न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १६ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी, व १८५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १६ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी, व १८५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Tuesday, December 8, 2009
१६ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी, व १८५ जमानतीय वारन्ट तामील
Labels:
समाचार
पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १७६ वाहनो के चालान बनाये
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १७६ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले चार वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १७६ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले आठ वाहनो को थाने पर खडा किया गया।
Labels:
समाचार
१० आदतन अपराधीे एवं २३ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १० आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १० ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले चार बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को बांणगगा नाका बांणेश्वरी कुण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता रामकिशन (३२) को पकडा तथा पुलिस बांणगगा द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया है। पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को छोटा बांगड़दा रोड कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गरीब नवाज कालोनी इन्दौर के रहने वाले अमित पिता गोपालराव मराठा (४०) को पकडा तथा पुलिस एरोड्रम द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को ग्राम अजनोद तिराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले मूसाखेड़ी इन्दौर के रहने वाले राजेश पिता काशीराम बलाई (२२) को पकडा तथा पुलिस सांवेर द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को चमन चौराहा देपालपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम लिम्बोदा के रहने वाले मुकेश पिता शंकरलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस देपालपुर द्वारा इसके कब्जे से एक धारिया बरामद किया है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
जुऑ व सट्टा खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए व सट्टे की गतिबिधियों मे लिप्त ०६ जुऑरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को विकाश नगर बगीचे के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रोहित, शंकर तथा योगेश को पकडा तथा इनके कब्जे सें दो हजार ५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को लूनियापुरा महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले आकाश पिता प्रहलाद, तथा विनय पिता संतोष को पकडा तथा इनके कब्जे सें ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस बांणगगा द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को बांणगंगा नाका इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही वल्मीक नगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता महेन्द्रसिह (२७) को पकडा तथा इसके कब्जे से ९०० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध भांग सहित युवक गिरफ्तार
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को मालवा मील सब्जी मण्डी इन्दौर से अवैध रूप से भांग बेचते हुए यही की रहने वाले विनायक पिता लक्ष्मणराव मराठा (५०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ५०० ग्रा भांग बरामद की। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार
पुलिस लसूड़िया द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को श्रीराम नगर कांकड़ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाले राजेश पिता करोड़ीमल (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस रावजीवाजार द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाले सन्जू सोनाने पिता नारायण सोनाने (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को ग्राम हासलपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाले राधाबाई पति भवॅरसिह (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को वाड़ी मोहल्ला राऊ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाले दिनेश पिता केशरसिह (३२) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०७ दिसम्बर २००९ को ग्राम गंगाघाटी से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाले मनोज पिता रूपसिह (३४) को पकडा तथा इसके कब्जे से ०५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)