इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, August 27, 2011
०१ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को ०१ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १३५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुए मिले १६ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १८.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंचम की फेल इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले भरत, कमल, अजय, देवेन्द्र, मनीष, शंकर तथा सतीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १७.३० बजे ग्राम दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले किषोर, प्रकाष, मदन, अर्जुन, राजेष, परमानंद तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १८.१५ बजे सीतलामाता बाजार इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सोनू पिता बद्रीलाल तथा सतीष पिता शम्भूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १७.३० बजे ग्राम दतोदा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले किषोर, प्रकाष, मदन, अर्जुन, राजेष, परमानंद तथा जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १८.१५ बजे सीतलामाता बाजार इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सोनू पिता बद्रीलाल तथा सतीष पिता शम्भूसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम रालामण्डल इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सरदार पिता प्रताप कीर (३८) तथा पत्थर मुण्डला निवासी महेष पिता थावर (३०) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८८० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १९.२० बजे रामानंद नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पंचमूर्ती नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता जमनालाल शर्मा (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १९.२० बजे रामानंद नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले पंचमूर्ती नगर इंदौर निवासी दिलीप पिता जमनालाल शर्मा (२४) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०११- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०११ को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदलालपुरा चौक हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हातोद निवासी भगवानसिंह उर्फ बंटी पिता धन्नालाल (३१) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)