Saturday, January 16, 2021

· जादुई सामान दिखाने / बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 02 शातिर ठग, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त मे ।

·        रेड मर्करी ( Red marqury ) , सुराही , कांसे की बाटल , फायर स्टाम्प , रामदरबार व अन्य को जादुई बताकर, ठगे एक आवेदक से 50 हजार रुपये ।

·         उपरोक्त वस्तुओं को खरीदकर परिवार मे सुखशांति एवं आर्थिक स्थिति अच्छी होने व गढा धन निकालने का झांसा देकर करते है ठगी ।

 

इंदौर-दिनांक 16 जनवरी 2021- शहर में लोगों के साथ धोखाधडी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर झोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ( शहर ) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । इसी परिप्रेक्ष्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) ( जोन -2 ) श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के मार्ग दर्शन मे थाना खजराना द्वारा धोखाधड़ी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई ।

      दिनांक 15/01/2021 को थाना खजराना इंदौर पर आवेदक वकील पिता ईद मोहम्मद उम्र 30 साल निवासी 188 जल्ला कालोनी खजराना इंदौर ने एक लेखी शिकायत आवेदन पत्र प्रमोद नाहटा निवासी गोयल एवेन्यु व कौशिक नि . कच्छ गुजरात के विरुद्ध धोखाधडी कर रुपये हडपने के संबंध में दिया । आवेदक द्वारा बताया की वह टूर एण्ड ट्रेवल्स का काम करता है तथा कुछ दिन पहले वह ट्रेवल्स कार लेकर खजराना चौराहे पर खडा हुआ था , उसकी कार मे प्रमोद नाहटा आया और उनकी बातचीत के दौरान प्रमोद नाहटा ने बताया की उसके और उसके दोस्त कौशिक के पास कुछ पुराने वर्षों की सुपर एन्टीक वस्तु है , जिसमे सुराही जिससे टयूब लाईट व टेस्टर टच करने पर अचानक जलने लगते है , रामदरबार बाँट जिस पर चुम्बक नाचने लगती है तथा सोने चाँदी को अपनी ओर खींचता है , एक फायर स्टाम्प जिस पर माचिस की तिली रगड़ने पर जलने लगती है तथा कांसे की बाटल जिसमे नील का पानी डालने पर साफ व सफेद पानी निकलने लगता है । रामदरबार बाँट तथा पुराने सटर वाले टीवी में निकलने वाली रेड मयूरी ( ट्यूब ) में ऐसी शक्ति है कि गढे हुये धन की जानकारी मिल जाती है तथा सोने चांदी की वस्तुएं अपनी ओर खींच लेता है । तुम चाहो तो इन वस्तुओ को हमसे खरीद सकते हो तथा इससे तुम्हारे परिवार मे सुखशांति एवं आर्थिक स्थिति अच्छी हो जायेगी । तो उसने बोला कि मै रूपये की व्यवस्था करके आपको बताता हूँ , फिर दिनांक 08 जनवरी 2021 को उसने प्रमोद नाहटा से संपर्क किया और बताया कि उसके पास रूपये की व्यवस्था हो गई है , मुझे तुम्हारे पास का जादुई सामान देखना और खरीदना है , तो प्रमोद नाहटा ने उससे बोला कि मेरा दोस्त कौशिक कच्छ गुजरात का रहने वाला है , उसे एक - दो दिन मे बुलाता है तथा फिर तुम्हे जादुई सामान दिखा देगे । फिर दिनांक 12 जनवरी 2021 को प्रमोद नाहटा निवासी गोयल एवेन्यु ने उससे संपर्क कर बोला कि कौशिक आ गया है , आज शाम को स्टार चौराहे के पास खाली मैदान मे तुम रूपये लेकर आ जाना वो और कौशिक हमारे पास रखा जादुई सामान तुम्हे दिखा देगी तो वह शाम करीब 7 बजे स्टार चौराहे के पास खाली मैदान मे पहुंचा , जहाँ प्रमोद नाहटा उसे मिला और उसने साथी व्यक्ति से उसका परिचय कराया जिसने अपना नाम कौशिक निवासी कच्छ गुजरात का होना बताया , फिर उसने दोनो से जादुई सामान के बारे मे बात किया तो प्रमोद नाहटा व कौशिक ने मिलकर उनके पास से जादुई सुराही , बॉटल फायर स्टाम्प व राम बॉट दिखाया और बोले कि इनकी कीमत चार लाख रूपये है तो मैने उसी वक्त दोनो को नगद पचास हजार रूपये दिये तो दोनो ने मुझे बोला कि ये जादुई सामान तुम कल सुबह यही पर आकर ले लेना तथा बाकी रूपये दे देना जिससे मै अगली सुबह पुनः स्टार चौराहा खाली मैदान पर पहुंचा परन्तु वहाँ पर प्रमोद नाहटा व कौशिक नही आये तथा मैने उनसे संपर्क करना चाहा तो दोनो मुझसे संपर्क भी नही कर रहे है । प्रमोद नाहटा के द्वारा दिये गये पते गोयल एवेन्यु मे जाकर उसके बारे में पता करते मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है । प्रमोद नाहटा व कौशिक ने उससे छलपूर्वक धोखाधड़ी कर मेरी गाढी कमाई के पचास हजार रूपये हड़प लिये है ।

      उक्त पर से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र .47 / 2021 धारा 420,406,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दौराने विवेचना मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपीगण 1 - प्रमोद पिता धनपत सिंह नाहटा उम्र 52 साल निवासी 67 , गोयल एनफ्लेव खजराना इंदौर व 2 - कौशिक पिता अरविंद भाई पटेल उम्र 38 साल निवासी पंचवटी हनुमान जुनावास नखतराना जिला कच्छ भूज गुजरात को गिरफ्तार किया गया । जिनसे निम्न वस्तुएं विधिवत् जप्त की गई :

रेड मर्करी ( Red merqury ) - काले जादू मे काम आने वाला जैसे गढा हुआ सोना खोजना ट्रासपारेंट चश्मा ( न्यूक्लियर बम ) आदि बनाने । रेड मर्करी ( Red marqury ) के बारे मे सोशल मिडिया में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं , इससे गढा हुआ धन प्राप्त किया जाता है तथा ट्रासपारेंट चश्मे बनाये जाने में इससे प्राप्त करने के लिये लोगो यह बताया जा रहा है कि इससे पुराने शटर वाली टी.वी. की टयूब से प्राप्त किया जाता है । इसी का फायदा उठाकर कुछ लोगो द्वारा ( गिरोह ) आम जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है , जिसमे एक छोटी काँच की टयूब जो पारदर्शी है , इसमे लोहे की पत्ती को बीच मे लगाकर इसके अंदर ब्रेक आईल भरकर उसको दोनों तरफ से पैक कर देते है और उसे काँच मे दिखाने पर एक तरह से ट्रासपारेन्ट दिखाई देती है तथा दूसरी तरफ आईल भरा होने से लाल दिखाई देती है । जिससे आमजन को गुमराह कर भरोसा जीतते है और बाद मे गिरोह द्वारा डेमो वाली टयूब को बदल कर ब्रेक आईल वाली टयूब को बेचने के लिये 5 से 10 लाख रूपये की मांग की जाती है ।

सुराही - सन 1818 की ईस्ट इंडिया कंपनी की एन्टिक सुराही जिसमें इलेक्ट्रिक डिवाईस लगाकर उसे चार्ज करके टेस्टर व टूयब लाईट टंच करने पर लाईट जलते हुये आम व्यक्तियो को दिखाया जाता है , जिससे ग्राहक को बताया जाता है कि यह बहुत पावरफुल है , इसकी मार्केट वेल्यू ग्राहक को 50 से 90 लाख रूपये बताई जाती है और ग्राहक को इसकी अंतराष्ट्रीय कीमत एक से डेढ लाख रूपये बताई जाती है । फिर ग्राहक को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया आदि के जरिये ग्राहको को देते और इस गिरोह द्वारा ग्राहक को 50 से 90 लाख रूपये तक बेचा जाता है ।

 

कांसे की बाटल- यह बाटल भी सन 1818 ईस्ट इंडिया कंपनी की बताकर बेची जाती है , जिसमे ऊपर और नीचे की तरफ मेग्नेट लगाकर सुई से चेक करते है , सुई बाटल के ऊपर घूमती है । इस बाटल के ऊपर माचिस की तीली जलाने वाला रोगन का लैप लगाकर माचिस जलाकर दिखाते है और बाटल के अंदर नील का पानी डालकर जिसमे पहले से बाटल मे कोई केमिकल डाला हुआ रहता है , बाटल खाली करने पर पानी सफेद निकलता है , जो सिर्फ 10 बार ही प्रयोग मे आता है । इस गिरोह द्वारा इसकी कीमत ग्राहक को 5 से 7 लाख रूपये बताई जाती है ।

 

फायर स्टाम्प - स्टाम्प भी लोगो की ठगने का साधन है , जिस पर यह लोग सबसे पहले कागज पर लेमिनेशन कर ग्लेसरीन व फास्फोरस की लगी हुई तीली को जैसे ही स्टाम्प के पास लाया जाता है तीली जल जाती है । इस स्टाम्प पर भी सन 1818 ईस्ट इंडिया कंपनी का बना हुआ है । तथा इसकी कीमत 2 से 5 लाख रूपये बताते है ।

 

रामदरबार - बाट के जैसे दिखने वाला ईस्ट इंडिया कंपनी सन 1818 का लिखा हुआ है , जिसके अंदर पहले से मोटर लगी हुई रहती है , जिससे मोबाईल चार्जर से चार्ज किया जाता है । जिसे चालू करने के बाद उस पर चुम्बक घूमने लगती है , इसे एन्टी मेग्नेट वाट कहते है , जिससे ग्राहको को पावर फुल होने का बताकर 10 से 20 लाख रूपये मे बेचने का वीडियो बनाकर लोगो को भ्रमित करते है ।

 

      उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी खजराना दिनेश वर्मा , si रामकुमार रघुवंशी , आर .3779 पंकज मीणा , आर .3778 रामकुमार , आर .3087 प्रवीण , आर .569 लोकेन्द्र , आर .3530 पंकज व आर .3784 शंशाक की प्रमुख भूमिका रही है ।

 

पुलिस द्वारा आम जनता से अपील है की उक्त आशय से किये धोखाधडी कृत्यों से सावधान रहे तथा ठगों के झाँसे में नही आवें |




· खिलौने की दुकान मे पिस्टल लहराकर लूट करने वाले आरोपी, पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा गिरफ्तार ।

 ·        आरोपीगण ज्वेलरी की दुकान मे लूट करने की योजना बनाते हुये, आए पुलिस की गिरफत में।

·        आरोपी आदित्य एवं आनंद के विरूद्ध है पूर्व के कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध।

·        आरोपियो के कब्जे से एक पिस्टलनुमा देशी कट्टा , एक जिन्दा कारतूस , बाँस का डंडा , तथा लोहे की टामी की गई जप्त ।

 

इंदौर-दिनांक 16 जनवरी 2021- शहर मे चोरी/नकबजनी, लूट आधी संपत्ति संबंधी अपराधों की की वारदातो पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ हेतु अति.पुलिस महानिदेशक इंदौर ज़ोन श्री योगेश देशमुख एंव पुलिस महानिरीक्षक/ उप महानरीक्षक इन्दौर ( शहर ) श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) झोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर द्वारा थाना प्रभारी तिलक नगर इन्दौर को प्रभावी कार्यवाही करने हेतू निर्देशित किया गया था ।

 

उक्त निर्देशो के तारतम्य मे दिनांक 15.01.2021 को थाना प्रभारी तिलक नगर को जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि राजगृही कालोनी मे बाबी छाबडा के टूटे हुये आफिस के अंदर बैठकर कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति आपस मे बातचीत कर रहे है कि आज मध्य रात्री मे तिलक नगर मे स्थित सुरभि ज्वेलर्स को लूटना है यदि किसी ने विरोध किया तो उसकी मृत्यु करने से भी पिछे नही हटना है । इस सूचना पर थाना प्रभारी तिलक नगर द्वारा दो टीम का गठन किया गया तथा मौके पर दबिश दी तो आरोपी 01. आदित्य पिता रमेश मुराडिया उम्र 25 साल निवासी ए -39 आई.डी.ए. की मल्टी स्कीम नम्बर 140 इन्दौर 02. आनंद पिता राजू शर्मा उम्र 19 साल निवासी ए -39 आई.डी.ए. की मल्टी स्कीम नम्बर 140 इन्दौर 03. अमन उर्फ काणा पिता सुरेश वर्मा उम्र 30 साल निवासी 480 विनोबा नगर इन्दौर 04. रोहित पिता बजेसिंह ढाबी उम्र 19 साल निवासी मयूर अस्पताल के पिछे गणराज नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया । मौके से एक आरोपी रिन्कू उर्फ विकास लोधी निवासी आई.डी.ए. की मल्टी स्कीम नम्बर 140 इन्दौर का फरार हो गया है । आरोपीयो के कब्जे से एक पिस्टल , एक जिन्दा कारतूस , बाँस का डंडा  तथा लोहे की एक टामी जप्त की गई ।

गिरफ्तार शुदा आरोपी आदित्य एवं अमन काणा तथा रोहित ढाबी से पूछताछ करने पर बताया कि हम तीनो ने दिनांक 13.1.2020 को संविद नगर कनाडिय़ा रोड पर स्थित खिलौने की दुकान मे पिस्टल लहरा कर खिलौना लूटा था । आरोपी आदित्य और आनंद अपराधिक किस्म के शातिर बदमाश हैं जिनके विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में कई प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

 

           उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिलक नगर उप निरीक्षक गुलाबसिंह रावत, उप निरीक्षक मदनसिंह बर्डे , प्रधान आरक्षक 2006 प्रदीप , आरक्षक 2776 अशोक रघुवंशी , आरक्षक 1655 दिलीप तथा आरक्षक 3523 रोहित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

 

आरोपियों की आपराधिक रिकॉर्ड





o पुरानी बाघ (टाइगर) की खाल व 2 कछुओं की तस्करी करनें वाले 3 आरोपी पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार।

 


o   तांत्रिक क्रियाओं मे इस्तेमाल की जाती है बाघ (टाइगर) की खाल व कछुए, आरोपीगण मुह मांगी कीमत में बेचा जाता था।

o   आरोपियों के विरूद्ध वन्य जीवों के संरक्षण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही।

इन्दौर दिनांक 16 जनवरी 2021 - वन्यजीवों की अवैध रूप से तस्करी, क्रय विक्रय करनें वाले आसामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश अति पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी  मिश्र के द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री  एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन - 2 श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के नेतृत्व में पुलिस थाना खजराना थाना प्रभारी श्री दिनेश वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा बाघ (टाइगर) की खाल व 02 कछुए के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार करनें मे सफलता प्राप्त की है।

                दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के वाघेला फार्म हाउस के पास तीन व्यक्ति बाघ (टाइगर) की खाल व कछुए का सौदा करने की फिराक मे घुम रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण 1. प्रकाश पिता बाबूलाल सेन उम्र 35 साल निवासी 04 नीम गली मंहू इन्दौर, 2. सुनील पिता राजेंद्र प्रसाद बसोड उम्र 43 साल निवासी कुलकर्णी का भट्टा सुभाष नगर परदेशीपुरा, 3़. राम पिता जगन्नाथ चैहान उम्र 38 साल निवासी उमरीखेडा तेजाजी नगर इन्दौर को पकडा गया। जिनसे बाघ (टाइगर) की खाल व 2 कछुए विधिवत् जप्त किये गये तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्र 46/2021 धारा 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतगर्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा वन्य विभाग को सूचित किया गया। दौरानें विवेचना प्रकरण मे धारा 46, 09 वन्य प्राणी का शिकारी अधिनियम व धारा 39 प्राणी सरकार की संपत्ति होना का समावेश किया गया।

                अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार बाघ (टाइगर) की खाल व कछुओं का इस्तेमाल तांत्रिक क्रियाओं मे किया जाता है, जिसके लिए मुह मांगी कीमत आरोपियों को मिल जाती थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के इस संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिससें अन्य खुलासा होने की संभावना है।

                उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री दिनेश वर्मा, उनि शिवकुमार मिश्रा, आर 3779 पंकज मीणा, आर 3788 राजकुमार, आर 3087 प्रवीण, आर 569 लोकेंद्र, आर 3530 पंकज व आर 3784 शंशाक की सराहनीय भूमिका रही। श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर के द्वारा पुलिस टीम का 20 हजार रूपयें के नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 83 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 16 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 16 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 83 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


10 गेैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 10 गैर जमानती, 12 गिरफ्तारी एवं 57 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुआं खेलतें हुए मिलें, 11 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 20.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुभाष मार्ग श्रीराम बेंड के सामनें इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 71 सबनीश बाग इन्दौर निवासी मुकेश जरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 21.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोनकर धर्मशाला के पास सुलभ काम्प्लेक्स के पास जबरन कालोनी इंदौर से ताशं पत्ते के द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुऐ मिलें, मिथून, चदंन वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश ं पत्ते  जत्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजमोहल्ला सब्जी मंडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अब्दुल वहीद पिता अब्दुल रसीद, होसीलाल पिता देवीलाल जायसवाल, राजेंद्र पिता लाभमल जैन, मों ईशाक और सुनील पिता समाधान, कल्याणमल पिता मोहनलाल शर्मा, दादाराव पिता पंजाबराव, छृट्टन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 26 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 14.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 755 निरजंनपुर इन्दौर निवासी मुकेश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 22.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदीग्राम खाली मैदान परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गीता चोक बेकरी गली के पास पाटनीपुरा इन्दौर निवासी टिंकु उर्फ मो इस्तियाक शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1500 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 14.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुखलिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, देवश्री कालोनी सुखलिया इन्दौर निवासी राजुबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानो से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, बाडी मोहल्ला इन्दौर निवासी रेखा और नेहरू नगर निवासी मंजुबाई और नयापुरा इन्दौर निवासी मेतबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 15 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी सुलभ काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 30 कच्चा मसानिया हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी दीपक उर्फ काला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 25200 रूपयें कीमत की 7 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुम्हार भट्टी पालदा इन्दौर से अवैध रूप से भांग ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 61 कुम्हार भट्टी पालदा निवासी प्रेमचंद प्रजापति को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध भंाग जप्त की गई।

पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के सामने 163 ग्राम छोटा बांगडदा पाल क्षेत्र और छोटा बांगडदा पाल क्षेत्र  इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 163 ग्राम छोटा बांगडदा पाल क्षेत्र निवासी सुनीता और 161 छोटा बांगडदा पाल क्षेत्र निवासी संदीप जाटवा और अर्जुन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3700 रुपयें कीमत की 37 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 0.15 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नावदा ब्रीज के नीचे धार रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लुनिया मोहल्ला जवाहर टेकरी धार रोड इन्दौर निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हेमलताबाई जाटव और सुनीता जाटवा और इंदिराबाई जाटवा और सोनू जाटवा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 17.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बद्री के मकान के सामनें पिगडंबर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, हरिजन मोहल्ला पिगडंबर निवासी कलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 23.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कोल्ड स्टोर के पास डोंगर गांव इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बेरम थाना मानपुर इन्दौर निवासी अरूण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 900 रूपयें कीमत की 18 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास ग्राम कुडाना नई आबादी इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम कुडाना नई आबादी निवासी शांतिलाल और गब्बर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 6900 रूपयें कीमत की 69 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 15.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फरियादी के घर के सामनें रेल्वे फाटक के पास ग्राम डकाच्या इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रेल्वे फाटक ग्राम डकाच्या इन्दौर निवासी हरि पिता भागिरथ खारोल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सुनील पिता राधेश्याम सोलंकी और बालाराम पिता जेतराम सोलंकी और गंगाराम उर्फ सेंटु पिता ब्रजलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को 20.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कुनगारा से अत्याना रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बछोडा थाना गौतमपुरा निवासी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 10560 रूपयें कीमत की 96 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सगडोद और ग्राम सनावदा रोड बेटमा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम सगडोद निवासी विनोद पिता तेजराम और सनावद रोड बेटमा निवासी दुलेसिंह पिता प्रहलाद पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3300 रूपयें कीमत की 44 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।





अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 कांे 11.40 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगनीदेवी ग्राउंड बिलिंग के पीछे इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, लाल गली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी आकाश उर्फ अक्कु उर्फ मेंढक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 कांे 20.35 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जिंसी चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 26 भिस्ती मोहल्ला सदर बाजार इन्दौर निवासी वाहिद पिता अब्दुल रशीद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 कांे 12.15 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रामानंद नगर पुलिया के पास चदंन नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, एक अपचारी बालक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना तंुकोंगज द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के पास पंचम की फेल और सांई बाबा मंदिर आर एस भंडारी मार्ग इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 44 काजी की चाल निवासी रोहित और मालवा मिल काजी की चाल निवासी समीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।