की मदद ली गई, जिस पर आरोपी इदरिश का लोकेशन खंडवा मे होना पता चला। जब पुलिस टीम खंडवा पहुंची तो ज्ञात हुआ की आरोपी अपना मोबाईल फोन खंडवा मे नोटबंदी के बहाने खुल्ले पैसो का बहाना बनाकर मोबाईल फोन बेचकर किसी ट्रेन मे बैठकर चला गया।
पुलिस टीम को पतारसी के दौरान आरोपी के द्वारा पूर्व मे कटनी एवं मुम्बई मे काम करने के ठिकानो के बारें मे भी पता चला, जहां पर खोजबीन की गयी परन्तु कोई सुराग नही मिलने पर इन्दौर पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 5,000 रुपये का नगद ईनाम घोषित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना कनाडिया की एक टीम को आरोपी के निवास ग्राम तरैनी थाना महुली जिला संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश की ओर रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा गोपनिय रुप से उत्तर प्रदेश मे आरोपी इदरिश के माता पिता से मिलने आने वालो के बारे मे जानकारी एकत्रित करना शुरु की तो ज्ञात हुआ कि आरोपी इदरिस ने नाबालिक को अपहरण कर विद्यानगर खलीलाबाद मे कही रह रहा है। पुलिस टीम ने खलीलाबाद मे पहुंचकर आरोपी इदरिश कारिश्तेदार बनकर लोगो को अपह्‌त नाबालिक एवं अपहरणकर्ता इदरिश का फोटो दिखाकर पूछताछ की तो पता चला की आरोपी रेल्वे स्टेशन तरफ घुमता फिरता देखा गया ह। उक्त जानाकरी पर पुलिस टीम द्वारा खलीलाबाद रेल्वे स्टेशन से आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाबालिक को आरोपी इदरिश की चंगुल से मुक्त कर थाने लेकर आये। आरोपी को नाबालिक का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप मे धारा 363,366,376,भादवि एवं 7/8 लैंकिग अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 के अंतगर्त गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहा से आरोपी को जेल भेजा गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल के नेतृत्व में सउनि सुनिल रैकवार, आऱ. 81 नरेन्द्र तथा आऱ. 2124 बालूसिह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 10 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 49 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
06 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017-इन्दौरपुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को 06 गैर जमानती वारण्ट, 18 गिरफ्तारी तथा 90 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 09 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को 16.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कन्नू पटेल की चाल कॉम्पलेक्स के पास, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राजू पिता दमोदर रायकवार, लक्ष्मण पिता बिठ्‌ठल जगताप, अशोक पिता दगडू पाटिल, चिमनलाल पिता गोविन्द सोनी, कमलेश पिता हरीश राजपूत तथा नंदकिशोर पिता राम अवतार यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3290 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को 21.00 बजे, शर्मा चाट हाउस के सामने मेन रोड ऊषागंज छावनी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्तमिले  ऊषागंज छावनी, इंदौर निवासी राम पिता भगवानदास सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को 20.35 बजे, 4, मंगलसिटी के पीछे मैदान के पास, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 130 सुखलिया, मेन रोड, इंदौर निवासी शैलेन्द्र पिता रामकिशन पगारे तथा 130, शीतल नगर, इंदौर निवासी विनय जायसवाल पिता नंदकिशोर जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 450 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 10 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 44 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

04 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को 12 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 46 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 02 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णा ओंटकर के मकान केआगे कंज मोहल्ला बियाबानी से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले अनिल पिता प्रभुलाल कंजर तथा कृष्णा पिता प्रहलाद ओटकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जनवरी 2017- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 09 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महू थाना क्षेत्रान्तर्गत पीठ रोड शमशान के पास महू तथा ओडी धारनाका महू, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, पीठ रोड निवासी मन्नू उर्फ कन्हैयालाल वर्मा तथा पेंशनपुरा निवासी शंकर उर्फ अय्या पिता श्रीराम कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 09 हजार 750 रूपये कीमत की 205 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।