Thursday, July 15, 2021

· दोपहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर वाहन चोर को उनके नाबालिक साथी के साथ पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा किया गिरफ्तार।

 

·        चोरी के वाहनों से अवैध जहरीली शराब की तस्करी करते हुए आए, पुलिस की गिरफ्त में ।

 

·        आरोपियों के कब्जे से चोरी की 06 मोटर साईकल एवं 02 एक्टीवा सहित कुल 08 दुपहिया वाहन बरामद ।

 

·        आरोपियो ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से वाहन चोरी करना बताया ।

 

इन्दौर दिनांक 15 जुलाई 2021 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी तथा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी आदि अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए इनमें सनलिप्त अपराधियो की पतारसी कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन3 श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निहित उपाध्याय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे विशेष अभियान चलाकर वाहन चोरों की एक गैंग को पकड़कर शहर के विभिन्न थानो से चोरी किये दोपहिया वाहनो को जप्त  करनें में सफलता प्राप्त की है।

                पुलिस थाना हीरानगर की टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर दिनांक 14.07.2021 को दो अलग-अलग स्थानो पर सघन चेकिंग व गश्त के दौरान जहरीली शराब ले जा रहे 02 बदमाशो को घेराबंदी कर पकडा जा कर, उनके पास से 5-5 लीटर जहरीली शराब जप्त की गई। कार्यवाही के दौरान पूछताछ करनें पर आरोपियों ने अपना नाम 1. संदीप डावर पिता घनश्याम डावर जाति भील उम्र 20 साल निवासी 557 न्यू गौरीनगर पुलिस थाना हीरानगर जिला इन्दौर स्थाई पता 23 उमरिया कालोनी पुलिस थाना किशनगंज जिला इन्दौर, 2. लखन उर्फ विकास पिता बबलु नामदेव उम्र 21 साल निवासी कंण्ल्डिपुरा मल्हारगंज इन्दौर का होना बताया। वाहनो के संबंध में पूछताछ करनें पर हीरो होण्डा मोटरसाइकल सीबीजेड थाना हीरानगर व होन्डा एक्टिवा थाना मल्हारगंज से चोरी करना बताया। उक्त जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीमों द्वारा प्रथक-प्रथक गंभीरता व कड़ाई से गहन पूछताछ की तो चोरी के 04 अन्य वाहन भी अलग - अलग थाना क्षेत्रो से चोरी करना बताया जिन्हें जप्त किया गया तथा अभियुक्तो के नाबालिग साथी के कब्जे से भी 02 मोटर साईकल चोरी की जप्त जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल एवं दो एक्टिवा वाहन सहित कुल 8 दोपहिया वाहनों को विधिवत जप्त किया गया है जप्त वाहनो की कुल कीमत लगभग 05 लाख रुपये है। आरोपियो के विरुद्ध थाना हीरानगर के अलावा अन्य थानो पर भी विभिन्न किस्म के आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वाहन चोरी आदि की वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

 

                उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा व उनकी टीम के सउनि राजूलाल, सउवि किशनलाल, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. महेन्द्र, आर. इमरत यादव, आर. विशाल जादौन, आर. सुनील बाजपेई, आर. जितेन्द्र गोयल, आर. मुकेश जादौन, आर. विजय सिंह, आर. अनिल परमार तथा आर. संदीप मण्डलोई की सराहनीय भूमिका रही ।

· खेलते-खेलते घर से निकलकर रास्ता भटकी 03 वर्ष की मासूम बच्ची को, थाना राजेंद्र नगर व डायल-100 द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से परिजनों से मिलवाया।

·        सोशल मीडिया के दिखे सकारात्मक परिणाम, घर से गायब हुई तीन साल की मासूम सोशल मीडिया की मदद से तीन घंटे में घर पहुंची,

·        पुलिस के साथ रहवासियों ने भी दिखाई सक्रियता 

 

इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2021-  पुलिस की डायल-100 को फ़ोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना राजेंद्र नगर क्षेत्र में   बिजलपुर इलाके में एक तीन साल की बच्ची है जो रो रही है और कुछ बता नहीं पा रही है , उक्त बालिका को इलाके में पहले कभी देखा नहीं गया, मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने सूचना तस्दीक के बाद आस पास इलाके में पूछताछ की लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका, वही मासूम भी अपने निवास के बारे में कोई जानकारी नहीं दे सकी।

            इस प्रकार के नाबालिक बच्चों के गुमने आदि संवेदनशील प्रकरणों में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा सक्रियता एवं गंभीरता पूर्वक कार्रवाई किए जाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में, उक्त मासूम 3 वर्ष की बालिका के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अपुअ श्री प्रशांत चौबे एवं न.पु.अ से मिले निर्देशों का थाना राजेंद्र नगर द्वारा कढ़ाई से पालन करते हुए, मासूम को राजेंद्र नगर थाने लाकर चाइल्ड लाइन की टीम को सूचना दी गई और उसके परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई  

            राजेंद्र नगर थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया का सदुपयोग किया और उसी की मदद से बच्ची के परिजनो के बारे में तीन घंटे में ही जानकारी मिल गई। राजेंद्र नगर थाना इलाके में जितनी भी कॉलोनी है लगभग सभी के whatsapp ग्रुप बने हुए है , इन सभी ग्रुप में थाना प्रभारी अमृता सोलंकी ने बच्ची के फोटो के साथ बच्ची की जानकारी प्रसारित कर दी थी । मासूम की बुआ इलाके में ही एक घर में काम करने गई हुई थी ,उसी दौरान घर के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर फोटो देखा और उसका जिक्र किया, तो अचानक जिज्ञासावश बच्ची की बुआ ने जब फोटो देखा तो वह अपनी भतीजी को पहचान गई, और तत्काल थाना प्रभारी राजेंद्र नगर से सम्पर्क करने के बाद थाने पहुँच गई 

            बालिका के पिता सुबह काम पर जाते वक़्त अपनी बेटी को  अपनी बहन (बच्ची की बुआ) के घर छोड़ कर चले गए थे, इस दौरान मासूम अपनी दो अन्य बहनो के साथ खेल रही थी, और खेलते खेलते वह दूर निकल गई और बिछड़ गई, हालांकि वह अपने और माता पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी 

            थाने पर चॉकलेट एवं अन्य  माध्यम से थाना प्रभारी ने बालिका को बातों में उलझाकर घर के पते के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया,लेकिन वही नहीं बता सकी, इस दौरान चाइल्ड लाइन की टीम भी मौजूद रही और जानकारी जुटाने का प्रयास किया। हालांकि सोशल मीडिया सकारात्मक परिणाम देखने में आया, कि ग्रुपों में संदेश वायरल होने के महज तीन घंटे के अंदर ही बालिका के परिजनों की तलाश पूरी हो गई और मासूम को परिजनों के सुपुर्द कर दिया, , इस दौरान स्थानीय रहवासियों ने भी सक्रियता के साथ सहयोग किया। 

            इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेंद्र नगर श्रीमती अमृता सोलंकी, डायल-100 स्टाफ सउनि श्याम जोशी, पायलट सोनू डोडिया एवं थाना राजेंद्र नगर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 85 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 15 जुलाई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 के सुबह से आज दिनांक 15 जुलाई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 85 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया, जिसके अंतगर्त-

29 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 36 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 जुलाई 2021 को 05 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 36 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।



सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 को 23.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंतिम चौराहा के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 261 डी राजनगर इन्दौर निवासी राकेश पिता रमेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 230 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 को 22.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोबा नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 480 मुलचंद का बाडा विनोबा नगर इन्दौर निवासी मुकुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 63 शुभम पैलेस छोटा बांगडदा इन्दौर निवासी प्रथम सोलंकी और 23 उमरिया कालोनी किशनगंज इन्दौर निवासी संदीप डावर और कंडिलपुरा मल्हारगंज इन्दौर निवासी लखन उर्फ विकास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया गांव मेन रोड बाणगंगा इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुखलिया गांव मेन रोड निवासी ललिता और संगीताबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रूपयें कीमत की 6 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, दिनेश मोरे, शिवकन्याबाई, कलाबाई, रितिक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड मुक्ती धाम के सामनें श्रमिक कालोनी रोड राऊ इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एबी रोड मुक्ती धाम श्रमिक कालोनी रोड राऊ निवासी बिन्दलाल जायसवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1350 रुपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ईगल सिड्स के सामनें एबीरोड ग्राम पीरकराडिया और सेंटर पांइट ब्रीज के पास राऊखेडी मांगलिया इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, चंद्रभान पिता विश्वेंश्रवरी पाल और अनिल पिता मन्नुलाल गेहलोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से मो सा क्र एमपी 09 क्यु जेड 3096 एवं 5000 रूपयें कीमत की 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 को 22.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुरतीपुरा पुलिया के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुरतीपुरा निवासी ओमप्रकाश पिता विश्राम बिरला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1000 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 कांें 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टीआई माल बिग बाजार के सामनें एबी रोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 18 जम जम नगर खजराना निवासी समीर खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया ।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रुप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, अनुराग, लोकेश रावत, आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से अवैध हथियार जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना चंद्रावतिगंज द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2020 कांें 14.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम दयाखेडा आरोपी सुनिल के घर के सामनें इन्दौर से अवैध रुप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, ग्राम दयाखेडा थाना चंद्रावतिगंज निवासी सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध बंक्का जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 को 13.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरंजनपुर नई बस्ती के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विनय पिता हेमराज बिजरोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। 

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष नगर पानी की टंकी परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, संदीप उर्फ संजु और मुकेश उर्फ गोलु कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों 18.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड नाले के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, कंडीलपुरा गोकुल गंज म न 15 मल्हारगंज निवासी आयुष उर्फ हनी वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चदंन नगर चौराहा सर्विस रोड इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, असलम और संतोष गंधारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पास नयागांव इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, नयागांव निवासी राकेश पिता पुंजा और संतोष पिता सुरेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 14 जुलाई 2021 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें  दीपक, नरेन्द्र, राहुल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने करने वाली अन्य सामग्री को जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।