इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के
द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 के सुबह से आज दिनांक 02 मार्च 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व
गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही
करते हुए कुल 209 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को
गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
132 आदतन व 19 संदिग्ध
बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 132 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक
कार्यवाही की गई।
06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत
में कल दिनांक 01 मार्च 2020 को 06 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 74 जमानती
वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को 1.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
खातीपुरा राम मंदिर इंदौर सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, प्रथम उर्फ निहार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से
नगदी व सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को 18.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सदर बाजार मेन रोड शौचालय
के पास इंदौर से ताश पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,ं शाबीर अली और साजिद अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 4000 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रातंर्गत
विभिन्न स्थानों सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, मोनू , विकाश और गणेश सैलर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 नगदी व सट्टा
उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस
थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर सुगनीदेवी काॅलेज ग्राउण्ड डी. के. गार्डन के पास इंदौर से ताश
पत्तें के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मनोज, रजनित, जगदीश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2090 नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित, 21 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोरी धर्मशाला के पास
और गोमा की फेल शासकीय स्कूल के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले,
115/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी मोहित ठाकुर और 115/1 गोमा फेल निवासी मनीष ठाकुर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से 49 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर अहिरवार समाज की धर्मशाला रूस्तम का बगीचें और 147/3 नेहरु नगर इंदोैर पर सें अवैध
शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 34 रुस्तम का बगीचा
निवासी शैलेन्द्र उर्फ आकाश और 147/3 नेहरु नगर
निवासी गिरजाशंकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17 क्वाटर व 500 ग्राम भांग अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना
लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देवास नाका चैराहा इदौर सें
अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, हिम्मत नगर पालदा
थाना भॅंवरकुआं इंदौर निवासी राजु प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, मेवाती मोहल्ला नुरमहल स्कूल के पास
लिम्बाहेडा चित्तोडगढ राजस्थान निवासी जाहीद, 366 चमार मोहल्ला खजराना निवासी सुरेश और 301 सत्यम अपार्टमंेट काटजू काॅलोनी निवासी धीरज माधवानी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 900 रुपये कीमत की 8 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ं630 हरिजन मोहल्ला बीजलपुर के पास और हरिजन मोहल्ला काकड बीजलपुर
के पास इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, हरिजन मोहल्ला काकड बीजलपुर निवासी मुकेश पिता मदनलाल परमार और 630 हरिजन मोहल्ला बीजलपुर इंदौर निवासी दिनेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रुपयें कीमत की 10 लीटर
अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास
दिग्विजय मल्टी अहीरखंेडी इंदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, 154 वृन्दावन कालोनी बाणगंगा निवासी प्रतीक उर्फ सोंटी को पकड़ा
गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रुपयें कीमत की 05 लीटर जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना महू द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संजय गंाधी कालोनी
बालाजी मंदिर के पास सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें, संजय गंाधी कालोनी बालाजी मंदिर के पास निवासी राहूल विलिया और 130 रेल्वे माल गौदाम के पास निवासी मनीष को पकड़ा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 150 रुपयें की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना
छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 कोे ,मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर जीएनी मार्केट तेल मिल वाली गली के पास कलाली और समाजवाद नगर
तिवारी होटल के पास इदौर सें अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिल, 19/2 बियाबानी कंजर मोहल्ला इंदौर निवासी अमूल मौर्य और 78 श्रध्दा अपार्टमंेट बियाबानी इंदौर निवासी कालू ओटकर को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 42 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत
विभिन्न स्थानों से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिलें,बबलू, इंद्रजीत, मनीष ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गई।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर द्वारिका ढाबा फांेरलेन रोड और लाला का पेट्रोलपंप के पास
महू रोड इंदौर अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 309 शहनाई रेसीडेंसी शान्ति नगर महूगांव निवासी राजकुमार मिश्रा और 02 नूतन नगर कालोनी पीथमपुर इंदौर निवासी विवेक कुमार को पकडा
गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4530 रुपयें कीमत की 73 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस
थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को, मुखबिर से मिलीं
सूचना के आधार पर ग्राम पंचायत सिलोटिया के पास रोड पर से अवैध शराब बेचतें/ले
जाते मिलें, सिलोटिया के पास रोड निवासी राकेश
उर्फ विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रुपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध
शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना
एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खाली मैदान स्कीम नं. 155 संगम नगर और लक्ष्मीनगर मण्डी मैदान छोटा बांगड़दा रोड सें
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, 583 अशोक नगर निवासी राहुल और 579 अशोक नगर
छोटा बांगड़दा निवासी पप्पू उर्फ दीपक कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो
अवैध गुप्ती जप्त किया गया।
पुलिस थाना खु़डैल द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार
पर नेमावर रोड दो फाटा और आठमील चोराहा सें अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले
जाते मिलें, उमर खली खरगोन निवासी अजय मानकर और
सुनिल पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक अवैध चाकू जप्त कियें
गयें।
पुलिस
थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 को 11.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विल्सी कारखाना के पास
द्वारकापुरी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमतें/ले जाते मिलें, ग्राम कुकडोल खरगोन हाल मुकाम 170 बी सूर्य देव नगर इंदौर निवासी
यश उर्फ डीके तारे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त
कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 का,ंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिला अस्पताल के पास और पुरानी कलाली
के पास मारुति पैलेस इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
110 ई सेक्टर गुंदी वाले कुएं के पास निवासी गोलू उर्फ
पुष्पेंन्द और 150 रतन बाग पानी के टंकी के पास निवासी
आशीष गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की
पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना तुकेगंज द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 कांे 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
राजकुमार ब्रीज के नीचे वल्लभ नगर इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिलें, 68/2 दुबे का बगीचा निवासी मोनू ठाकुर को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन
करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 कों, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हुसैनी मस्जिद क पास ताज नगर और नाहर
शाह वली मैदान खजराना इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिले, झुमरु कालोनी बोंरिग वाली गली निवासी इमरान और रोशन नगर कूलर
कारखाने के पास निवासी मोहम्मद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक
पदार्थ गांजे की पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मार्च 2020 कों 11.55 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
साई बाबा मंदिर के सामने बाणगंगा इंदौर से मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए
मिले, सांवेर रोड डी सेक्टर पानी की टंकी के पास
निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजे की
पुड़िया एवं सेवन करने की सामग्री जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर
कार्यवाही की गयी है।